संदेश

जयरंगम में होगा रंग संवाद - एक मंच पर होंगी देशभर की हस्तियां

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः 11वें जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल में थिएटर के हर आयाम को छुने का प्रयास होगा। 18 से 24 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र में होने वाले महोत्सव में ‘रंग संवाद’ नामक सेशन होगा। इसमें देशभर के विशेषज्ञ मंच साझा करेंगे। प्रतिदिन कृष्णायन सभागार में अलग-अलग थीम के अनुसार थिएटर पर चर्चा होगी। 18 दिसंबर को ‘सितारों से आगे जहाॅं और भी है’ में पबित्र राभा, हेमंत आचार्य के साथ ‘रंगमंच और चुनौतियों’ पर विचार करेंगे। 19 दिसंबर को ‘और भी गम है जमाने में मोहब्बत के सिवा’ में विकास बहरी, जतिन सरना, अजीत राय के साथ ‘रंगमंच और जीने की राह’ पर चर्चा करेंगे। 20 दिसंबर को ‘अफसाना लिख रही हूं’ के तहत वसुधा सहत्रबुद्धे, उमा झुनझुनवाला, स्वाति व्यास, मुदिता चैधरी के साथ महिला होने की चुनौतियों पर बात करेंगी। ‘जैसे उड़ि जहाज की पंछी, फिरि जहाज पै आवै’ में 21 दिसंबर को मिर्जापुर में बिलाल का किरदार निभाने वाले आसिफ खान, साबिर खान, आयुषी दीक्षित के साथ ‘गुरु और शिष्य’ विषय पर प्रकाश डालेंगे। 22 दिसंबर को ‘कठिन है डगर पनघट की’ में राघवेंद्र रावत, गिरिजा शंकर, अशोक राही, विशाल भट्ट के साथ ...

ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने रोहतक में शाखा खोली ; अप्रैल 2023 से होंगे एडमिशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  रोहतक : भारत के अग्रणी स्कूल चेन K12 ने हरियाणा के रोहतक में अपनी पहली ब्रांच का उद्घाटन किया। रोहतक में गोहाना रोड के पास स्थित ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल (ओआईएस) में अप्रैल 2023 से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक की पढ़ाई होगी। साथ में अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के मानक के मुताबिक, हर तरह की सुविधा ऑर्किड्स के रोहतक ब्रांच में मुहैया कराई जाएगी। इस स्कूल का कैंपस 2 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। ओआईएस रोहतक में एक हजार छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था है। कैंपस में छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त ग्रीन स्पेस, अत्याधुनिक तकनीक से लैस क्लासरूम, टीचिंग के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज लेशन प्लान, कंप्यूटर के लिए फोनिक्स भाषा प्रशिक्षण, छाेटे बच्चों के खेलों के लिए प्ले एरिया, अस्पताल, म्यूजिक रूम और आर्ट स्टूडियो आदि की सुविधा भी होगी। कैंपस में छात्र-छात्रा कई बड़े गेम्स भी खेल सकेंगे। इच्छुक छात्र ऑर्किड्स स्कूल में पढ़ाई से इतर स्विमिंग पूल, फुटबॉल ग्राउंड, स्केटिंग रिंक, हैंडबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रैक्टिस कर सकेंगे। ...

'बुरा ना शेयर करें, बुरा ना टाइप करें और बुरा ना लाइक करें'

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जोधपुर।  भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक ने कहा कि मीडिया खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि उसका स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के उपयोग से अलग तरह के सामाजिक संकट भी पैदा हो रहे हैं। ऐसे में मीडिया साक्षरता की आवश्यकता है। गांधीजी के 'बुरा ना देखें, बुरा ना सुने और बुरा ना बोलें' की तर्ज पर उन्होंने कहा कि अब 'बुरा ना शेयर करें, बुरा ना टाइप करें और बुरा ना लाइक करें'। "स्किल डेवलपमेंट से समाज आत्मनिर्भर बनता है। भारत की कौशल के क्षेत्र में गौरवमयी परंपरा रही है। यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति एवं हुनर से विश्व को चमत्कृत किया है।" संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. एल. श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस. के. मीना सहित समस्त संकाय सदस्य, शोधार्थी और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।  किसी भी सभ्य समा...

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की जागरूकता राइड

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी सिल्ली - ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स द्वारा आयोजित सुगम्य जागरूकता राइड “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के लिए “दिल्ली - लोंगेवाला वॉर मेमोरियल (जैसलमेर) - दिल्ली” 2500 किमी को मुख्य अतिथि सुयश कुमार, चीफ मैनेजर (RS) दिल्ली डिविजिनल आफिस, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड एवं विशिष्ट अतिथि संदीप शर्मा (रीजनल मैनेजर) कैस्ट्रोल इंडिया दिल्ली द्वारा पशुपति कुमार पारस (खाद्य प्रसंस्कसरण उद्योग मंत्री, भारत सरकार तथा जयवर्धन गोहिल, रोबिन शर्मा (एरिया मैनेजर) शरद खुराना (फील्ड मैनेजर) पंकज सलगिया (मार्किट एक्टिवेशन मैनेजर) कैस्ट्रोल दिल्ली की उपस्थिति में भारतीय झंडा दिखाकर 29 नवंबर को दिल्ली से रवाना किया गया था 10 दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 12 दिनों में 2500 किमी की दूरी तय की गयी। इस असाधारण मिशन में कई संस्थायों ने साथ दिया उनमें से प्रमुख है हेलमेट वाला, रविषा फाउंडेशन, कैस्ट्रोल बाइकिंग, इंडियन ऑयल, जेएमडी डिवाइन कंसोर्टियम, कैनेर कनेक्टर, वंडर व्हील्स, हिंदुस्तान आयल एवं क्राइम कण्ट्रोल डिफेन्स आर्गेनाइजेशन। सुगम्य जागरूकता राइड दिल्ली से शुरू होकर पूरे रा...

श्री वृन्दावन धाम के अनिरूद्धाचार्य महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 दिसंबर से

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर.. शहर में होने जा रही श्रीमदभागवत कथा की जोर-शोर से चल रही तैयारियों व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही आयोजक जुगल किशोर डेरेवाला ने बताया कि श्रीमती गोविन्दी देवी इन्दरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट तरफ से अब तक आयोजित नेत्र लैंस प्रत्यारोपण से 16 विभिन्न शिविरों में 60,000 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और उनमें से उपयुक्त पाये गये 6500 मरीजो का सफलतापूर्वक लैंस प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इसके लिए प्रतिवर्ष पोद्दार मूक बधिर विद्यालय में पांच दिन का शिविर लगाया जाता था और सभी मरीजों को ए-क्लास सुविधाओं के साथ निःशुल्क भोजन, आवास एवं दवाईयां प्रदान की जाती रही हैं । वर्ष 2015 में विशाल निःशुल्क हार्ट चैकअप किया गया और उपयुक्त पाये गये मरीजों की एंजियोग्राफी / एंजियोप्लास्टी करवाई गई। वर्ष 2016 में विशाल हैल्थ चैकअप एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । इसी तरह वर्ष 2017 में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसके बाद वर्ष 2018 में श्री नरसीजी का मायरा कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन परमपूज्या जया किशोरी जी के द्वार...

Digital Security Service पसंद कर रही हैं कंपनियां { Qutub Mail }

चित्र

KHORI VILLAGE समर्थन में पैदल मार्च Social Activist March { Qutub Mail }#

चित्र