संदेश

मीडिया का भारतीयकरण जरूरी : प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रायपुर ।  छत्तीसगढ़ की राजधानी के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार राजेश बादल, राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गौतम चौरडिया, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, धार्मिक सेवा प्रभाग, प्रयागराज की अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी, वरिष्ठ पत्रकार शिव दुबे, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली भी उपस्थित रहे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा रायपुर में आयोजित मीडिया परिसंवाद को संबोधित करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा कि आज की पत्रकारिता पश्चिमी मानकों पर टिकी है। हम अपनी परंपरा को भूल बैठे हैं। हमारी परंपरा लोकमंगल की है, इसलिए हमारी पत्रकारिता भी लोकमंगल के लिए है। अब हमें मीडिया का भारतीयकरण करना होगा। मीडिया को भारतीय परंपरा के अनुरूप और समाज को आध्यात्मिक आधार पर आगे बढ़ाना होगा। 'समाधान परक पत्रकारिता द्वारा समृद्ध भारत' विषय प

विकलांगता अब अभिशाप नहीं : आर डे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : देश में 21 तरह की विकलांगता को सरकार ने  मान्यता  दे रखी है। जिसमे उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का लाभ मिलता हैं। वहीं,जिनका किसी तरह शारीरिक भाग, पोलियो या अन्य कारणो से हाथ और पैर बेकार,और खराब हो जाते हैं, उनको पूरी तरह सहायता उपलब्ध की जाती है,जिसमे समाज कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पर्सन विथ फिजिकल डिसएबिलिटी,में ऐसे लोगो को कृत्रिम हाथ वा पैर बनाकर दिए जाते हैं, वहीं यहां हर वर्ष सैकड़ों छात्र शिक्षा भी ले रहे हैं। 5 नवंबर को विश्व ऑर्थोटिक्स एंड प्रोस्थेटिक्स दिवस पहली बार ,जिसे "इलेबलिंग एंड एंपावरिंग" के रूप में मनाया गया।जिसे पंडित दिनदयाल उपाध्याय नेशनल इंस्टीट्यूट,सफदरजंग हॉस्पिटल,स्पेनियल इंजुरी सेंटर वसंत कुंज के सैकड़ों डॉक्टर,नर्स,छात्रों,और सामाजिक संस्थाओं ने कनाट प्लेस से कार्यालय आईटीओ तक पैदल मार्च, हाथो में बैनर पोस्टर लेकर निकाला और लोगो को जागरूक किया । मुख्य अथिति उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी रामानुज डे,ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों क

जेकेके के शिल्पग्राम में शुरु हुआ हुनरमंदों का महाकुम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /कला के विविध रूपों और शैलियों को एक मंच पर साकार करने के लिए 5 नवम्बर को पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में, 09 नवम्बर तक चलेगा। कला को जीवंत बनाए रखने की दिशा में राजस्थान सहित देश के अनेक प्रांतों के कलाकार यहां अपना हुनर दिखाने लिए मौजूद हैं। दृश्यकला की यथार्थवादी, समकालीन और आधुनिक चित्रकला/मूर्तिकलाओं के नामी वरिष्ठ और युवा कलाकारों की कलाओं के एक से बढ़कर एक नमूनों के साथ टेक्सटाईल, फोटोग्राफी, पेपेरमैशी, ज्यूलरी, मैटल क्राफ्ट, आर्किटैक्चर, वुड क्राफ्ट और इंस्टालेशन कलाएं, कलाप्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। महोत्सव के मुख्य समन्वयक राकेश गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी ये समारोह राजस्थान विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट डिपार्टमेंट और जयपुर में बरसों से कार्य कर रही प्रतिभा एज्यूकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जयपुर कला महोत्सव का, यह छठा संस्करण है। कला महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. राजीव जैन ने किया। प्रो. चिन्मय

कॉलेज टॉपर अंजली माल्या को मिला ’’एम. एन. मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड’’

