संदेश

17 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कविता महोत्सव और अवार्ड कार्यक्रम

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली :: दिल्ली के साप्ताहिक प्रज्ञा मेल द्वारा 17 दिसंबर को दिल्ली में बहुभाषी राष्ट्रीय कविता महोत्सव और एक अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमे देशभर से साहित्यकार ,समाज सेवी,चिकित्सक,विद्वान आदि एकत्रित हो रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न भाषा के प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार के अलावा नौकरशाह,विदेशी दूतावास के अधिकारीगण आदि आने की सम्भावना है। कवियों में आसाम के असमिया कवियों में डॉ.हेमंत दास, डॉ.मृण्मय नाथ (चिकित्सक ),रूना लैला(कवित्री एवम समाज सेविका),पापि सहरिआ, सुश्री सास्वती शर्मा, और बंगाली में दिलीप कुमार नंदी ,मृदुस्मिता ,मीनाक्षी रॉय डाकुआ हैं।  कोलकाता से काव्यमोनी बोरा,जूतिकादास(सिलचर),मंजू मैच,ज्यू चेंग चांगमई,बॉबी चेतीआ,अब्दुल कादर खान,अतुल चंद रॉय,महुआ सिकदर,अनंत कुमार भूयां,सुब्रतो बोस,लूना सिंह(जलपाईगुड़ी)और सिलीगुड़ी से हिंदी के कवि एवं पत्रकार श्री मनोज शर्मा की भी आने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद से सुश्री आलोका गोस्वामी ,महाराष्ट्र से मराठी और हिंदी के कवि रविंदर सिंघ मोदी तो उर्दू के इमरान अहमद ,राजिंदर सिंह अरोरा "दिल...

प्रभात, द टेंपल ऑफ आर्ट’ की सम्मोहक, संगीतमय प्रस्तुति ‘महाभारत’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बेंगलुरू के अग्रणी और विश्वप्रसिद्ध कला संस्थानों में से एक प्रभात, द टेम्पल ऑफ आर्ट ने नई दिल्ली में ‘महाभारत’ का शानदार और सम्मोहक लाइव प्रदर्शन कर मंच पर रंग जमा दिया। यह मंचन भारत और शरत के मार्गदर्शन में किया गया। संस्थान ने अभूतपूर्व मंचन की अपनी विरासत को मजबूत करते हुए अत्यधिक प्रतिभाशाली टीम के साथ महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध पर आधारित मशहूर मल्टीमीडिया डांस म्यूजिकल ‘18 डेज - डस्क ऑफ एन इरा’ पेश किया। इसका पहल दिन हाउसफुल देखा गया।  इस शो में मीनाक्षी लेखी (भारत की संस्कृति राज्य मंत्री), चारु शर्मा (निदेशक, प्रो कबड्डी लीग), अनिल बैजल (दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर), प्रसून जोशी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष), रंजना चोपड़ा (पर्यटन मंत्रालय), अभिनव प्रताप सिंह और सद्गुरु जग्गी वासुदेव जैसे खास दर्शक शामिल हुए। प्रभात, द टेम्पल ऑफ आर्ट ने मौलिक कोरियोग्राफी के संग दर्शकों से संवाद को असरदार बनाया है। इसमें ऑडियो-विजुअल शिल्प कौशल के साथ विशिष्ट प्रदर्शन दिखता है। समूह में 100 से अधिक कलाकार, पार्श्व गायक, एनिमेटर, योग विशेषज्...

राजेंद्र चिंतन समिति द्वारा राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 138वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करने के लिए राजेंद्र चिंतन समिति ने उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम में पार्लियामेंट एनेक्सी, नई दिल्ली स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ योगानंद शास्त्री , राजेंद्र चिंतन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी कार्यक्रम के संयोजक राम किशन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. राजेंद्र बाबू को पुष्पांजलि अर्पित की / इस अवसर पर डॉ. योगानंद शास्त्री ने कहा कि "डॉ. राजेंद्र बाबू ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और राष्ट्र उनके अनुकरणीय योगदान के लिए आभारी है। वे स्वतंत्रता संग्राम में गांधी और सरदार पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले।" हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने द्वारा भेजे गए सन्देश में कहा, कि "संविधान बनाने में राजेंद्र बाबू का विशेष योगदान है। उन्होंने राजनीतिक गरिमा बनाए रखी और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। हम सभी उनके नक्शेकदम पर चलने और उन्...

