संदेश

Delhi डाबड़ी वार्ड 117 AAP प्रत्याशी तिलोत्तमा चौधरी की विशाल रैली { Qut...

चित्र

राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के जल्द तैयार होंगे नये इनलैण्ड कन्टेनर डिपो

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : राजस्थान लघु उद्योग निगम राजस्थान में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो के माध्यम से,जो जयपुर, जोधपुर में स्थित है, निर्यात की बुनियादी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में केवल आयात और निर्यात की सुविधाए इनलैण्ड कन्टेनर डिपो (आई.सी.डी.) जोधपुर एवं जयपुर के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इसके अलावा हवाई मार्ग से आयात निर्यात की सुविधाए सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर में स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के माध्यम से प्रदान की जा रही है।  भीलवाडा में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो का संचालन इसी वित्तीय वर्ष में शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा साथ ही जोधपुर के सालावास रेल्वे स्टेशन के पास तनावडा ग्राम में एक अतिरिक्त इनलेण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना की जा रही है।वही रोज़गार भी राजसिको प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10000 व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा। वही इसको लेकर " राजसिको चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा ने बताया राजस्थान में नए बन रहे इनलैण्ड कंटेनर डिपो राजस्थान में आयात और निर्यात को और ज्यादा गति पहुचायेगा तो वही नये डिपो से रोजगार के  अवसर भी पैदा होंगे "

साहित्य सीमाओं से परे, प्रसार के लिए उचित अनुवाद जरूरी’- प्रो. फाबियां शार्तिअर

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः ‘ रबीन्द्र नाथ टैगोर पर पीएचडी कर चुके प्रो. फाबियां ने टैगोर की रचनाओं का फ्रेंच में अनुवाद कर 1600 पन्नों की किताब तैयार की है। यह किताब यूरोप में काफी प्रचलित है। लेखक और अनुवादक सौदामिनी देव के साथ चर्चा में उन्होंने अनुवाद के तकनीकी पहलुओं और चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि साहित्य सीमाओं से परे है, किसी भी रचना का विश्व में प्रसार होने के लिए उसका उचित अनुवाद होना बेहद जरूरी है। अनुवाद भी एक कला की तरह है, शब्दकोश, प्रामाणिकता और अभिव्यक्ति का तरीका इसे बेहतर बना सकता है। मेरे लिए टैगोर एक विरासत की तरह हैं, बचपन से गीतांजलि समेत उनकी अनेक रचनाओं को पढ़कर बड़ा हुआ। यही कारण है कि रबीन्द्र नाथ टैगोर मेरे बहुत करीब है, इससे मुझे उन पर शोध करने और किताब लिखने की प्रेरणा मिली।’ यह कहना है फ्रांसीसी लेखक प्रो. फाबियां शार्तिअर का। वे बुधवार 30 नवंबर को जवाहर कला केंद्र व एलायंस फ्रांसेइस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक वार्ता में बोल रहे थे। प्रो. फाबियां ने बताया कि उनके दादा और दादी के पास गीतांजलि की दो फ्रेंच प्रतियां रखी हुई थी। इस...

अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के वर्ष 2022 के विधा पुरस्कारों की घोषणा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोपाल -अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के वर्ष 2022 के विधा पुरस्कारों की घोषणा करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष का राधा अवधेश स्मृति कथा सम्मान नीलिमा शर्मा दिल्ली के कथा संग्रह "कोई खुशबू उदास करती है " द्वारका प्रसाद सक्सेना स्मृति कविता पुरस्कार आरती कुमारी मुजफ्फरपुर बिहार के कविता संग्रह धड़कनों का संगीत पुष्पा विश्वनाथ मेहता स्मृति कथा सम्मान पुष्पा सिन्हा दिल्ली के कथा संग्रह औरत कल आज और कल पाँखुरी सक्सेना लांबा स्मृति लघुकथा सम्मान महिमा श्रीवास्तव वर्मा भोपाल के लघुकथा संग्रह आदम बोनसाई  डॉ शिव शरण द्विवेदी स्मृति कविता सम्मान यशोधरा भटनागर देवास के कविता संग्रह तरंगिणी  पूजा स्मृति कविता सम्मान ब्रज श्रीवास्तव विदिशा के कविता संग्रह समय ही ऐसा है उदार गीत सम्मान डॉ मंजुला श्रीवास्तव रायपुर के गीत संग्रह प्रेमपत्र का सूखा पाटल नंदन- नंदिनी स्मृति लघुकथा सम्मान आशा शर्मा बीकानेर के लघुकथा संग्रह मुफ्त की कीमत )ललिता-जयन्ती स्मृति गद्य सम्मान ( उपन्यास ) प्रबोध गोविल जयपुर के उपन्यास ज़बाने यार मन त...

