संदेश
बाघों के हमले को रोकने के लिए कोई ठोस नीति बनाई जाए,जिससे उत्तराखंड के लोग भय मुक्त हो सके:तीरथ सिंह रावत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - उत्तराखंड गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से भारत सरकार के वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए, कहा की उत्तराखंड के कई क्षेत्रों बाघों के हमलो से लोग प्रभावित होते है। प्रदेश की पीड़ा को संसद के पटल पर रखते हुए रावत ने कहा कि आजकल उत्तराखंड प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ के हमले बढ़ गए हैं अब तक राज्य में मानव पशु संघर्ष में 50 लोगों की मौत की सूचना है हर साल मानव पशु संघर्ष में अनुमानित 70% हमले बाघ के कारण हुए हैं और जंगलों से सटे गांव में रहना असुरक्षित हो रखा है। यह स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । रावत ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गांव वाले महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, एवं विकलांगों का शिकार करने वाले बाघ से पीड़ित लोगों को लेकर चिंतित हैं। इसमें भी महिलाएं व बच्चे सबसे अधिक असुरक्षित एवं प्रवाहित हैं। जो ज्यादातर बाघों के हमले का शिकार होते हैं संसद का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में जिला पौड़ी गढ़वाल के पौड़ी, थलीस...
राजस्थान रोड़वेज में क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा शुरू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुष लगेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान रोड़वेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार द्वारा क्यूआर कोड जारी कर युवाओं व आमजन में बढते डिजीटल भुगतान को बढावा देने के उद्देष्य से प्रथम चरण में रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोड़वेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर राजस्थान रोड़वेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उदेष्य से रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीट...
एमटीवी फेम रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला 18 दिसंबर को आएंगे जयपुर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर / मीलबर्ग हाई एंड लग्जरी डाइनिंग आउटलेट में जयपुर वासी टेस्ट करेंगे देसी-विदेशी जायका, फूड ट्रक्स के जरिए जैपनीज डेलीकेसी, मीलबर्ग मून सरीखी अनूठी डिशेज को चख रहे हैं शहरवासी / एमटीवी रोडीज फेम अभिनेता रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला 18 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं। वे इस दिन बापू नगर में शुरू होने जा रहे हाई एंड लग्जरी डाइनिंग आउटलेट मीलबर्ग पर विजिट करेंगे। इस दौरान पिंकसिटी के यंगस्टर्स के साथ उनका फूड टेस्ट को लेकर इंटरेक्शन भी होगा। मीलबर्ग के डायरेक्टर श्रीराम सोनी के अनुसार जयपुराइट्स को देसी-विदेशी डिशेज का जायका टेस्ट कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्री डिशेज का फूड ट्रक्स के जरिए डिस्ट्रिब्यूशन करवाया जा रहा है। शहर के यंगस्टर्स का फूड टेस्ट जानने के लिए जैपनीज डेलीकेसी, मीलबर्ग मून, वेज बिरयानी सरीखी डिशेज खिलाकर उनका लाइव इंटरेक्शन के माध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है।
भोजपुरी फिल्म 'रुद्रदेव' का फर्स्ट लुक आउट रिलीज़
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई - फिल्म के निर्माता डी के तिवारी ने फिल्म को लेकर एक नयी सोच लायी है और भोजपुरी इंडस्ट्री में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक हेमराज वर्मा है जिन्होंने फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारने की पूरी सफल कोशिश की है। वही फिल्म में म्यूजिक को लेकर भी काफी मेहनत की गई है फिल्म का गीत और संगीत अनुपम पांडेय ने दिया है। वही फिल्म के डीओपी प्रदीप शर्मा है। कान्हा पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'रुद्रदेव' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है और फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में रवि यादव और ऋतू सिंह की जोड़ी पहली बार एक साथ धमाल मचाने वाली है। दोनों की केमस्ट्री दर्शको को इस फिल्म में काफी पसंद आएगी क्योंकि न सिर्फ यह जोड़ी नयी है बल्कि यह फिल्म की कहानी भी काफी यूनिक है। फिल्म में देव सिंह जो अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आते है वे इस फिल्म में पॉजिटव किरदार निभाते नजर आएँगे और उनके साथ नजर आएगी तृषाकर मधु एक तरफ जहा फिल्म में ऋतू सिंह और रवि यादव की रोमांटिक के...
उज्जैन के श्री महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरु
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० उज्जैन : जियो ने मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक में जियो ट्रू5जी सेवा की शुरुआत कर दी है। भगवान शिव के लाखों भक्त अब इस सेवा का का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकेंगे। एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जियो ट्रू 5जी और जियो ट्रू5जी वाई-फाई सेवा को लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान जियो ने 5जी के कई फायदे गिनाए, साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में ‘जियो कम्युनिटी क्लिनिक’ और एआर-वीआर डिवाइस जियो-ग्लास का डेमो भी दिया। और बताया कि कैसे इसके जरिए मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनिया भर से लाखों भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन इस मंदिर में आते हैं। मध्यप्रदेश और उसके लोग, जियो की ट्रू 5जी सेवा से अत्यधिक लाभान्वित होंगे। मुझे बताते हुए ये खुशी हो रही है कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से ...
डॉ. बड़थ्वाल के कृति व् व्यक्तित्व को वह सम्मान नहीं मिला जिनके वह हकदार थे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के जयंती पर्व पर बड़थ्वाल कुटुंब द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन “गीतांजली सभागार“ दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, चाँदनी चौक में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों प्रो. ओमप्रकाश सिंह ( अध्यक्ष, भारतीय भाषा केंद्र,जे एन यू दिल्ली), डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह ( वरिष्ठ साहित्यकार,वाराणसी) प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ( अध्यक्ष हिंदी विभाग, चौ चरण सिंह विवि मेरठ), डॉ. हरी सिंह पाल ( महामंत्री, नागरी लिपि परिषद), रमेश चन्द्र घिल्डियाल (वरिष्ठ हिंदी/गढ़वाली साहित्यकार) का सम्मान पुष्प, शाल व् मोमेंटो बड़थ्वाल कुटुंब के गणमान्य व्यक्तित्वों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक व् बड़थ्वाल कुटुंब की सोच रखने वाले प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल कुटुंब द्वारा इस आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए डॉ. बड़थ्वाल का संक्षिप्त परिचय दिया. अध्यक्ष राजकुमार बड़थ्वाल का परिचय देकर उनका सन्देश पढकर .सुनाया साथ ही पद्म श्री से सम्मानित डॉ माधुरी बड़थ्वाल एवं बड़थ्वाल कुटुंब महान ज्योतिषाचार्य पं मुकुंद राम बड़थ्वाल दैवेज्ञ का परिचय लोगो से करवाया और उनके अप्रकाशित ...