राजस्थान कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष घोषित
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने ओबीसी विभाग की स्टेट कोर्डिनेटर्स, स्टेटे ज्वाईन्ट कोर्डिनेटर्स, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 स्टेट कोर्डिनेटर्स, 15 स्टेट ज्वाईनट कोर्डिनेटर्स, 5 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 5 सचिव, 18 जिलाध्यक्ष तथा 10 जिला कोर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर विभाग की एक बैठक आयोजित कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिये गये। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, सचिव जसवंत गुर्जर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सैन ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत कर बधाई दी। यादव ने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश के प्रत्येक सम्भाग पर ओबीसी विभाग के सम्भागीय सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। उ...