संदेश

टाटा हिताची की दमदार और भरोसेमंद माइनिंग मशीनों की प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  टाटा हिताची भारत की सर्वप्रमुख निर्माण मशीनरी कंपनियों में एक और सबसे बड़ी उत्खनन उपकरण कंपनी है। यह टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी (एचसीएम) का संयुक्त उद्यम है। एचसीएम से यह साझेदारी 1984 से है और आज यह भारत का सबसे लंबी अवधि का संयुक्त उद्यम है। कंपनी के उत्पादन केंद्र धारवाड़ और खड़गपुर में हैं और पूरे देश में 250 से अधिक ग्राहक सेवा संपर्क केंद्र हैं। 1961 में टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को) के निर्माण उपकरण प्रभाग के रूप में कंपनी का गठन किया गया। आज कंपनी के पोर्टफोलियो में मिनी एक्सकेवेटर, कंस्ट्रक्शन एक्सकेवेटर, माइनिंग एक्सकेवेटर, बैकहो लोडर, व्हील लोडर और डंप ट्रक के अलावा अटैचमेंट, पार्ट्स की बड़ी रेंज़ और एक्सपर्ट सर्विस सॉल्यूशन हैं। कोलकाता : टाटा हिताची ने जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी के सहयोग से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पेश करते हुए भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाई है। कंपनी आईएमएमई 2022 में भाग ले रही है और हिताची के दमदार माइनिंग एक्सकेवेटर मॉडल ZX 870H-5G और नई पेशकश स्वदेशी व...

राजस्थान सरकार की निर्यातकों को सौगात : फोर्टी ने किया स्‍वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / राज्‍य सरकार ने प्रदेश के निर्यातकों को प्रोत्‍साहित करने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने वाली निर्यातक इकाइयों को सरकर की ओर से मिलने वाली सब्‍सिडी को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है, पहले यह छूट 31 मार्च 2022 तक थी। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अनुशंसा पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना को संशोधित कर आगे बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने वाली निर्यातक इकाइयों को 9 वर्ग मीटर तक ग्राउंड रेंट ( स्‍टॉल या बूथ ) के शुल्‍क का 50 प्रतिशत या 1 लाख रुपये तक का पुनर्भरण सरकार करेगी।  वित्‍तीय वर्ष में एक निर्यातक इकाई अधिकतम 2 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनियों में योजना का लाभ ले सकती है। इस योजना की नोडल एजेंसी राजस्‍थान एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल होगी। काउंसिल के अध्‍यक्ष राजीव अरोड़ा का कहना है कि सरकार की इस योजना से प्रदेश के निर्यातकों को अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर प्रोत्‍साहन मिलेगा। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का आभार जताया है। उन्‍होंने ...

20 नवंबर को लाखों लोग के गैजेट्स एक घंटे के लिए बंद होने की उम्मीद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत का अग्रणी पेरेंटिंग प्लेटफॉर्म पेरेंटसर्किल विश्व बाल दिवस के अवसर पर 20 नवंबर को शाम के7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक गैजेटफ्री ऑवर का चौथा संस्करण लॉन्च करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ गुणवत्ता पूर्ण समय बिताने के लिए अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बंद रखेंगे। 2019 में पेरेंटसर्किल द्वारा शुरू किया गया, गैजेटफ्रीऑवर अभियान को शानदार सफलता मिली है, जिसमें लाखों लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बंद कर दिया और मोबाइल फोन या टेलीविजन के बिना अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ घंटे या उससे भी अधिक समय बिता रहे हैं। इस अभियान का पहला एडिशन 14 नवंबर, 2019 को बाल दिवस पर लॉन्च किया गया था। इस वर्ष विश्व बाल दिवस के अवसर पर 20 नवंबर को गैजेटफ्रीआवर बनाने का आयोजन किया जा रहा है। पेरेंटसर्किल ने 20 नवंबर (विश्व बाल दिवस), 2022 को शाम के 7:30 से 8:30 बजे के बीच गैजेटफ्रीऑवर जैसे सामाजिक पहल में भाग लेकर सभी लोगों को अपने परिवारों के साथ समय बिताने का आग्रह किया हैइस एक घंटे में, परिवार अपने गैजेट्स को डिस्कनेक्ट कर अपने बच्चों के स...

