टाटा हिताची की दमदार और भरोसेमंद माइनिंग मशीनों की प्रदर्शनी
० संवाददाता द्वारा ० टाटा हिताची भारत की सर्वप्रमुख निर्माण मशीनरी कंपनियों में एक और सबसे बड़ी उत्खनन उपकरण कंपनी है। यह टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी (एचसीएम) का संयुक्त उद्यम है। एचसीएम से यह साझेदारी 1984 से है और आज यह भारत का सबसे लंबी अवधि का संयुक्त उद्यम है। कंपनी के उत्पादन केंद्र धारवाड़ और खड़गपुर में हैं और पूरे देश में 250 से अधिक ग्राहक सेवा संपर्क केंद्र हैं। 1961 में टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को) के निर्माण उपकरण प्रभाग के रूप में कंपनी का गठन किया गया। आज कंपनी के पोर्टफोलियो में मिनी एक्सकेवेटर, कंस्ट्रक्शन एक्सकेवेटर, माइनिंग एक्सकेवेटर, बैकहो लोडर, व्हील लोडर और डंप ट्रक के अलावा अटैचमेंट, पार्ट्स की बड़ी रेंज़ और एक्सपर्ट सर्विस सॉल्यूशन हैं। कोलकाता : टाटा हिताची ने जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी के सहयोग से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पेश करते हुए भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाई है। कंपनी आईएमएमई 2022 में भाग ले रही है और हिताची के दमदार माइनिंग एक्सकेवेटर मॉडल ZX 870H-5G और नई पेशकश स्वदेशी व...