संदेश
फिल्म 'साढू जी नमस्ते' जल्द दर्शकों का मनोरंजन करेगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० पटना - निर्माता सुबीर कुमार और यशवंत कुमार ने फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की है और फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक की सबसे अलग फिल्म होगी इस बात का दावा किया है। वही फिल्म के निर्देशक रजीत महापात्रा ने अपनी फिल्म को बेहद खास और दर्शको के मनोरंजन के अनुरूप तैयार किया है. फिल्म के लेखक पप्पू प्रीतम है. अनुराग मूवी के बैनर तले बनी फिल्म ''साढू जी नमस्ते' जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है . फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है. फिल्म का नाम जितना आकर्षित कर रहा है उतना ही फिल्म भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी क्योंकि फिल्म का कांसेप्ट ही काफी यूनिक और दमदार है . फिल्म के कलाकारों में सुधीर कमल, माहि खान, प्रियरंजन सिंह, सुजीत सुगना, नीलू नीलम, सुजीत सार्थक, प्रदीप शर्मा, रत्नेश बर्णवाल और राजेश गुप्ता जैसे मझे हुए कलाकार नजर आएँगे. फिल्म में कुछ नए कलाकार भी नजर आएँगे क्योंकि नए चेहरों को भी फिल्म में मौका दिया गया है . वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे . फिल्म में संगी...
स्वर्गीय धनंजय मिश्रा को समर्पित गाने के लिए TMG Films की खास पहल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० पटना -सैकड़ो भोजपुरी गानो में अपने खूबसूरत और मधुर संगीत से अपनी एक खास याद लोगो के बीच छोड़ चुके दिवंगत संगीतकार धनंजय मिश्रा की याद में दो खूबसूरत गाना बनाया जाने वाला है TMG फिल्म्स द्वारा इन दोनों गानो का निर्माण जल्द किया जाएगा . इन दोनों गानों में से एक गाना डीजे सॉन्ग होगा और एक सैड सॉन्ग होगा. इन गानो को कोरोना काल के पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए जिसमे संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा ने ही दिया था और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ने . दोनों गानो में अपनी आवाज़ दी है अंतरा सिंह प्रियंका और प्रियंका सिंह ने . डीजे सॉन्ग में अंतरा सिंह ने अपनी आवाज़ दी है तो वही सैड सॉन्ग में प्रियंका सिंह की आवाज़ का जादू चलेगा . इन दोनों गानों की शूटिंग जल्द ही शिमला में शूट किया जाएगा . इन दोनों गानों में अपनी अदाकारी से चार चाँद लगाने जा रहे रवि यादव काफी उत्साहित है इन दोनों गानों को लेकर उन्होंने बताया की यह दोनों गाने स्वर्गीय धनंजय मिश्रा को समर्पित है . मैं TMG फिल्म और आजम खान का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इन दोनों गानो का जिम्मा उठाया और मुझे इस लायक समझा की...
यू-ट्यूब की टॉप-10 सांग लिस्ट में भोजपुरी के दो-दो गाने शामिल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई-यू-ट्यूब ने साल 2022 में भारत के टॉप 10 गानों की सूची जारी कर दी. हैरत की बात यह है कि टॉप-10 की सूची में हिन्दी सिनेमा का एक भी गाना नहीं है. लेकिन आश्चर्य और खुशी की बात यह कि यू-ट्यूब ने जो टॉप-10 सांग का लिस्ट जारी किया है. इसमें भोजपुरी के एक नहीं बल्कि दो-दो गाने हैं. वो भी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का. टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी के वीडियो देखने के लिए आमतौर पर लोगों की सबसे पहली पसंद YouTube रहती है. गाने सुनने हों, फिल्में देखने हों, न्यूज़ जानना हो या फिर कोई टिप्स. लगभग हर तरह के वीडियो देखने के लिए लोग यू-ट्यूब का ही रुख करते हैं. साल के आखिरी माह दिसंबर में यू-ट्यूब इंडिया ने जो लिस्ट जारी किया है. उसे देखकर यह प्रतीत होता है कि बिना ओरिजिनल गाने बनाए हिंदी सिनेमा का बेड़ा पार होने वाला नहीं है जारी साल 2022 के टॉप यूट्यूब वीडियोज की म्यूजिक वीडियोज कैटेगरी में एक भी गाना हिंदी फिल्मों का नहीं है. टॉप 10 गानों में से चार गाने फिल्म 'पुष्पा द राइज' के हैं. इन टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के भी श...
