संदेश

भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना - बॉलीवुड हो या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री , अक्सर ही बॉक्स ऑफिस पर दो या दो से ज्यादा फिल्मे टकराती है। कभी-कभी तो एक भारी पड़ जाती है दूसरे पर तो कभी कभी दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब साबित होती है।  25 नवम्बर को भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मे टकराने जा रही है। जी हाँ फिल्म 'कसम तिरंगा के' और 'लंका में सीता' यह दो बड़ी फिल्मे एक दूसरे के सामने टकराने जा रही है।  फिल्म 'कसम तिरंगा के' इस फिल्म में महानायक रवि किशन,अरविन्द अकेला कल्लू,राकेश मिश्रा और समर सिंह जैसे मशहूर एक्टर और गायक शामिल है तो वही 'लंका में सीता' इस फिल्म में अकेले निसार खान के कंधे पर पूरी फिल्म का भार है।  एक तरफ फिल्म में मशहूर सितारों का जमावड़ा है तो वही दूसरी तरफ अकेले निसार खान के कंधे पर पूरी फिल्म। अब यह देखना तो काफी दिलस्चप होगा की दर्शको को मनोरंजन कौन सी फिल्म ज्यादा कर पाती है।  फिल्म 'कसम तिरंगा के' और 'लंका में सीता' यह दोनों ही फिल्म का कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है। दोनों की कहानी एक दूसरे से बिलकुल ही अलग ...

फिल्म "विद्यापीठ' को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू ने जताई ख़ुशी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  लखनऊ -अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया की '' मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी थी तब से ही मुझे काफी उत्त्साह था मन में लेकिन अब जब मैं फिल्म के सेट पर फिल्म की शूटिंग के पलो को महसूस कर रहा हूँ तो मुझे और भी ज्यादा मजा आ रहा है। फिल्म के सेट पर काम करने का उत्त्साह और लोगो में जोश देखकर मेरे अंदर जोश दोगुना हो गया है और मैं अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर हर पल बहुत खुश रहता हूँ क्योंकि हर एक सीन में उत्त्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म की पूरी टीम काफी मेहनत से शूट कर रही है। और यह एक अच्छा सिनेमा बनकर तैयार होगा। भोजपुरी फिल्मो के चोकलेटी हीरो कहे जाने वाले एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू इन दिनों यूपी में फिल्म 'विद्यापीठ' की शूटिंग कर रहे है।  इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्त्साहित है। वही फिल्म के निर्माता गोविंदाजी के साथ फिल्म करके उन्हें बेहद ज्यादा ख़ुशी भी हो रही है। एक खास बातचीत के दौरान अरविन्द अकेला कल्लू ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी ख़ुशी जताई और साथ ही शूट के दौरान अपने अनुभव को भी शेयर किया।  फिल्म 'विद्यापीठ' की शूटिंग यूपी के बलरामपु...

रवि यादव-ऋतू सिंह की जोड़ी फिल्म 'रुद्रदेव' में धमाल मचाने को तैयार

चित्र
० आरिफ जमाल ०  पटना - फिल्म 'रुद्रदेव'  को लखनऊ के कई सुन्दर लोकेशन पर शूट किया गया है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो चम्बल बॉय रवि यादव और ऋतु सिंह के साथ डिंपल सिंह,देव सिंह, तृषाकर मधु, संजय पांडेय,अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, कृष्णा यादव और मनीष सिंह जैसे भोजपुरी के तमाम दिग्गज कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है।  कान्हा पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'रुद्रदेव' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में रवि यादव और ऋतू सिंह की जोड़ी पहली बार एक साथ धमाल मचाने वाली है। दोनों की केमस्ट्री दर्शको को इस फिल्म में काफी पसंद आएगी क्योंकि न सिर्फ यह जोड़ी नयी है बल्कि यह फिल्म की कहानी भी काफी यूनिक है। वही फिल्म में देव सिंह जो अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आते है वे इस फिल्म में पॉजिटव किरदार निभाते नजर आएँगे और उनके साथ नजर आएगी तृषाकर मधु। एक तरफ जहा फिल्म में ऋतू सिंह और रवि यादव की रोमांटिक केमस्ट्री देखने मिलेगी वही देव सिंह और तृषाकर मधु की भी रोमैंटिक जोड़ी देखने मिलेगी। फिल्म के खलनायक की तो संजय पांडे...

