संदेश

एफआईएमटी कालेज ने दिपोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :   दिपावली के उपलक्ष्य में एफआईएमटी कालेज ने दिपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । इस सुअवसर पर दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के जिला अधिकारी-आईएएस हेमंत कुमार बतौर मुख्य अतिथि तथा एसोसिएट प्रोफेसर (डॉ.) दुर्गेश त्रिपाठी-आई.पी.यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत, दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। अपने उद्घाटन सम्बोधन में कालेज के चेयरमैन विजय कुमार नांगलिया भारद्वाज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।  इसी कार्यक्रम के दौरान कालेज के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न प्रान्तों के लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की फ़ैशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके तहत प्रो.(डॉ) श्वेता गग्नेजा, डॉ. एस.पी.सिंह, डॉ मनमोहन एवं अधिवक्ता धनराज अंटिल की निर्णायक मंडली ने वंश गहलोत को मिस्टर फ्रेशर ब्याय तथा साधना को मिस फ्रेशर गर्ल आफ दी ईयर टाईटल से सम्मानित किया। इस दिवाली मेले में कालेज के विद्यार्थियों ने कई क्रिएटिव आईटम सहित स्वादिष्ट खाने के स्...

त्योहारों के मौसम में 85% उपभोक्ताओं की योजना पहले से ज्यादा खर्च करने की है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : भारत के कुछ सबसे बड़े और सबसे जाने-माने ब्रांड को सशक्त बनाने वाले वाणिज्य के लिए आवश्यक इंटरनेट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रदान करने वाली कंपनी, शॉपिफाई ने अपना 2022 फेस्टिव शॉपिंग आउटलुक जारी किया है। शॉपिफाई ने महामारी के बाद के समय में हमेशा बदलने वाले उपभोक्ता व्यवहार और खर्च के पैटर्न की गतिशीलता को समझने के लिए मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के 1,000 भारतीय उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण किया। प्रकाश पर्व दिवाली, भारत में सबसे अधिक मनाये जाने वाले त्‍योहारों में से एक है, जो व्यवसायों को अपनी बिक्री बढ़ाने का सबसे उपयुक्त समय प्रदान करता है। शॉपिफाई के 2022 फेस्टिव शॉपिंग आउटलुक ने उपभोक्ताओं में एक उल्लेखनीय बदलाव की पहचान की है। इसके अनुसार दिवाली से पहले तक की खरीदारी की इच्छा सूची में कैशलेस भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग और फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आवश्यक वस्तुओं पर डील्स सबसे ऊपर है। भारती बालाकृष्णन, कंट्री हेड और डायरेक्टर, शॉपिफाई इंडिया ने कहा, “डिजिटल बदलाव यहाँ है और यह भारतीय उपभोक्ताओं को खरीदारी की अगली पीढ़ी की ओर ले जा रहा है। 2022 की दिवाली के मौके पर देश भर म...

शिक्षार्थियों को मांग के अनुसार योग्यता से लैस करने और आधुनिक नौकरिया दिलाने के लिए पीडब्लू स्किल्स लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ●  पीडब्लू ने इस नए कार्यक्षेत्र के लिए शीर्ष उद्योग विशेषज्ञों को शामिल किया है; इसमें कई अन्य पाठ्यक्रम शामिल होंगे जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग और उत्पाद प्रबंधन ●  इन पाठ्यक्रमों को अत्यधिक किफायती मूल्य बिंदुओं पर पेश किया जाएगा; वर्तमान में, दो कोडिंग पाठ्यक्रम चालू हैं जावा और सी++ मुफ्त में उपलब्ध हैं।● कंपनी ने पीडब्लू स्किल्स के तहत कॉलेजवाला नामक एक मुफ्त यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है, जिसने शुरू होने के पहले 10 दिनों में 2 लाख से अधिक सब्सक्रिप्शन दर्ज किए हैं। नयी दिल्ली : पीजी टेस्ट तैयारी में अपने सफल प्रवेश के बाद, भारत के शीर्ष एड-टेक प्लेटफॉर्म पीडब्लू (फिजिक्सवाला) ने अब लोगों को सही कौशल से लैस करने और उन्हें तैयार करने के लिए अपने अपस्किलिंग वर्टिकल पीडब्लू स्किल्स को लॉन्च किया है। नए जमाने की नौकरियां। इस नए आयाम के तहत दिए जा रहे पाठ्यक्रम शुरू में मुफ्त होंगे। बाद में, अन्य प्लेटफार्मों की तुलना में शिक्षार्थियों के लिए एंड-टू-एंड पेड संस्करण भी अत्यधिक किफायती होंगे। पीडब्लू ने कई उद्योग विशेषज्ञों को आय...

