संदेश

नेपाल के 18 पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने किया आईआईएमसी का दौरा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, नेपाल के 18 पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का दौरा किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच मैत्री बढ़ाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पत्रकार अगर मिलकर काम करें, तो नागरिकों की बेहतर मदद कर पाएंगे। इससे दोनों देशों के पारंपरिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। प्रो. द्विवेदी के अनुसार हिन्दुस्तान और नेपाल के बीच अटूट रिश्ता है और दोनों देशों में एक ही संस्कृति को मानने वाले लोग रहते हैं। कार्यक्रम में आईआईएमसी के डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो. प्रमोद कुमार, अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. संगीता प्रणवेंद्र, डॉ. राकेश उपाध्याय, डाॅ. मीता उज्जैन, डॉ. पवन कौंडल एवं डॉ. प्रतिभा शर्मा भी उपस्थित थीं। आईआईएमसी की अपनी इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जन संचार संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर ...

ओम प्रकाश माथुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BJP को सरोपा भेंट

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स तरविंदर सिंह मारवाह ने ओम प्रकाश माथुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चुनाव समिति एवं संसदीय बोर्ड के सदस्य है उनको उनके निवास स्थान पर गुरु महाराज का सरोपा भेंट करते हुए उनका स्वागत किया और साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं भी दी, ओम प्रकाश माथु ने भी स तरविंदर सिंह मारवाह को भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने पर उनका स्वागत किया,  मारवा ने माथुर से पंजाब, दिल्ली में सिख मसलों पर चर्चा के दौरान सिख समाज को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने के लिए कहा और साथ में ही आगामी हिमाचल, गुजरात एवं दिल्ली चुनाव के लिए चर्चा करते हुए कहा कि आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा का अध्यक्ष होने के नाते ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के सभी पदाधिकारियों एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर मोदी , अमित शाह , जे पी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।  

रोपोसो और शेफ सारांश गोयला ने ‘डेलिशास’ बनाया ; आधुनिक कुकवेयर ब्रांड, जो सभी के लिए कुकिंग को आसान बना देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  रोपोसो ने पिछले साल रोपोसो की पैरेंट कंपनी, ग्लांस और टेलेंट मैनेजमेंट फर्म, कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के बीच एक संयुक्त उपक्रम, ग्लांस कलेक्टिव द्वारा अनेक को-क्रिएटेड ब्रांड लॉन्च किए हैं। इन ब्रांड्स में होम, वैलनेस एवं एथनिक वियर की श्रेणी में एकता कपूर के साथ ‘एक’; बीयूनिक (उर्फ निकुंज लोटिया) के साथ लिमिटेड एडिशन स्ट्रीटवियर ब्रांड ‘क्रा’ और पुरुषों के ग्रूमिंग बाजार में राणा डग्गूबती के साथ ‘डिक्राफ’ शामिल हैं। सेलिब्रिटी शेफ और एंट्रप्रेन्योर सारांश गोयला ने भारत के अग्रणी क्रिएटर-लेड लाईव एंटरटेनमेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म रोपोसो के साथ गठबंधन में मिलकर एक कुकवेयर ब्रांड ‘डेलिशास’ लॉन्च किया है। ट्रेंडी, क्वर्की और उच्च गुणवत्ता की उत्पाद श्रृंखला के साथ ‘डेलिशास’ कुकिंग के प्रति प्यार का जश्न मनाता है। ‘डेलिशास’ लाखों उपभोक्ताओं को रोपोसो पर लाईव और ग्लांस के लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। कुकवेयर के खूबसूरत होने और सेहतमंद खाना पकाने की मांग पिछले कुछ सालों से बढ़ती चली जा रही है। आंशिक रूप से महामारी ने भी लोगों को घर में खाना पकाने की ...

जयपुर रनर्स ने रंग दी दिल्ली जयपुर की दादियाँ आयी टॉप थ्री में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर रनर्स ने इस बार हाल ही में आयोजित दिल्ली हाफ़ मेराथन में सफलता के नए मुक़ाम को छुआ ओर अलग अलग एज केटेगरी में टोप थ्री में शामिल हुए , ख़ासकर फ़ीमेलस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जयपुर रनर्स की फीमेल्स ने अपने उम्दा प्रदर्शन के साथ दिल्ली मैराथन में अपनी छाप छोड़ दी।जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष साधना आर्य 60-64 एज ग्रूप में तीसरे स्थान पर रही , सरला बधुरिया 66-69 एज ग्रूप में दूसरे स्थान पर रही , मीनू लुनिया 40-44 एज ग्रूप में दूसरे स्थान पर रही। जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष साधना आर्या ने बताया की इस बार दिल्ली मेराथन में जयपुर के रनर्स ने अपनी एक छाप छोड़ते हुए टोप विंनेर्स में जगह बनायी महिला धावकों के साथ महेश दिवेदी , दामोदर शर्मा ओर राजेश चोधरी ने भी उमदा प्रदर्शन किया। यह जयपुर व जयपुर के रनर्स के लिए बहुत ख़ुशी की बात है और उनके बीच जश्न का माहौल रहा।

