संदेश

शराब से 150 से ज्यादा लोगों की मौत : Bihar Sharaab Kand { Qutub Mail }

चित्र

फोर्टी ने गहलोत सरकार के चार साल को बताया शानदार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि गहलोत सरकार के चार साल राजस्‍थान में उद्योग और व्‍यापार के प्रोत्‍साहन के लिए शानदार रहे। इस दौरान देश में पहली बार राजस्‍थान में उद्योग लगाने वालों को पहले 3 साल तक और फिर 5 साल तक किसी भी प्रकार की सरकारी अनुमति से मुक्‍त करने का बेहतरीन कदम उठाया गया। इसके साथ राजस्‍थान इन्‍वेस्‍ट समिट , एमएसएमई पॉलिसी और रिप्‍स- 2022 से प्रदेश में निवेश के लिए बेहतरीन माहौल बना। मिशन निर्यातक बनो और राजस्‍थान एक्‍सपोर्ट काउंसिल के गठन से प्रदेश के निर्यातकों को प्रोत्‍साहन मिला। व्‍यापारी कल्‍याण बोर्ड के गठन और उद्योग विभाग के साथ वाणिज्‍य को जोडने से प्रदेश के व्‍यापारियों और ट्रेडर्स को भी संबल मिला।

रोशनी कार्यक्रम में आएंगे देशभर से हजारों लोग , हिमाचल पुलिस बैंड करेगा लाइव परफॉर्म

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अक्सर पुलिस को सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के नजरिए से देखा जाता है, लेकिन रविवार को जयपुर में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिलेगा। वे बैंड के साथ सिंगिंग से लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर करते नजर आएंगे। इसके लिए जयपुर में हिमाचल प्रदेश की पुलिस का बैंड परफॉर्म करेगा। वे अपनी संगीत लहरियों से जयपुराइट्स को फिटनेस के लिए अवेयर करेंगे। पुलिस के जवान बिडला ऑडिटोरियम में होने वाले रोशनी-2022 प्रोग्राम में परफॉर्म करने आ रहे हैं।  साथ ही देश-दुनिया के एनजीओ और जयपुर के डॉ. सुनील ढंड लोगों को स्वास्थ्य और डायबिटीज के प्रति अवेयर करेंगे।  रोशनी-2022 भारत का सबसे बड़ा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम है,जो जयपुर में हर साल आयोजित किया जाता है। पिछले दिनों रोशनी से देश-दुनिया के लोग और एनजीओ जुड़े और पूरी दुनिया में इसके पोस्टर का विमोचन किया गया।इस वर्ल्ड लेवल प्रोग्राम में दोपहर 3 बजे से बिडला ऑडिटोरिय में विभिन्न सेशन आयोजित किए जाएंगे। एक्सपर्ट डायबिटीज, हाइपर टेंशन आदि के लिए जानकारी देंगे और फिटनेस व लाइफ स्टाइल पर चर्चा करेंगे।

फिक्की महिला संगठन जयपुर ने स्पाउसल इवेंट आयोजित किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फिक्की महिला संगठन जयपुर ने अपना पहला स्पाउसल इवेंट आयोजित किया। मुंबई से मशहूर कॉमेडियन अतुल खत्री को आमंत्रित किया गया। अतुल नारायणदास खत्री एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और YouTube व्यक्तित्व हैं। उन्हें सीएनएन-आईबीएन द्वारा शीर्ष भारतीय हास्य अभिनेताओं में से एक के रूप में दर्जा दिया गया और वे हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हास्य समारोह में प्रदर्शन करने वाले एकमात्र भारतीय थे। चेयरपर्सन मुद्रिका धोका ने साझा किया कि “दिल खोलकर हंसना, इस व्यस्त, तनावपूर्ण युग में बहुत जरूरी है और आज मैं अपने सभी प्रिय सदस्यों के लिए एक विशेष हंसी सत्र आयोजित करने के लिए रोमांचित हूं। मुझे आशा है कि उन सभी ने अपनी पत्नियों के साथ इसका पूरा आनंद लिया है।”  इस कार्यक्रम को आईस्टार्ट राजस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक अमित पुरोहित की उपस्थिति में आईस्टार्ट राजस्थान के सहयोग से तैयार किया गया। आईस्टार्ट राजस्थान, सरकार द्वारा राजस्थान में स्टार्टअप्स के लिए एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और रोजगार सृजित करना है। फिक्की फ्लो जयपुर ने अपने प्रतिभाशाली सदस्यों और क...

