संदेश

वाधवानी फाउंडेशन द्वारा मीतुल पटेल वाधवानी आंटरप्रेन्यर के अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : वाधवानी फाउंडेशन ने  मीतुल पटेल को वाधवानी आंटरप्रेन्यर के अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। वे वाधवानी फाउंडेशन की कमान संभाल कर उद्यम के इकोसिस्टम और छोटे व्यवसायों के विकास की गति बढ़ाएंगे। फाउंडेशन एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में वैश्विक पहंुच बढ़ा रहा है जिसके मद्देनजर इस नियुक्ति का रणनीतिक महत्व है और इसका उद्देश्य फाउंडेशन के मिशन को मजबूत और विस्तृत करते हुए उच्च गुणवत्ता का रोजगार पैदा करना और लाखों लोगों को बेहतर जिन्दगी देना है। मीतुल इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के स्ट्रैटेजिक ग्रोथ के प्रमुख थे। उन्होंने टेक्नोलाजी सेवा से वंचित बाजारों को यह लाभ देने के लिए जरूरी रणनीतिक साझेदारी और नए प्लेटफॉर्म विकसित करने की जिम्मेदारी निभाई। इस भूमिका से पहले मीटुल माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के सीओओ थे और उनकी देखरेख में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की भारतीय सहायक कंपनी के व्यवसाय और उत्पाद योजना, विपणन और बिक्री कारोंबार सफल रहा। उन्होंने रणनीति परिभाषित करने, निवेश प्रबंधन और संगठन समायोजन की जिम्मेदारी निभाते हुए माइक्रोसॉफ्ट पोर्टफोलियो विकसित करना...

विभिन्न भाषा में कविता का अनोखा संगम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: दिल्ली के साप्ताहिक "प्रज्ञा मेल" के तत्वावधान में बहुभाषी राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। विश्व युवक केंद्र में आयोजित कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने एक ही जगह में विभिन्न भाषाओं की कविता का रस ओ" वादन किया। इस कवि सम्मेलन में हिंदी, उर्दू  पंजाबी, अंग्रेजी,असमिया, बंगाली,नेपाली, गुजराती,  मलयाली,गड़वाली,मराठी एवम संस्कृत भाषा की कविता के कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी। इस कवि सम्मेलन की विशेषता यह रही कि सभी ने साथ-साथ उनका भावार्थ भी समझाया।  कार्यक्रम में एफ एफ ए एस एस की निदेशक मनीषा शर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ दे के स्वागत किया गया । विशेष अतिथियों में असम( करीमगंज ) के सांसद कृपानाथ मल्लाह, आर एस एस के  के प्रचारक राम सिंह,देहरादून से प्रोफेसर बहरूल इस्लाम, डॉ. हिरनमॉय रॉय, दिल्ली के जानेमाने हार्ट सर्जन डॉ.नवोजित तालुकदार,सुप्रीम कोर्ट के वकील धुरबेंदु भट्टाचार्जी और असम से आए डॉ. हेमंत कुमार दास और कवि दिलदार प्रमुख थे। कविता का आगाज उर्दू और पंजाबी के कवि राजेंद्र सिंह अरोड़ा दिलदार ने किया। इससे पूर्व असम से आई कवित्री ज्य...

उद्योग विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी आमजन के साथ युवा उद्यमी भी ले रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राज्य सरकार के कार्यकाल के चार साल सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की स्टॉल पर भारी संख्या में आए आगंतुकों ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मिशन निर्यात बनो, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं और नवाचारों की जानकारी ले रहे हैं। जवाहर कला केंद्र में संचालित प्रदर्शनी में राजस्थान हैंडलूम कॉर्पाेरेशन, खादी विभाग द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को सराहा। आगुतंकों को बताया गया कि विभाग द्वारा खादी और हैंडलूम की राज्य स्तरीय प्रदर्शिनों का आयोजन किया जा रहा है, जहां खादी के विभिन्न उत्पादों पर 50 प्रतिशत और हैंडलूम के सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में युवा उद्यमी भी बड़ी तादात में शिरकत कर रहे हैं। कई युवाओं ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में खासी दिलचस्पी दिखाई। दौसा जिले के रेटा गांव से आए उम्मेद सिंह को जब बताया कि गया कि राज्य सरकार द्वारा लघु उद्योगों के प्रोत्...

फिल्म ' मृत्युदंड' ट्रेलर 19 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -एंटर 10 टेलीविजन प्रा लिमिटेड द्वारा प्रेजेंट और चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा लिमिटेड और रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद,मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता है वही फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) है। फिल्म एक बेहतरीन कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे कई खास पहलुओं को फिल्माया गया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा। एक्शन के साथ-साथ फिल्म में मनोरंजन का खास हिस्सा भी दर्शकों के लिए रखा गया है।  फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में यश कुमार और यामिनी सिंह के साथ अवधेश मिश्रा, देव सिंह, महेश आचार्य, बालेश्वर सिंह ,अनामिका गौतम और प्रीति सिंह सहित अन्य कई जाने-माने कलाकार नजर आएँगे। फिल्म में यश कुमार का एक नया अंदाज देखने मिलेगा। यश कुमार और यामिनी सिंह की दमदार एक्शन से भरी फिल्म ' मृत्युदंड' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़ भोजपुरी फिल्मो के मशहूर एक्टर यश कुमार की नयी फिल्म ' मृत्युदंड' के फर्स्ट लुक रिलीज़ के बाद अब फिल्म का ट्रेलर दर्शको के बीच आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर 19 दिसम्बर को रिल...