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम में दिल्ली बनी बेस्ट ब्रांच : राजेश जैन को मिला बेस्ट ब्रांच फॉर मेम्बरशिप का अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  बालोतरा।तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के एक्जिक्यूटिव सदस्यों की मीटिंग टीपीएफ़ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री रजनीश कुमार जी के सानिध्य में आयोजित की गयी, जिसमें ब्रांच एक्टिविटी के बारे में। विस्तार से चर्चा हुई और अपने-अपने ब्रांचमें अच्छा कार्य करने के लिए ब्रांच अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इस दौरान नार्थ जोन को बेस्ट जोन डिक्लेयर किया गया, जिसका पुरस्कार नार्थ जोन के अध्यक्ष विजय नाहटा ने लिया इसी के साथ तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली अध्यक्ष राजेश जैन को मिला बेस्ट ब्रांच का अवार्ड दिया गया।  पाँची जैन को बेस्ट कन्वेनर और कुसुम खटेड को भी अवार्ड दिया गया। सभी प्रतिभागियों पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि टीपीएफ को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस मीटिंग में तेरापंथ प्रोफेशन फोरम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज औस्तवाल राष्ट्रीय महामंत्री विमल शाह, राष्ट्रीय ट्रेजरार छवि बेमानी सहित नवीन पारख, बीएम जैन सहित विजय नाहटा भरत बेगवानी अभय चिंडालिया कमल जैन आरती जैन कोचर भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ने इस अवसर पर सभी मेंबर्स को बधाई देते हुए मेम्बरशि...

श्रीमद्भगवद्गीता युवा वर्ग के लिए भी पथ प्रदर्शक बने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-  अपना भारत देश दुनिया में सबसे अधिक युवा वालों का देश है । अतः यहां की तरुण पीढी - छात्र छात्राओं पर न केवल हिन्दुस्तान, अपितु समूची दुनिया का ध्यान टिका है जो देश के तथा विश्व के सतत विकास तथा जन कल्याण के लिए अपना योगदान दे सकें । इसके लिए गीता उनके पथ प्रदर्शन के लिए जीवन दायिनी बन सकती है ।  श्रीमद्भगवतगीता जयन्ती पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा है कि गीता विश्व का एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयन्ती पूरी दुनिया भर में मनायी जाती है जो कर्म, भक्ति तथा ज्ञान योगों का संदेश देती है । कुलपति ने आह्वान किया है कि गीता युवा वर्ग के लिए पथ प्रदर्शक बनें । ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सबसे अधिक भाष्य इस पर ही लिखी गयी है । इससे भी इसकी वैश्विक लोकप्रियता की पुष्टि होती है । यह मूल्याधृत जीवन प्रबंधन का ऊर्जागृह है जिससे ज्ञान पर आवृत्त अज्ञान की कालिमा स्वयं समाप्त हो जाती है । इसको पढ़ने से जीवन में नया जीवन संचार हो उठता है ।गीता प्रति क्षण गतिशील बने रहने का संदेश देती है । वस्तुत: इसका संदेश ...

बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के प्रकरणों में पहचान उजागर करना दंडनीय अपराध

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि समाज और परिवार के लिए बेहद जरूरी है कि वे बच्चों को शक, संशय और संवादहीनता से बचाएं। उन्होंने कहा कि मीडिया को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के प्रकरणों में उनकी पहचान उजागर करना पॉक्सो एक्ट की धारा 23 के तहत दंडनीय अपराध है। इसका उल्लंघन होने पर 6 माह से 1 वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है। कानूनगो भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रवार संवाद' को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी एवं डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'बाल अधिकार और मीडिया' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कानूनगो ने कहा कि बच्चों के साथ लैंगिक अपराध होने की दशा में किसी भी प्रकार से पहचान प्रकट नहीं की जा सकती है। समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब पोर्टल्स के द्वारा संस्थाओं का नाम, फोटो आदि प्रकाशित किये...

सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति संरक्षण को समर्पित रहा बाल भारती स्कूल का वार्षिकोत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अनूपपुर, । हिंदुस्तान पावर परिसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल का यादगार वार्षिकोत्सव समारोह प्रकृति संरक्षण और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पित रहा।‌ बीती रात संपन्न मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों वाले इस समारोह में कंपनी के प्लांट हेड और सीओओ बसंता कुमार मिश्रा समेत शिक्षकों, अभिभावकों और कंपनी के अधिकारियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। इस मौके पर प्लांट हेड ने कहा," शिक्षा का मतलब सिर्फ शैक्षिक और पेशेवर विकास नहीं, बल्कि प्रकृति और प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता भी है। मुझे खुशी है कि बाल भारती स्कूल प्रकृति के साथ शैक्षिक संतुलन को उच्च प्राथमिकता देता है।" इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट जज और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, अनूपपुर, के सचिव विवेक शुक्ला और कंपनी के उच्च प्रबंधन के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक व गैर-शैक्षिक उपलब्धियों के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।‌ कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने बाल भारती स्कूल की गौरवपूर्ण शैक्षिक उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए ...