वाधवानी फाउंडेशन द्वारा मीतुल पटेल वाधवानी आंटरप्रेन्यर के अध्यक्ष नियुक्त
० नूरुद्दीन अंसारी ० नयी दिल्ली : वाधवानी फाउंडेशन ने मीतुल पटेल को वाधवानी आंटरप्रेन्यर के अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। वे वाधवानी फाउंडेशन की कमान संभाल कर उद्यम के इकोसिस्टम और छोटे व्यवसायों के विकास की गति बढ़ाएंगे। फाउंडेशन एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में वैश्विक पहंुच बढ़ा रहा है जिसके मद्देनजर इस नियुक्ति का रणनीतिक महत्व है और इसका उद्देश्य फाउंडेशन के मिशन को मजबूत और विस्तृत करते हुए उच्च गुणवत्ता का रोजगार पैदा करना और लाखों लोगों को बेहतर जिन्दगी देना है। मीतुल इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के स्ट्रैटेजिक ग्रोथ के प्रमुख थे। उन्होंने टेक्नोलाजी सेवा से वंचित बाजारों को यह लाभ देने के लिए जरूरी रणनीतिक साझेदारी और नए प्लेटफॉर्म विकसित करने की जिम्मेदारी निभाई। इस भूमिका से पहले मीटुल माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के सीओओ थे और उनकी देखरेख में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की भारतीय सहायक कंपनी के व्यवसाय और उत्पाद योजना, विपणन और बिक्री कारोंबार सफल रहा। उन्होंने रणनीति परिभाषित करने, निवेश प्रबंधन और संगठन समायोजन की जिम्मेदारी निभाते हुए माइक्रोसॉफ्ट पोर्टफोलियो विकसित करना...