गुरुजी ऐप के साथ अपनों को इस दिवाली दें ‘गिफ्ट ए पूजा’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  गुरुजी की टीम से नए दौर के आध्यात्मिक गुरु चुनिंदा न्यू शॉप स्टोर्स पर मौजूद होंगे और ग्राहकों को आमने-सामने मुफ्त में ज्योतिष संबंधी परामर्श देंगे। इसके अलावा, ग्राहक पहले से ही न्यू शॉप के लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं, जिससे उन्हें ब्रांड की ओर से 200 रुपये का कूपन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे गुरुजी ऐप से ज्योतिष सेशन ले सकें। लॉयल्टी प्रोग्राम यूजर्स को एसएमएस और ई-मेल के जरिए लगभग, 10,000 वाउचर्स तोहफे में दिए जाएंगे। स्टोर्स पर आने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन परामर्श भी मिलेगा। कम से कम 200 रुपये की खरीदारी करने वालों को 500 रुपये का गुरुजी का वाउचर ईनाम दिया जाएगा, हरेक पर क्रमश: 200 रुपये और 500 रुपये के वाउचर। दोनों ही कैटेगरी में द न्यू शॉप ग्राहकों को 2500 रुपये का गुरुजी वाउचर्स दिया जाएगा। भारत की पहली और सबसे बड़ी ओम्‍नीचैनल कन्‍वीनिएंस कॉमर्स कंपनी ने ‘गिफ्ट ए पूजा’ कैम्पेन के लिये ऑनलाइन आध्‍यात्मिक वेलनेस प्‍लेटफॉर्म बना रही तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक गुरुजी के साथ साझेदारी की है। यह पहल ग्राहकों को अपनी आध्यात्मिक ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह वरिष्ठ पत्रकारों को किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के पांच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के तहत अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए सराहनीय कदम है। अपने से बड़ो का सम्मान करने से मनुष्य की आयु बुद्धि, बल और यश में वृद्धि होती है। वह जीवन में बड़े-बड़े कीर्तिमान हासिल करता है। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मानित करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सर्दियों में विंटर फैस्टिवल आयोजित करेंगे। जिसमें पत्रकार अपने बच्चों के साथ शिरकत करेंगे। समारोह में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने पत्रकारों को दीपोत्सव एवं समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये गौरव की बात है कि पत्रकारिता की तीन पीढ़ीयां समारोह में शामिल थी । पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि वरिष्ठ पकत्रारों का सम्मान कर हम स्वयं सम्मानित हुए है। कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने स्थापना दिवस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ...

25वें लोकरंग की सुनहरी छटा से चमक उठी गुलाबी नगरी-11 दिवसीय महोत्सव का समापन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर -25वें लोकरंग महोत्सव की भव्यता ने प्रदेशवासियों को भाव विभोर कर दिया। एक ही मंच पर विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने ऐसी छटा बिखेरी की हर कोई देखता रह गया। सिम्फनी में अलग-अलग 25 वाद्य यंत्रों की धुन जब एक साथ मध्यवर्ती में गूंजी तो श्रोता मंत्र-मुग्ध हो गए। इसी धुन के साथ कदम ताल मिलाते हुए युवतियों ने हाथ में दीप लेकर दीपमाला बनायी तो लोक कला के रजत महोत्सव की चमक ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी। कार्यक्रम में डाॅ. बी. डी कल्ला मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, गायत्री राठौड, प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर डाॅ. बी. डी कल्ला ने कहा कि उम्दा प्रस्तुति देने के लिए मैं सभी कलाकारों को धन्यवाद देता हूॅं, लोकरंग के मंच पर अनेकता में एकता का उदाहरण देखने को मिला है। हम पर्यटन को अपनी कला व संस्कृति के जरिए और बढ़ावा देंगे। मैं सभी कलाकारों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूॅं। इस दौरान हरि प्रसाद शर्मा, चेयरमैन, राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड, पंकज ओझा, संयुक्त शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग,...

रिलायंस की 50 हजार करोड़ के मिठाई बाजार पर नजर : इस दिवाली छोटे हलवाईयों की हो रही बंपर सेल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :  अजमेर के चव्वनीलाल हलवाई की कहानी भी देश के मशहूर लेकिन सीमित बाजार में काम करने वाले हजारों हलावाईयों जैसी ही थी। दुकान के बाहर सुबह से ही खरीददारों की लाइन लग जाती है। आमदनी भी ठीक-ठाक होती है परंतु एक दुकान से आखिर कितने ग्राहकों की भूख मिटाई जा सकती है। चव्वनीलाल सरीखे हलवाईयों की मिठाई और नमकीन की शेल्फ लाइफ बढ़े और ग्राहकों को एकदम ताजा मिठाईयां मिले इसके लिए रिलायंस रिटेल पारंपरिक हलवाईयों के साथ मिलकर काम कर रहा है।  रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर देश के 50 से भी अधिक प्रसिद्ध हलवाईयों की मिठाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं। भारतीय परांपरिक पैक्ड मिठाई बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपये का है और अगले कुछ वर्षों में इसके 13 हजार करोड़ रु हो जाने का अनुमान है। जबकि अंसगठित मिठाई बाजार करीब 50 हजार करोड़ का माना जाता है। इस हिसाब से संगठित मिठाई बाजार में कमाई का बहुत बड़ा मौका है, जिसे रिलायंस चूकना नही चाहता। पारंपरिक हलवाईयों की दुकानों पर भीड़ तो बहुत लगती थी पर देश के मिठाई बाजार तक उनकी पहुंच नही थी। ऊपर से नकली मावा और शुद्धता से जुड़ी नेगेटिव...