स्वेटर पाकर खिल उठे स्कूली बच्चों के चेहरे-कपड़ा बैंक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  परासिया ( छिन्दवाड़ा ) – ठण्ड का आगाज होते ही सर्दी ने चारो ओर अपनी दबिस देना प्रारंभ कर दिया है l बड़े लोग तो इससे बचने का कोई न कोई उपाय निकाल ही लेते है परन्तु बच्चों एवं गरीब जरुरतमंदो को इन दिनों दूसरो पर निर्भर रहना पड़ता है, इनके लिए ठण्ड का मौसम बड़ा दुखदाई हो जाता है, जिला में अब कड़ाके की ठण्ड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है । ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की ओलाई एवं सर्द मौसम के कारण ठण्ड का ज्यादा ही प्रभाव देखने को मिलता है । कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ऐसे क्षेत्रों का चयन कर वहाँ के जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए पहुँचता जाता है । कन्हरगांव संकुल केंद्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरा में कपड़ा बैंक के विभिन्न सदस्यों के द्वारा प्राइमरी में अध्यनरत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला पुरा में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी संतोष माटे जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा एजाज खान एवं कपड़ा बैंक के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया कक्षा पहली से पांचवी में पढ़ने वाले 83 विद्यार्थियों को स्वेटर स्वेटर वितरित की गई क...

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का अदभुत मॉडल होगा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल का स्टॉल एवं इसमें प्रदर्शित मण्डल के प्रोजेक्ट दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगे। प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल की चार वर्ष की उपलब्धियों एवं इसके कायाकल्प को संजोया गया है। राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोडा ने मण्डल के स्टॉल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अरोडा ने बताया कि दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया की तर्ज पर जयपुर में विधानसभा के पास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण किया जा रहा है।  आवासन मण्डल इसकी निर्माण एजेन्सी है। प्रदर्शनी में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के मॉडल को देखना दर्शकों के लिये बेहतर अवसर होगा। आवासन आयुक्त ने बताया कि देश के पहले कोचिंग हब, जयपुर के अदभुत सिटी पार्क, जयपुरवासियों के लिये फैमिली गेदरिंग का डेस्टिनेशन बनी जयपुर चौपाटियां, ऑल इण्डिया सर्विसेज तथा स्टेट सर्विसेज के अधिकारियों के लिये प्रताप नगर में बन रहे एआईएस ...

मंदिरा बेदी, राजेंद्र सेतिया, मधुर भंडारकर जैसी हस्तियां होंगी एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर में हेल्थ व वेलनेस का महाकुंभ 'एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट' 17 व 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह फेस्ट एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में आयोजित किए जाने वाले इस फेस्ट में स्वास्थ्य व वेलनेस से संबंधित विविध गतिविधियों का संयोजन देखने को मिलेगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस फेस्ट के मुख्य संरक्षक व आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी, फेस्ट की आयोजन समिति के चेयरमैन व जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन अमित अग्रवाल और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि लोगों में स्वास्थ्य व वेलनेस के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना इस फेस्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे में समग्र जीवन और आध्यात्मिक आराम जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस फेस्ट की रूपरेखा बनाई गई है। फेस्ट के सह—संस्थापक मुकेश मिश्रा और नरीशंत शर्मा ने बताया कि यहां कई निवेशक, इंडस्ट्री एक्सपर्ट और ब्रांड...