आईएचजीएफ दिल्ली मेला- ऑटम : समापन समारोह में हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांतमनु की उपस्थिति,11 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक हुए पुरस्कृत

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोयडा –  अवार्ड सेरेमनी के दौरान खरीदारों को भी सम्मानित किया गया जिनमें फ्रांस से मिस्टर फैब्रिस कॉटेट, जर्मनी से सुश्री क्रिस्टीन शायर, यूनाइटेड किंगडम से मिस्टर इयान डाइक्स, संयुक्त अरब अमीरात से मिस्टर ओलाकोट नौशाद और मिस्टर हाउसन तरब। 11 उत्पाद श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रदर्शन के लिए अजय शंकर और पीएन सूरी मेमोरियल पुरस्कार दिए गए। आईएचजीएफ दिल्ली मेले के 54 वें संस्करण का समापन समारोह और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ। इस आयोजन में भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास आयुक्त  शांतमनु; हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच के अध्यक्ष राज के मल्होत्रा ;ईपीसीएच के महानिदेशक और आईईएमएल के अध्यक्ष राकेश कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर ईपीसीएच प्रशासन समिति के सदस्य; ईपीसीएच के उपाध्यक्ष दिलीप बैद और आईएचजीएफ दिल्ली मेला-शरद 2022 की स्वागत समिति के अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल और ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा भी उपस्थित रहे। समापन समारोह के साथ ही प्रदर्शकों को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और प्रदर्शन के ल...

निदेशक डीआईपीआर को ‘राजस्थान के प्रचलित लोक नृत्य’ पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा को पूर्व संयुक्त निदेशक पन्नालाल मेघवाल ने ‘राजस्थान के प्रचलित लोक नृत्य’ पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट की। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक ने मेघवाल के प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, वित्तीय सलाहकार सुभाष दानोदिया, संयुक्त निदेशक शिव चंद मीणा, जनसंपर्क अधिकारी आशीष जैन, निजी सचिव रवि पारीक उपस्थित थे।लेखक पन्नालाल मेघवाल की इस पुस्तक में राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जुड़े तेरहताली, घूमर, चरी, कालबेलिया, चकरी, भवाई, जसनाथी, धाकड़, गींदड, वीर तेजाजी, कच्छी घोड़ी, कथौड़ी, भील, गरासिया, गैर, चंग, बम, ढोल एवं शूकर लोकनृत्य सम्मिलित हैं।  मेघवाल की इस पुस्तक में मांड, मांगणियार एवं लांगुरिया गायन, तुर्रा कलंगी, कुचामणि ख्याल एवं गवरी, लोकनाट्य, सहरिया एवं टूंटिया स्वांग, बीकानेर की रम्मतें, राजस्थान की नट परंपरा, कठपुतली नृत्य कला एवं लोक वाद्य यंत्रों का विषद उल्लेख है। पुस्तक में राजस्थान के लोकनृत्यों, लोकनाट्यों, लोकगायन एवं लोकवादन को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से...

गुरुकुल योग संस्थान और मणिपाल हॉस्पिटल के तत्वाधान में "वर्ल्ड स्पाइन डे" मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर के सेंट्रल पार्क में गुरुकुल योग संस्थान और मणिपाल हॉस्पिटल के तत्वाधान में "वर्ल्ड स्पाइन डे" मनाया गया। योग गुरु महेंद्र सिंह राव और प्रेरणा शर्मा ने सबसे पहले सभी डॉक्टर्स और साधकों को योग करवाया।कार्यक्रम मे डॉक्टर श्रवण चौधरी ने स्पाइन की संरचना और उसकी देखभाल के तरीके बताए। डॉ अमित निठारवाल ने स्पाइन की सर्जरी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय बताएं। उन्होंने जेडीए द्वारा चलाए जा रहे योग के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। दोनों ही डॉक्टरों ने साधकों द्वारा पूछे गए स्पाइन रोग से संबंधित सवालों का जवाब दिया।डॉक्टर साक्षी ने स्पाइन रोग से बचने के लिए योग को नियमित करने की सलाह दी। गुरुकुल योग संस्थान के मुख्य संरक्षक राजू मंगोड़ी वाला ने सब को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में अनुराग मोहन,चेतन खांडल, ललित रागनी, एमपी माथुर ,मधु कुमावत अनीता रुंगटा, सुधाकर ग्रोवर, आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल योग संस्थान के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।