भारत जोड़ो यात्रा पहली बार कांग्रेस शासित प्रदेश में निकलेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा दिनांक 3 से 6 दिसम्बर के मध्य राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा यात्रा के रूट का जायजा लेने के लिए वे स्वयं दिनांक 25 नवम्बर को जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पहली बार कांग्रेस शासित प्रदेश में निकलेगी तथा प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह है जिस कारण यात्रा को लेकर पूरे देशभर में राजस्थान प्रदेश से अपेक्षाएं अधिक है।भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस वार रूम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई । डोटासरा ने समिति के सदस्यों से सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के साथ ही भारत जोड़ो यात्रियों के लिए रहने, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं करना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही सभी कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का दायित्व है । उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले भारत यात्री, प्रदेश यात्री एवं अतिथि यात्री क...

रिलायंस जियो को मिला टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिष्ठित ईएसजी पर्फोर्मेंस अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - जियो को यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे उन प्रयासों के लिए है जिसके तहत कंपनी ने जीवाष्म ईंधन(पेट्रोल-डीजल) पर निर्भरता कम करते हुए वैल्कपिक ऊर्जा के स्त्रोतों से ऊर्जा की तकनीकें अपनानी शुरु की हैं और साथ ही स्वदेशी 5जी तकनीक भी कुछ इस प्रकार विकसित की है कि उससे कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा में भी प्रयोग किया जा सके। जियो देश के 10 करोड़ अति गरीब और वंचित लोगों को भी डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और उनकी आर्थिक क्षमता में आ सकने लायक मोबाइल भी बनाने में जुटा है।  ट्रांस्फोर्मेंस फोर्म्स द्वारा मुंबई में आयोजित दूसरे ESG समारोह एवं अवार्ड्स में रिलायंस जियो ने एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस पर्फोर्मेंस में भी अवार्ड जीतकर बाजी मार ली है। पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के तहत Jio पहले ही भारत भर में अपनी 16,000 से अधिक साइटों पर 144 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा स्थापित कर चुका है। यह वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोत रिलायंस जियो और रिलायंस समूह की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिसके तहत कंपनी ने स्वयं को 2035 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन वाली कंपन...

लोकतंत्र में विश्वास मजबूत करना हो पत्रकारिता का ध्येय - राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  मीडिया को अपनी स्वतंत्रता का सजगता और गंभीरता से उपयोग करने की दिशा में वृहद स्तर पर चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया को संवैधानिक रूप में भारत सहित विश्वभर में बहुत से स्तरों पर नियंत्रण से मुक्त रखा गया है, परन्तु फिर भी मीडिया को स्वयं के स्तर पर अपने लिए कोई आचार संहिता बनानी चाहिए जिससे राष्ट्र हित को प्रभावित करने वाली, द्वेष और हिंसा फैलाने वाली खबरों का प्रकाशन-प्रसारण नहीं हो। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि मीडिया लोकतंत्र का सबसे बड़ा संदेशवाहक है और संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतंत्र के प्रति लोगों में विश्वास मजबूत करना ही पत्रकारिता का ध्येय होना चाहिए। राज्यपाल मिश्र बिड़ला ऑडिटोरियम में महानगर टाइम्स समाचार पत्र के रजत जयन्ती महोत्सव में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाठकों को तथ्यपरक समाचार देना और विचार संपन्न करना ही स्वस्थ पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि एक दौर में मीडिया मिशनरी भावना से कार्य करता था, वहीं अब मीडिया जगत में तेजी से व्यावसायिक बदलाव आ रहे हैं। फिर भी बहुत से मीडिया संस्थान पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यो...

Drink & Drive नशे में सवा करोड़ की गाड़ी ठोक दी Delhi Car Accident { Qutub...

चित्र