उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की उत्तर कोलकाता में 84वीं शाखा खुली
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता - देशभर में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए देश के लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाने वाली उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने कोलकाता में एक नई शाखा की शुरुआत की गई। यह शाखा पश्चिम बंगाल की 84वीं शाखा होगी, जिसका शुभारंभ उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास किया गया है। बैंक के अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि राज्य में मौजूदा 9.41 लाख ग्राहकों को जोड़ने में यह शाखा अहम योगदान करेगी। नई शाखा खोलने का उद्देश्य देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में रहनेवाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़कर उनतक अपनी बेहतर सेवाएं पहुंचाना है। उज्जीवन एसएफबी की योजना देश भर के ग्राहकों को सर्वोत्तम श्रेणी के बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।उज्जीवन एसएफबी ग्राहकों को उनके द्वारा बैंक में खोले गए बचतउज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास 84 वें शाखा का हुआ शुभारंभ देशभर में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए देश के लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनानेवाली उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने कोलकाता में एक नई ...