संदेश

Delhi महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन { Qutub Mail }

चित्र

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।  इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। इन दोनों शहरों में जियो ट्रू5जी एकलौती 5जी सेवा है और हमने प्रदेश में ट्रू5जी सेवा लॉन्च को लेकर माननीय ...

महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली-: गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन,पंचकुइयां रोड़ नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभा के बिष्ट ने जानकारी दी कि सभा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ में केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में 02 से 12-01-2023 तक किया जा रहा है । रामलीला मंचन के साथ -साथ प्रति दिन योगा भी करवाया जायेगा । इस रामलीला मंचन में उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है । साथ ही अनेक राजनेताओं के साथ- साथ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि शताब्दी वर्ष में महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही उतराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाये जायेंगे ।   बिष्ट द्वारा समस्त उतराखंड समाज से सपरिवार रामलीला देखने का सार्वजनिक आवाह्न किया गया । प्रेस वार्ता में सभा के उप-कोषाध्यक्ष अनिल पंत व कार्यकार...

भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने उस वक्त ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तलवार उठाई, जब पुरुषों ने अपनी मातृभूमि की क्षेत्रीय, भौतिक और आर्थिक अखंडता के लिए लड़ने से या तो हार मान ली या फिर जंग के दौरान वे मारे गए। रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का वर्णन करने के लिए भगवान कृष्ण के शब्दों को यदि उधार लें तो ’यदि हम विजयी होते हैं, तो हम जीत के फल का आनंद लेंगे यदि युद्ध के मैदान में पराजित और मारे गए, तो हम निश्चित रूप से अनंत गौरव और मोक्ष अर्जित करेंगे’ ही काफी है। दिल्ली के इण्डिया गेट कर्त्तव्य पथ पर चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाली भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ का मंचन हुआ। ’वॉरियर वूमेन आफ भारत’ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध नृत्यांगना और कोरियोग्राफर पद्मश्री प्रतिभा प्रह्लाद का संकल्पित डांस बेस्ड थियेटर प्रोडक्शन है, जिसके तहत आजादी की जंग में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जमकर लोहा लेने वाली भारत की महिला योद्धाओं की जांबाजी को डांस की मल्टी स्टाइल प्रोडक्शन फीचर...

एनएमआर शुद्धता जाँच में शहद के 5 में से 2 ब्रांड फेल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। शोध, समर्थन, शिक्षा, व संरक्षा द्वारा उपभोक्ता के हितों की रक्षा करने के लिए नीति आयोग, भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत नॉन- प्रॉफिट कंज्यूमर संगठनों के संघ, एसोसिएशन ऑफ कंज़्यूमर प्रोटेक्शन (एसीपी) ने शहद में मिलावट की जाँच करने के लिए भारत में एक अध्ययन किया। इस अध्ययन के अंतर्गत बड़े ब्रांड्स के शहद के नमूनों को पाँच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को भेजा गया और इस शुद्धता जाँच के परिणामों की घोषणा दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। शहद के ब्रांड्स के विभिन्न नमूने एईएस लैबोरेटरीज़ (प्राईवेट) लिमिटेड (एनएबीएल एवं एफएसएसएआई अधिसूचित प्रयोगशाला), नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत, स्टेट गवर्नमेंट फूड लैब, मेरठ, (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, भारत), स्टेड गवर्नमेंट फूड लैब, आगरा (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, भारत), और फॉरेस्ट लैब, दिल्ली, भारत के अलावा जर्मनी की मशहूर फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी (आईलैक-एमआरए से संबद्ध) में भी भेजे गए। एनएमआर-सर्टिफाईड ब्रांड्स सफोला, डॉ. मोरपैन , झंडू प्योर हनी, नेचर्स नेक्ट...

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल बनाए सरकार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  प्रयागराज, ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन "ऐप्रवा" के अध्यक्ष श्रीकान्त शास्त्री ने सरकार से मांग किया है जिस प्रकार से तीनों सेना को एक करके एक सीडीएस बनाया गया है उसी प्रकार से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल बनाया जाये। शास्त्री ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सरकारे पत्रकारों के मामलों में अनदेखीं करतीं चलीं आ रही है जिस प्रकार से पत्रकारों को बिना लिखा पढ़ी कहने भर के लिए चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन ऐसा है नहीं, यह बहुत ही खेद का विषय है और इससे भद्दा मजाक भी नहीं हो सकता, सरकार जल्द पत्रकारों को चौथे स्तंभ का दर्जा देकर अधिसूचित करें" एवं मीडिया कमीशन का पुनर्गठन कराए और साथ ही मीडिया प्रोटेक्शन बिल लागू हो अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन के साथ जन जागरण किया जाएगा। शास्त्री द्वारा पुनः बताया गया है कि निम्न सभी मांगों के सम्बन्ध में ऐप्रवा परिवार की ओर से दशको से जरिए रजिस्ट्री पत्र, ईमेल, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सक्षम अधिकारियों से मांग करता चला ...

फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता प्रियदर्शन,कमलेश पांडे और पंकज पाराशर होंगे आकर्षण का केन्द्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : गुलाबी नगर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट इस बार भी वैचारिक स्तर पर खास होगा। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस दौरान ऑयनॉक्स के ऑडी-6 में 7 से 9 जनवरी को जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। पहले दिन भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. ‘चलेंजिज़ ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स’, फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स तथा ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’  विषय पर चर्चाएं होंगी। इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक निर्देशक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान, यु के की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पण्ड...