संदेश

ऑस्कर विजेता फिल्म मेकर्स करेंगे जिफ इंडियन पैनोरमा के फिल्मों का अवार्ड के लिए चयन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’के दौरान पहली बार दिखाई जाने वाली इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ विभिन्न भाषाई फिल्मों के लिए अवार्डों का निर्धारण इस बार कई बार के ऑस्कर विजेता फिल्म मेकर्स और उनके साथ टेक्नीकल एक्सपर्ट करेंगे, इनके साथ भारत से जाने-माने फिल्म स्क्रिप्ट राईटर और फिल्म डायरेक्टर/सिनेमाटोग्राफर को जूरी में रखा गया है। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि ये पहला मौका है जब जिफ में कोरोना के दौरान और उसके बाद देश में बनी जिफ इंडियन पैनोरमा की 12 फिल्मों का अलग से चयन किया गया है। ये पांच जाने-माने फिल्म मेकर्स तय करेंगे 12 फिल्मों के अवार्ड इन बारह फिल्मों की ज्यूरी में हॉलीवुड के जाने माने विजुअल इफेक्ट्स जिम रेगिल शामिल हैं जिन्हें उनकी फिल्म दी लॉर्ड ऑफ दी रिंग्स ट्रिलॉजी में बेस्ट वीजुअल इफेक्ट्स के लिए तीन ऑस्कर और तीन बॉफ्टा अवार्ड मिल चुका है। दूसरे सदस्य हॉलीवुड के ही स्टीफन केस्टोर हैं। स्टीफन जिम रेगिल की ऑस्कर और बेफ्टा अवार्ड विनिंग फिल्म की वीजुअल इफेक्ट टीम के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं। इसी प्रकार फ्रांस...

Jaipur Nirbhaya Squad 1500 छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की कई तकनीक सीखीं { ...

चित्र

AJIO Business पर बिकेगा स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एक्सलेरेट’, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या होंगे ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस रिटेल के नए B2B न्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AJIO Business पर एथलेटिक ब्रांड- ‘एक्सलेरेट’ को लॉन्च किया गया है। भारत में अब कोई भी रिटेलर, जिसमें छोटे-बड़े स्पोर्ट्स स्टोर और फैशन रिटेल आउटलेट शामिल हैं, AJIO Business पर रजिस्ट्रेशन करके एक्सलेरेट उत्पादों का ऑर्डर दे सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है। कंपनी का फोकस युवाओं को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्सवियर किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने पर है। एक्सलेरेट के प्रोडक्ट की शुरुआत 699 रु से हो जाती है। एक्सलेरेट द्वारा दी जाने वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटीज में स्पोर्ट शूज़, एथलेटिक और लाइफस्टाइल फ़ुटवियर, ट्रैक पैंट्स, टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स जैसे परिधान शामिल हैं। एक्सलेरेट ब्रांड के स्पोर्टिंग मर्चेंडाइज और फुटवियर में कंम्फर्ट के साथ हाई परफॉर्मेंस भी मिलेगा। एक्सलेरेट लॉन्च पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट और सीईओ - फैशन और लाइफस्टाइल अखिलेश प्रसाद ने कहा, "एक्सलेरेट के बेहतर और किफायती उत्पादों में भारतीय ग्राहकों को खुश करने की ताकत है। ब्रांड के एंबेसडर हार्द...

