संदेश

ग्राम पंचायत चुनाव में ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी की हुई जीत, महाराष्ट्र में पार्टी का खाता खुला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई): महाराष्ट्र पंचायत और वार्ड सदस्यों के चुनाव में ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई और पार्टी का महाराष्ट्र चुनाव में खाता खुला। इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नौहेरा शेख़ ने कहा की, राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को भूल गई, शहरो में स्मार्ट सिटी के सपने बेच रही है। महाराष्ट्र के गांवों में पानी जैसी की मूलभूत सुविधाएं नही। इस मौके पर उन्होंने कहा की सभी वार्ड में ऑल इंडिया महिला एंपावरमेंट पार्टी अपने खर्चे से पानी की मशीन की बोरिंग करवाएगी जिससे पार्टी के प्रति लोगो में विश्वास पैदा हो। डॉक्टर नौहेरा शेख़ ने कहा की, मुम्बई नगर निगम के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का पार्टी अपने चुनाव कार्यकारणी मंडल में प्रस्ताव लाएगी। जिन्हे एमईपी से चुनाव लडना है, उनका आवेदन भी पार्टी में मुंबई कार्यालय को मिल रही है। सरपंच के चुनाव में ऑल इंडिया एंपावरमेंट पार्टी की अनिता बालभीम की जीत हुई है। सात वार्ड सदस्य की जीत हुई जिसमे, बालभिम माली, सायदाबी शेख़, मनीषा अदसुले, कालिमा शेख़, वर्षा सर्वदे, दानूरी राजश्री एवं पर्तमेश पाटिल क...

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का उद्घाटन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के 10वें आयोजन का उद्घाटन किया और कहा कि वे नौकरी के अधिक अवसर सृजित करेंगे एवं पूर्वोत्तर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़ा त्योहार, जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है उसमें अगले चार दिनों के दौरान एमएसएमई प्रदर्शनी, बहु-व्यंजन फूड कोर्ट, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, रॉक बैटल, टूरिज्म बी2बी मीट, म्यूजिकल इवनिंग और फैशन शो, कला प्रदर्शनी सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि एमएसएमई एक्सपो में 100 से ज्यादा कारोबारी भाग ले रहे हैं जो नार्थ ईस्ट में बने सामानों को प्रदर्शित करेंगे। प्रदर्शनी में क्षेत्र के हथकरघा, हस्तनिर्मित आभूषण, हस्तशिल्प, कृषि-बागवानी उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ आदि होंगे। प्रदर्शनी के लिए लगभग 140 बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। वहां एक ऐसा बाज़ार तैयार किया जा रहा है जहाँ आगंतुक क्षेत्र के निर्मित सामान ब्राउज़ कर सकते हैं और खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि द...

देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों को सम्मानित करेगी धानुका

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी धानुका एग्रीटेक ने किसान दिवस पर मध्य प्रदेश के किसानों को सम्मानित किया। किसानों को चरणबद्घ तरीके से पूरे देश के किसानों को सम्मानित किया जाएगा। भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है और इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे देश के मेहनतकश किसान दे रहे हैं। किसानों ने अपने अथक परिश्रम से देश को इस स्तर पर पहुंचाया है कि आज हम दूसरे देशों को भी अन्न उपलब्ध कराने में सक्षम है। उनके इस योगदान के लिए 'धानुका समूह' जो कृषि क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है, उसने मध्य प्रदेश के प्रगतिशील किसानों का रतलाम और इंदौर में एक विशेष समारोह में सम्मान किया है। समारोह का आयोजन 'धानुका समूह' के द्वारा कुछ महीने पहले लॉन्च की गई विशेष कैंपेन 'इंडिया का प्रणाम, हर किसान के नाम' के तहत किया गया। इस कैंपेन के तहत यह पहला कार्यक्रम था जो मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ। धानुका समूह ऐसे अनेक कार्यक्रम आने वाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित करेगा। किसानों का सम्मान उन्हें वर्ष 2023 का कैलेंडर, डायरी समेत कई उपहार प्रदान कर के किया...

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वरखेड़ी सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,दिल्ली के जन संपर्क अधिकारी डा अजय कुमार मिश्रा ने संस्कृत विद्या के विविध विधाओं के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान ,समन्वित चिन्तक, कुशल प्रशासक , संगणक भाषा वैज्ञानिक तथा सीएसयू के यशस्वी कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी को ' विद्या वाचस्पति ' की मानद उपाधि से अलंकृत किये जाने पर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए अशेष बधाइयां तथा शुभकामनाएं भी दी । डा मिश्र ने आगे कहा कि यह सम्मान न केवल सीएसयू परिवार, संस्कृत अनुरागियों , बल्कि विशेष कर उस युवा समाज के लिए भी गौरव का क्षण है जो कुलपति प्रो वरखेड़ी जी को अपना आइकन मानते हैं ।  प्रो वरखेड़ी को ' विद्या वाचस्पति की उपाधि कविकुल कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक ( नागपुर) के 11वें दीक्षान्त समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कर कमलों द्वारा रामटेक में दिया गया है ।  कुलपति के कक्ष में सीएसयू के कुलसचिव प्रो रणजीत कुमार बर्मन् तथा उपनिदेशक, प्रशासन के.टी .कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहें और इन्होंने बधाई देते कहा कि यह उच्च स्तरीय शैक्षणिक सम्मान हम सब के...

राष्ट्र निर्माण था अटल बिहारी वाजपेयी की पत्रकारिता का लक्ष्य : अशोक टंडन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित 'शुक्रवार संवाद' को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय संस्कृति, धर्म और नीति की शिक्षा के पक्षधर थे। महामना के शिक्षा दर्शन के मूल में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की अवधारणा थी। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तत्कालीन मीडिया सलाहाकार अशोक टंडन, आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, अपर महानिदेशक आशीष गोयल, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'मदन मोहन मालवीय की शिक्षा दृष्टि' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मालवीय जी स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् ही नहीं, बल्कि एक बड़े समाज सुधारक भी थे। देश से जातिगत बेड़ियों को त...

दिल्ली में 26 दिसंबर को होगा इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । प्रख्यात कवि, आलोचक एवं संपादक इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित एकात्म भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी एवं पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र शर्मा करेंगे। संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आचार्या प्रो. कुमुद शर्मा करेंगी।  पुस्तक के लेखक इंदुशेखर तत्पुरुष ने बताया कि पराधीन मानसिकता के कारण लोगों द्वारा हिन्दु‍त्व की मनमानी व्याख्या कर जो भ्रामक निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं, इस पुस्तक के माध्यम से उस भ्रम को दूर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर दो मत हो सकते हैं कि हिन्दुत्व भारतीयता का पर्याय है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिन्दुत्व इसी देश और इसी मिट्टी ...

गर्भाशय की नली बंद होने से महिला के प्रजनन क्षमता पर पड़ता है सीधा असर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  निसंतानता की समस्या लगातार बढ़ रही है और अलग अलग उम्र के लोगों को प्रभावित करती है। महिलाओं में प्रजनन संबंधी समस्याएं प्रचलित है जो महिला के गर्भधारण करने की क्षमता को सीमित कर देती हैं। अधिकांश महिला निसंतानता समस्याओं में लगभग 35% मामले गर्भाशय नली बंद होने के होते है। ऐसे में जानना जरूरी है कि गर्भाशय नली बंद होने से प्रजनन क्षमता कैसे प्रभावित होती है। गर्भधारण से गर्भाशय नली का संबंध गर्भाशय की नली महिला प्रजनन अंगों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो अंडाशय और गर्भाशय से जुड़ते हैं। ओवुलेशन के दौरान गर्भाशय नली एक अंडाशय से एक अंडे को गर्भाशय में ले जाती है। गर्भाशय नली बंद होने का मतलब है कि अंडे और शुक्राणु के मिलने और निषेचन की प्रक्रिया पूरी होने में रुकावट होना है। आशा आयुर्वेदा स्थिति डॉकटर चंचल शर्मा बताती है की महिला की दो गर्भाशय नलियां होती है, जिसमें एक नली बंद होने से महिला इलाज के जरिए दूसरी नली से मां बन सकती है। लेकिन अगर दोनों गर्भाशय नलियां बंद होती है, तो महिला प्रकृतिक रूप से गर्भधारण करने असक्षम होती है। रूकावट के लक्षण और कारण क्या है? गर्भ...