रिश्तों के उतार चढाव से लेकर जिंदगी की भागदौड़ तक उतर आई मंच पर

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर. कला एवं संस्कृति विभाग, जवाहर कला केंद्र और थ्री एम डाॅट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 11वें जयरंगमः जयपुर थिएटर फेस्टिवल का आगाज हुआ। समारोह में पहले दिन तीन नाटक प्रस्तुत किए गए। नाटकों में कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान सभागार दर्शकों की तालियां के गवाह बने। सात दिवसीय समारोह की शुरुआत इरिना गर्ग चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, उदयपुर और शैलेन्द्र अग्रवाल पूर्व प्रिसिंपल सेकेटरी आर्ट एंड कल्चर ने दीपक जलाकर की। 'दोष' में दिखे भाई-बहन के मनोभाव कृष्णायन सभागार में पहला नाटक 'दोष' प्रस्तुत किया गया। नाटक में रिश्तों की कड़वाहट और भाई-बहन के बीच की मिठास को दिखाया गया। भाई-बहन के बीच के संबंध को खूबसूरती के साथ दर्शाया गया। सीमा और अनिल भाई बहन हैं, दोनों छह महीने की नाराजगी के बाद फिर से मिले, दोनों ने जहां गिले शिकवे जाहिर किए तो वहीं गले मिलकर सारी कड़वाहट भूला दी। इसके बाद दोनों ने बचपन के दिनों को याद किया, अमेरिका में बिताए समय को याद किया। नाटक के दौरान मां के निधन और उसके लिए पिता को जिम्मेदार ठहराने वाले दृश...

मेलोरा ने लॉन्च किया ‘अवतार प्रेरित’ ज्वैलरी कलेक्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : वजन में हल्के और किफायती कीमत में फैशनेबल गोल्ड ज्वैलरी की पेशकश करने  वाले एक प्रमुख डी2सी ब्रांड, मेलोरा ने अपना एक अनूठा अवतार प्रेरित ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। यह  कलेक्‍शन आधुनिकता का जश्‍न मनाता है और ज्वैलरी के क्षेत्र में वैकल्पिक आयामों में एक चलन की पेशकश  करता है। ज्वैलरी का यह नया कलेक्शन एलियन्स की विशेषताओं से प्रेरित, अपारंपरिक, मिनिमल रूप में है।  इसे हीरों और शेडेड ब्लू इनामेल के साथ तैयार किया गया है जोकि उस काल्पनिक दुनिया की झलक पेश करता  है। मेलोरा ग्लोबल फैशन के ट्रेंड्स पर बहुत ही बारीक नजर रखता है और अपने कलेक्शन के हर डिजाइन को तैयार करने में अपनी पूरी मेहनत लगा देता है। इस लॉन्च के साथ मेलोरा ने हर दिन पहनी जाने वाली ज्वैलरी में मौजूदा ट्रेंड्स को शामिल करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। मेलोरा के इस नवीनतम कलेक्शन में पेंडेंट्स, ईयररिंग्‍स, चूड़ियों और अंगूठियों की एक विशाल रेंज है, जिसमें आम ज्वैलरी से अलग हटकर, एलियन्स वाली, ज्यामितीय आकार की और लंबे डिजाइन वाली ज्वैलरी शामिल है। इस...

अलमारी के अंदर से कुछअनसुनी आवाजें

चित्र
०  विनोद तकिया वाला  ०  जीवन जीविका के जंग मे जुझते जुझते आधुनिक ईसान इतना अस्त व्यस्त हो गया है कि वे अपने मानव जीवन जीने का तरीका व सलिका भुल गया है।खास कर आज के नगरीय व पश्चिमी सभ्यता के पक्षधर लोग।मै भी अपने आप को इससे अछुता नही हुँ।दिल्ली के शहरी सभ्यता व एकाकी जीवन जीने के अभ्यथ दैनिक दिनचर्या में मैअपने आप का ही गुनागार मानता हुँ। खैर मै अपने आप से इस संदर्भ मे कभी अन्य लेख मे चर्चा करूँगा । आज मेरी सप्ताहिक अवकाश होती है। श्याद आप की होगी।इसलिए छट्टी के दिनो प्लानलिग करते है मै भी इस छुट्टी का सदुपयोग करने की सोच रहा था कि आज रविवार है। वातावरण में आज प्रातः से भगवान भुवन भास्कर बादल के ओट में ऑख मिचौनी का खेल खेल रहा है वही सर्द हवाएं भी अपनी उपस्थिति करा दी है। हो भी क्यो नही जो ठहरा मौसम सर्दी का है।इसलिए गर्म कपड़े के लिए मै आज सुबह सवेरे कपड़े की अलमारी खोली। चूँकि मै एक पत्रकार'लेखक के संग एक भावानात्मक कवि भी हुँ।जिसके कारण आज अपने एक कमरे मे रखे आलमारी से मेरे कानो मे कुछ फुसफुसाहट सुनाई दी कि ,टोपी बहन ,,,आज शायद तेरा या मेरा नंबर लग जाए बाहर के वातावरण म...