आज ही के दिन भागवान श्री कृष्ण ने गौ चराने की शुरुआत की थी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में गौ-पूजन और अन्नकूट प्रसादी की व्यवस्था की गयी। इसके साथ ही यहाँ पर गोबर से गिरिराज जी की बहुत ही सुंदर झांकी भी बनाई जिसे बाल गोपाल ने अपनी अंगुली से गोवर्धन पर्वत को उठा रखा था इस झांकी में गोवर्धन परिक्रमा में आने वाले सभी मुख्य स्थलों को दर्शाया गया ।रघुपति दास ने बताया की यह कार्यक्रम हमने विशेष रूप से पुनर्वास केंद्र में कार्य कर रहे गोपालको को समर्पित किया है, क्यूँकि इन्हीं गौपलको के सहयोग से इतने बड़े केंद्र का संचालन हो पाता है, इस केंद्र के संचालन की मुख्य कड़ी ये गौपलक ही है । आज ही के दिन भागवान श्री कृष्ण ने गौ चराने की शुरुआत की थी। पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान श्रीकृष्ण की आयु मात्र छ: वर्ष की हुई तो उन्होने माता यशोदा से कहा, “मैया! अब मैं बड़ा हो गया हूँ। अब मैं भी गायों को चराने के लिये वन जाऊंगा।“ माता यशोदा ने नन्द बाबा को श्री कृष्ण के हठ के विषय में बताया तो वो गौ-चारण का शुभ मुहूर्त जानने के लिये ऋषि शांडिल्य के पास गयें। ऋषि शांडिल्य जब गौ-चारण का शुभ मुहूर्त निकालने लगे तो, वो...

कानोड़ि़या कॉलेज की 1500 छात्राओं ने सीखें आत्मरक्षा के गुर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कानोड़ि़या पीजी महिला महाविद्यालय में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीणा ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता मीणा ने बैज प्रदान किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और छात्रसंघ की ओर से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित एक महीने के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 1500 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्भया स्क्वॉड टीम के सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, इनके सहयोग से सुनीता मीणा ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की कई तकनीक कर के सिखाई। छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के साथ छात्राओं के सर्वांगीण विकास और आत्मरक्षा के लिए इस निःशुल्क प्रशिक्षण की जो पहल की गई उसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका डॉ. आंचल पुरी और छात्रा मुस्कान गुर्जर ने किया।

08 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 8 दिनों के “श्री जगन्नाथ यात्रा टूर”

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को, श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए चलाया जा रहा है। इस विशेष यात्रा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उड़ीसा राज्यों के प्रसिद्ध धार्मिक और विरासत स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार पूर्णतः वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन 08 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी व 8 दिनों की यात्रा में देश के चारों धाम में से एक, श्री जगन्नाथ पुरी का दर्शन कराएगी। इसके अतिरिक्त वाराणसी, बैद्यनाथ धाम और गया का दर्शन भी यात्रा में शामिल होगा। इस ट्रेन पर सवार होने के लिए गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेल्वे स्टेशनों पर हाल्ट की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन यात्रा के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी जहां काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर एवं कोरिडॉर तथा गंगा घाट पर आरती का दर्शन किया जा सकेगा। वाराणसी से चलकर यह ट्रेन बैजनाथ धाम पहुंचेगी जहां ज्योतिर्लिंग मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन का अगला पड़ाव ज...

' स्टैच्यू आफ यूनिटी ' राष्ट्र अस्मिता का प्रतीक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -   सीएसयू के कुलसचिव प्रो रणजित कुमार बर्मन ने रियासतों को विलय करने में लौह पुरुष के अविस्मरणीय योगदानों की चर्चा करते कहा कि आज अपना देश जिस स्वाभिमान तथा आत्मविश्वास से विश्व के समक्ष डटा है ।उसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल की भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वरखेड़ी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रतिज्ञा - समारोह में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को संबोधित करते कहा कि यह दिवस अस्मिता का प्रतीक है और बहुत ही प्रेरणास्पद भी । इस संदर्भ में उन्होंने गुजरात के स्टेच्यू आफ यूनिटी की भी चर्चा की । हमें लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल से निर्भीक, पक्षपातहीन ,निर्लोभ मानसिकता से कर्तव्य पालन की सीख लेनी चाहिए । कुलपति ने यह भी कहा कि हमारा राष्ट्र अत्यन्त प्राचीन काल से हीउत्कृष्ट नागरिकता से संबंलित तथा प्रजातांत्रिक राष्ट्र रहा है जो एक उच्च कोटि के आचरण ,ज्ञान परंपरा तथा अटूट धार्मिक विश्वास के कारण सदा से अखंड बना रहा है ।...