एफआईएमटी कालेज ने दिपोत्सव धूमधाम से मनाया
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : दिपावली के उपलक्ष्य में एफआईएमटी कालेज ने दिपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । इस सुअवसर पर दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के जिला अधिकारी-आईएएस हेमंत कुमार बतौर मुख्य अतिथि तथा एसोसिएट प्रोफेसर (डॉ.) दुर्गेश त्रिपाठी-आई.पी.यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत, दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। अपने उद्घाटन सम्बोधन में कालेज के चेयरमैन विजय कुमार नांगलिया भारद्वाज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी कार्यक्रम के दौरान कालेज के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न प्रान्तों के लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की फ़ैशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके तहत प्रो.(डॉ) श्वेता गग्नेजा, डॉ. एस.पी.सिंह, डॉ मनमोहन एवं अधिवक्ता धनराज अंटिल की निर्णायक मंडली ने वंश गहलोत को मिस्टर फ्रेशर ब्याय तथा साधना को मिस फ्रेशर गर्ल आफ दी ईयर टाईटल से सम्मानित किया। इस दिवाली मेले में कालेज के विद्यार्थियों ने कई क्रिएटिव आईटम सहित स्वादिष्ट खाने के स्...