संदेश

MCD Election 2022 : दिल्ली को कूड़ा मुक्त करना है : AAP नेता तिलोत्तमा च...

चित्र

दिल के कोने में' का विमोचन : नारी मन की भावनाओं और संवेदनाओं की सुंदर अभिव्यक्ति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - कुसुम चौहान गढ़वाली और कुमाऊनी फिल्मों की प्रसिद्द अभिनेत्री और रंगमच की एक प्रुमख कलाकार हैं। उनके द्वारा हिंदी, पंजाबी एवं भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया गया है। भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कवियित्री कुसुम चौहान की काव्यकृति 'दिल के कोने में' का विमोचन नई दिल्ली के हिमालय भवन में किया। इस अवसर पर डॉ. निशंक ने कहा कि कुसुम चौहान ने अपनी पुस्तक में नारी के मन की भावनाओं और संवेदनाओं को बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति दी है। छोटी-छोटी किन्तु सारगर्भित क्षणिकाओं के माध्यम से कवियित्री कुसुम चौहान ने दिल के कोने में सुप्त पड़ी भावनाओं को उजागर करके एक बेहतरीन काव्य संग्रह की रचना की है। प्रसिद्द साहित्यकार एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय मुंबई के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर करुणा शंकर उपाध्याय ने कहा कि कुसुम चौहान की यह पुस्तक घर, परिवार और समाज में स्त्री के संघर्ष को इंगित करती है। साहित्यकार और केन्द्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम के हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि कुसुम चौहान की इस पहली काव्य कृति का हि...

शिक्षित व्यक्ति कोई एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करे तो देश- समाज साक्षर हो जाता है

चित्र
० ओम पीयूष ०  नयी दिल्ली : हर वन टीच वन यह एक अफ्रीकी - अमेरिकी कहावत है। इससे कोई भी समाज- देश साक्षर हो जाता है। कहने का तात्पर्य यह कि हर शिक्षित व्यक्ति कोई एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करे तो अतिशीघ्र देश- समाज साक्षर हो जाता है। इसी मूल मंत्र को अपना आदर्श मानकर लोक सारंग फाउंडेशन की निदेशक रश्मि शर्मा ने एम ए, बी एड की डिग्री हासिल करने के बाद मनसा वाचा कर्मणा इस आदर्श वाक्य को अमल में लाने का संकल्प लिया और वह इस निराले कर्म पथ पर आगे बढ़ चलीं। मानव कल्याण के इस पुनीत काम में वह निरंतर अपने कदम आगे बढ़ा रहीं हैं। मिसालें एक नहीं अनेक हैं, जिनसे वह अपनी सक्रिय भागीदारी वक़्त के पन्नों पर अंकित करने का अहसास सहज ही करा देती है बाल दिवस पर राजा पुरी में झुग्गी में रहने वाले मासुम बच्चो को उपहार दे कर बाल दिवस मनाया | आज भी हमारे आस पास ऐसे अनगीनत बच्चे हैं जो स्कूल नही जा रहे | आज के बच्चे कल का भविष्य होंगे,बच्चे एक राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि आज भी देश में हजारों लाखों बच्चे बाल मजदूरी में लिप्त हैं। उन्हें उनका शिक्षा का अधिकार नहीं म...

जियो पूरे पश्चिम बंगाल में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकत्ता, प. बंगाल सरकार के आईटी विभाग और केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने कोलकत्ता में एक वर्कशॉप आयोजिय की। एकदिवसीय वर्कशॉप में रिलायंस जियो ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्मार्ट ऑफिस जैसे क्षेत्रों से जुड़े कई नए 5जी स्मार्ट सॉल्युशन्स को प्रदर्शित किया। बताते चले कि जियो अकेली कंपनी है जिसने कोलकत्ता में 5जी नेटवर्क मुहैया कराया है।  रिलायंस जियो ने यहां एक 5जी एक्सपीरियंस सेंटर बनाया है। जहां ट्रू5जी से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। राज्य के सरकारी अधिकारी 5जी के नए उपयोगों को देख सकें और उनकों जमीन पर उतारने की योजना तैयार कर सकें इसलिए इस वर्कशॉफ को काफी महत्व दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि दिसंबर अंत तक पूरे कोलकत्ता में 5जी नेटवर्क के सिगनल मिलने लगेंगे। जियो पूरे पश्चिम बंगाल में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है। रिलायंस जियो पश्चिमी बंगाल के सिलिगुड़ी शहर में 5जी लॉन्च की तैयारी कर रहा है। राज्य में कोलकत्ता के बाद सिलिगुड़ी जियो के ट्रू5जी नेटवर्क से जुड़ने वाला दूसरा शहर होगा।  कोलकत्ता में जियो के वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों क...

लघुकथा के क्षेत्र में संभावनाएं अनंत-सुभाष चन्दर

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली - हिन्दी भवन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी साहित्य की महनीय विधा लघुकथा के लिए ’लघुकथा मन्थन’ आयोजित किया गया। इंटिग्रेल प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रायोजित अनूठे समारोह लघुकथा मन्थन का आयोजन अनेक सुधि साहित्यकारों, पत्रकारों और कलाकर्मियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात साहित्यकार सुभाष चंदर ने की, विशिष्ट अतिथि बलराम अग्रवाल वरिष्ठ लघुकथाकार, सुभाष नीरव वरिष्ठ लघुकथाकार, अतुल प्रभाकर वरिष्ठ लघुकथाकार, संदीप तोमर सुप्रसिद्ध लघुकथाकार, आलोक त्यागी निदेशक इंटीग्रल प्रोजेक्ट्स व डी के शर्मा निदेशक इंटीग्रल प्रोजेक्ट्स रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना सरस्वती पुत्री शीतल मारवाह ने बहुत ही सुंदर रूप व मधुर स्वर में प्रस्तुत की। संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा ने स्वागत उद्बोधन, संस्थान परिचय व उद्देश्य के साथ–साथ लघुकथा मंथन है क्या, इस मंथन के आयोजन की आवश्यकता क्यों है, इस पर प्रकाश डाला।   आयोजन में संस्मय प्रकाशन की विवरणिका का विमोचन अतिथियों के करकमलों से स...

Congress नेता "अमर तिवारी " महावीर एंक्लेव वार्ड नंबर 105 ~Delhi MCD Ele...

चित्र

Delhi MCD Election नेता नरेंद्र उर्फ टीटू ने आम आदमी पार्टी को वोट देने ...

चित्र