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के बैच-19 की टॉपर सुश्री अंजली माल्या को ’’एम. एन. मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड 2022’’ से नवाजा गया।यह अवार्ड आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर सीतापुरा में आयोजित एक अवार्ड समारोह मे मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार) प्रोफ़ेसर जे.पी. यादव, कॉलेज निदेशक आर्किटेक्ट किरण महाजनी, डीन एन.एस. राठौड़, आईआईए के चेयरमेन आर्किटेक्ट तुषार सोगानी, आईआईआईडी. के चेयरमेन शीतल अग्रवाल ने दिया । यह अवार्ड कॉलेज प्रशासन द्वारा पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुश्री अंजली माल्या को प्रदान किया गया है।इस अवसर पर बैच-15 के बाद के सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। सुश्री अंजली माल्या एवन आर्किटेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक व समाज सेवी आर्किटेक्ट डॉ, दौलत राम माल्या की सुपुत्री है।

जयपुर चौपाटी की पहली वर्षगांठ : लाइव म्यूजिक बैंड एवं लजीज फूड का लोगों ने लिया आनंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  दोनों ही चौपाटियों में म्यूजिकल बैंड द्वारा विशेष थीम पर गीत-संगीत से जुडे शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। आवासन मंडल आयुक्त  पवन अरोड़ा ने बताया कि बीते एक साल का जयपुर चौपाटी का सफर बहुत शानदार रहा है। जयपुरवासियों के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के दिल में भी इन चौपाटियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। एक साल में मानसरोवर की जयपुर चौपाटी में करीब 8.66 लाख तथा प्रतापनगर स्थित जयपुर चौपाटी में 8.22 लाख लोग यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद उठा चुके हैं। स्थापना दिवस पर भी दोनों चौपाटियों में 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे।  राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्रतापनगर एवं मानसरोवर में विकसित जयपुर चौपाटी की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर आज दुकानदारों द्वारा फूड आइटम्स पर दी गई 20 प्रतिषत की विषेष छूट का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। दोनों ही चौपाटी के दुकानदारों ने रंग-बिरंगी लाइटिंग, बैलून तथा फलावर डेकोरेषन कर इसे आकर्षक तरीके से सजाया। प्रताप नगर चौपाटी के दुकानदारांे द्वारा फ्लॉवर एवं लाइटिंग डेकोरेशन, एंट्रेंस तथा मध्य में बैलून्स की विशेष सजावट, रेडिक्स स्कूल के बच्चों तथा लाइव

यूईएम, जयपुर ने प्रतिष्ठित डॉक्टरों को “जीवन रक्षक अवार्ड 2022” से किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, युनिवर्सिटी ऑफ इंजीन्यरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर द्वारा जेएलएन मार्ग स्थित रास क्लब में जयपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को महामारी के दौरान और बाद में समाज के लिए उनकी सेवाओं के लिए को सम्मानित करने के लिए जीवन रक्षक अवार्ड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जयपुर के 100 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टरों को जीवन रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक ईटरनल हॉस्पिटल, शैलबी हॉस्पिटल एवं आकृति लैब्स रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति  रामलाल शर्मा, विधायक, चोमू, के साथ यूईएम जयपुर के चांसलर, (डॉ.) सत्यजीत चक्रवर्ती, कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार,यूईएम प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, डीन, यूईएम, प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध मुखर्जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि कोविड महामारी भावनाओं और धारणाओं से भरी हुई थी कि हम में से प्रत्येक पहले से ही संक्रमित हो सकता है या हमारे परिवार के सदस्यों को संक्रमित कर सकता है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जब हर कोई डर गया था और अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा था, हमारे डॉक्टर और मेडिकल टीम अपनी सर्व

7 से 9 नवंबर तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 : भारत भी लेगा हिस्सा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - भारत जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए भी तैयारी कर रहा है, जो 01 दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाला है। भारत की अध्यक्षता में, देश के 55 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी की जाएगी। जी-20 प्रेसीडेंसी भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारत की पर्यटन प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करने और वैश्विक स्तर पर भारत की पर्यटन सफलता की गाथाओं को साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।  भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 7 से 9 नवंबर 2022 तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2022 में सहभागिता करेगा जो कि सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनियों में से एक है। इस वर्ष की प्रदर्शनी की थीम 'द फ्यूचर ऑफ ट्रैवल स्टार्ट नाउ' है। लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद देश के पर्यटन क्षेत्र को विदेशी पर्यटकों के लिए फिर से खोलने के साथ, इस वर्ष भारत की भागीदारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। भारत पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए डब्ल्यूटीएम 2022 में हिस्सा ले रहा है। वर्ष 2019 के दौरान, भारत की जीडीपी में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र का योगदान कुल अर्थव