एरोसिटी और तुगलकाबाद के बीच 23.622 किमी की सिल्वर लाइन के लिए 312 मिलियन यूरो का ऑर्डर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  - स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी में वैश्विक स्तर पर अग्रणी एल्सटॉम को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो चरण के चौथे चरण के विस्तार के लिए 312 मानक गेज मेट्रो कारों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण, कमीशन का काम दिया है। यह €312 मिलियन यूरो मूल्य का ऑर्डर है और इसमें शामिल हैं।  मुकुंदपुर - मौजपुर गलियारे पर लाइन 7 के विस्तार (पिंक लाइन 12.558 किमी) और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम गलियारे पर लाइन 8 के विस्तार (मैजेंटा लाइन 28.92 किमी) के लिए 234 मानक गेज मेट्रो कारों का डिजाइन और निर्माण एरोसिटी और तुगलकाबाद के बीच 23.622 किमी की सिल्वर लाइन के लिए 78 मानक गेज मेट्रो कारों का डिजाइन और निर्माण, इन 78 कारों का 15 साल का रख-रखाव भी ठेके में शामिल है। एल्सटॉम इस ऑर्डर के लिए अपनी श्रेणी में अग्रणी मेट्रोपोलिस ट्रेनसेट की आपूर्ति करेगा। मेट्रोपोलिस ट्रेनें एक अद्वितीय डिजाइन, कंफीगुरेशन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती हैं और सिद्ध व विश्वसनीय घटकों तथा नवाचारों के सही संयोजन के कारण उच्चतम प्रदर्शन सुनिश्चित करती हैं।...
चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - समय आ गया है कि दुनिया को दर्शनों में उन समन्वित मूल्यों पर गहन शोध किया जाया जाना चाहिए जिससे विश्व शान्ति तथा मानव सभ्यता अपितु प्राणि मात्र के साथ साथ साथ पर्यावरण संतुलन का मुद्दा भी दर्शनशास्त्र के अध्ययन अध्यापन का अनिवार्य अंग बने क्योंकि दर्शन शास्त्र सभी प्राणियों के समस्याओं के आध्यात्मिक तथा दार्शनिक समाधानों को खोजने का भरसक प्रयास करता है और आज विश्व सभ्यता तथा संस्कृति के लिए पर्यावरण संतुलन एक ज्वलंत समस्या बन गया है और इस वर्ष इस दिवस का थीम भी है - ' द ह्यूमन आऔफ़ द फ्यूचर ' केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने ' विश्व दर्शन दिवस ' पर कहा कि यूनेस्को ने सन् 2002 से इस दिवस को मनाने की उद्घोषणा की थी  जिस दिवस का लक्ष्य दार्शनिक चिंतन का उन्नयन तथा संवर्धन विशेष कर युवा वर्ग में भी पहुंचाना है । युवा वर्ग के लिए इस दिवस का इसलिए भी अधिक महत्त्व है कि दर्शक अपने समकालीन स्थिति की मान्यताओं को परिभाषित कर के अभिनव सिद्धान्त की स्थापना करने का प्रयास करता है । युवा वर्ग अपने समकालीन परिदृ...

एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं गुरुग्राम में हुईं लाइव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  तेज गति व उत्तम वॉयस क्वालिटी के साथ सभी 5जी हैंडसेट्स पर उपलब्ध होगी 5जी प्लस सेवा, पर्यवारण के भी होगी अनुकूल ० सिम बदलने की नहीं होगी आवश्यकता, मौजूदा एयरटेल 4जी सिम 5जी इनेबल्ड है ० कंपनी द्वारा 5जी प्लस सेवाएं पूरी तरह रोल आउट करने तक सभी मौजूदा प्लान होंगे प्रभावी०  गुरुग्राम : भारत की अग्रणी टेलेकम्युनिकेशन्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनीं भारती एयरटेल "एयरटेल" ने गुरुग्राम में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की। कंपनी अपना रोल-प्लान तेजी से पूरा करने में लगी है, इसलिए ग्राहक चरणों में एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। जब तक रोलआउट व्यापक तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक 5जी इनेबल्ड डिवाइस वाले ग्राहक बिना अतिरिक्त भुगतान किए हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। वर्तमान में, एयरटेल 5जी प्लस की सेवाएं कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है, जिनमें डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाना कंट्री, गुड़गांव रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर,...

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मीडिया कमीशन के गठन की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०     नई दिल्ली : राज्य सभा के उपाध्यक्ष हरिवंश ने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में देश के पत्रकारों की सर्वोचय संस्था एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ‘’ AJA ‘’ एवं प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस का शुभारम्भ करते हुए कहा कि पत्रकारों को वर्तमान और आने वाले समय की परिकल्पना करते हुए स्वयं को विकसित करना होगा , अपनी सुख सुविधाओं के लिए मात्र सरकार पर आश्रित न होते हुए मीडिया घरानों के मालिकों के साथ मिलकर परस्पर विकास की रूपरेखा बनानी होगी /  हरिवंश ने कहा कि 150 वर्ष पुरानी गौरवशाली भारतीय पत्रकारिता को आदर्श मानते हुए हमें नई सूचना तकनीक को अपनाने की आवश्यकता है।  दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री ने सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक '' गाँधी और अम्बेडकर ‘ कितने पास कितने दूर ’ के अंग्रज़ी संकलन का विभोचन करते हुए महात्मा गाँधी के महान पक्षकार चेहरे की विस्तृत चर्चा की / वरिष्ठ पत्रकार और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन '' AJA '' की ...