सीएससी ग्रामीण इलाको में 2023 तक खोलेगी 1500 सिनेमा हॉल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली, कॉमन सर्विस सेंटर ने ऐलान किया कि वह मार्च 2023 तक देश के ग्रामीण इलाकों में 500 सिनेमा हॉल खोलेगी. सीएससी ई—गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर सिनेमा के साथ एक करार किया है. जिसके तहत उसने ग्रामीण सिनेमा खोलकर मनोरंजन को देश के ग्रामीण इलाकों तक ले जाने का इरादा व्यक्त किया है. 2023 के अंत तक देश भर में 1500 सिनेमा हॉल को शुरू करने का निर्णय किया गया है. इन सिनेमा हॉल में 100—200 सीट होगी. यहां पर कॉमन सर्विस सेंटर के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यह सीएससी के एक्टिविटी केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे. इस करार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएससी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार राकेश ने कहा कि गांव में सिनेमा हॉल का कंसेप्ट नया है. इसका उददेश्य गांवों में सौ सीटो की क्षमता वाले सिनेमा हॉल खोलना है. यह गांव में हमारे वीएलई के लिए कारोबार का एक नया रास्ता खोलेगा. मनोरंजन का क्षेत्र विकसित हो रहा है. इसकी बढ़त को ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में हमारे वीएलई प्रोत्साहन देंगे. यह सिनेमा हॉल एक व्यवसायिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे. जिससे ...
प्रिंट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण और विश्वसनीय
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० अयोध्या । 'पत्रकारिता की स्थिति एवं संभावनाएं' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता अन्य किसी भी माध्यम के मुकाबले सबसे अधिक है। यह उस मजबूत पत्रकारीय परंपरा का परिणाम है, जिसका प्रिंट मीडिया अनुसरण करता है। उन्होंने कहा कि खबर या समाचार सिर्फ पत्रकार दे सकता है। खबर के साथ एक प्रक्रिया और जिम्मेदारी जुड़ी है, जबकि सूचनाएं कोई भी दे सकता, लेकिन ये जरूरी नहीं कि वे सच भी हों। हिंदी दैनिक 'जनमोर्चा' के 65वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि बदलते समय में जहां सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ा है, वहीं प्रिंट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण और विश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के दौर में सबसे पहले खबर पहुंचाने की प्रतिस्पर्धा में कई बार सही खबर लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में जनता को अगले दिन प्रिंट मीडिया में छपी खबर का इंतजार होता है, ताकि वे सच्चाई जान सकें। इस अवसर पर अयोध्या के क...
कोलगेट मैक्सफ्रेश का चारकोल और वाटरग्रीन मिंट के साथ कूलिंग क्रिस्टल्स ब्लैक जेल टूथपेस्ट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : ओरल केयर में मार्केट लीडर, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने ब्रांड एम्बेसडर रनवीर सिंह के साथ एक एड कैम्पेन द्वारा अपने जेल-बेस्ड कोलगेट मैक्सफ्रेश टूथपेस्ट का ऑल-न्यू ‘चारकोल’ वैरिएंट पेश किया। इस टूथपेस्ट में कूलिंग क्रिस्टल्स हैं, जो केवल मैक्सफ्रेश रेंज में मिलते हैं। मैक्सफ्रेश चारकोल टूथपेस्ट में न केवल क्लीनिंग की बेहतर क्षमता है, बल्कि बैंबू चारकोल के साथ विंटरग्रीन मिंट का ताजगीभरा स्वाद भी है। इससे बेहतरीन ताजगी मिलती है और मुँह तरोताजा, एवं व्यक्ति में ऊर्जा बनी रहती है। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट अरविंद चिंतामणि ने कहा, ‘‘हम नया मैक्सफ्रेश चारकोल टूथपेस्ट लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इसमें कूलिंग क्रिस्टल और क्लीनसिंग पॉवडर है, जो आपको सोकर उठने के बाद नई ऊर्जा का अहसास प्रदान करते हैं। रनवीर सिंह के साथ फिर से साझेदारी बहुत उत्तम है क्योंकि वो दिन की शुरुआत मैक्सफ्रेश चारकोल टूथपेस्ट की ताजगी के साथ करते हैं, और दर्शकों को ‘‘वेक-अप मैक्स, लिव-अप मैक्स’’ की प्रेरणा देते हैं।’’ कोलगेट मैक्सफ्रेश चारकोल ट...