‘ब्रिटानिया’’ और ‘‘द लॉफिंग काउ’’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर को-ब्रांड किया जाएगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : भारत की अग्रणी फूड कंपनी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और मशहूर फ्रेंच चीज़ निर्माता एवं हैल्दी स्नैकिंग की दिग्गज कंपनी, बेल ने घोषणा की है कि उन्होंने भारतीय उपभोक्ताओं को पोषणयुक्त, स्वादिष्ट और आसानी से उपलब्ध चीज़ उत्पाद प्रदान करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम बनाया है। ब्रिटानिया की पूर्ण अधिग्रहीत सब्सिडियरी बीडीपीएल (ब्रिटानिया डेयरी प्राईवेट लिमिटेड) में बेल 49 प्रतिशत अंश हासिल करेगा। इसके बाद इस इकाई का नाम ‘ब्रिटानिया बेल फूड्स प्राईवेट लिमिटेड’ रख दिया जाएगा। फिर चीज़ उत्पाद इस संयुक्त उपक्रम की रंजनगाँव, महाराष्ट्र में स्थित नई व अत्याधुनिक प्लांट में बनाए जाएंगे। यह प्लांट क्षेत्र में स्थानीय किसानों से दूध एकत्रित करने के लिए बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड है। यहाँ बनाए जाने वाले उत्पादों को ‘‘ब्रिटानिया’’ और ‘‘द लॉफ़िंग काउ’’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर को-ब्रांड किया जाएगा और देश में तेजी से बढ़ती हुई चीज़ की श्रेणी का लाभ उठाने के लिए इनोवेटिव फॉर्मेट्स में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संयुक्त उपक्रम का सीईओ अभिषेक सिन्हा, चीफ बिज़नेस ऑफिसर, डेयरी ...

कोनिका मिनोल्टा इंडिया की एंटरप्राइज ग्राहकों को लक्षित करने के लिए ब्रदर इंटरनेशनल (इंडिया) के साथ साझेदारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ऑफिस प्रिंटिंग सिस्टम प्रदान करने में अग्रणी नाम, ने ब्रदर इंटरनेशनल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है, जो एक अग्रणी ब्रांड है जो प्रिंट, इमेजिंग, लेबलिंग के लिए गुणवत्तापूर्ण अभिनव उत्पाद तैयार करता है। , और सिलाई बाजार। साझेदारी समझौता भारतीय बाजार के लिए है। ब्रदर इंडिया के पास अत्याधुनिक A4 प्रिंटर प्रदान करने के विकल्प हैं, जो विशेष रूप से एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए हैं। कोनिका मिनोल्टा इंडिया, एंटरप्राइज मार्केट में एक स्वीकृत ब्रांड, इन उत्पादों को मूल ब्रांड नाम यानी ब्रदर के तहत बढ़ावा देगा। इस साझेदारी के माध्यम से, कोनिका मिनोल्टा इंडिया इस सेगमेंट में ए4 आकार के प्रिंटर के लिए उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगी।  कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, कात्सुहिसा असारी ने कहा, “कोनिका मिनोल्टा इंडिया में हम ब्रदर इंडिया के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए विकास के अधिक अवसर प्रदा...

Delhi हस्तसाल वार्ड 108 से "आप" प्रत्याशी राखी यादव को अपार समर्थन MCD E...

चित्र