संदेश
शशि थरूर की पुस्तक ‘अंबेडकर: ए लाइफ’ ‘किताब’ इवेंट में लॉन्च
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता - वरिष्ठ सांसद और लेखक शशि थरूर की नयी पुस्तक ‘ अंबेडकर: ए लाइफ’ का कोलकाता की सामाजिक संस्था ‘प्रभा खेतान फाउंडेशन’ और श्री सीमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आईटीसी सोनार में आयोजित ‘किताब’ इवेंट में लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में किताबों के शौकीन युवा और वयस्कों के अलावा ‘अहसास महिला’ और ‘फिक्की एफएलओ’ के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सुहेल सेठ (प्रबंधन सलाहकार, लेखक वक्ता) ने लेखक के साथ बातचीत कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चाएं की इस मौके पर शशि थरूर ने कहा, डॉ. अंबेडकर की महानता को उनकी किसी एक उपलब्धियों से गिना नहीं जा सकता, क्योंकि सभी अलग-अलग रूप से असाधारण थे। थरूर ने इस दौरान अपने बहुआयामी व्यक्तित्व और जीवन के टर्निंग पॉइंट्स जैसे, ऐतिहासिक निर्णयों, सामाजिक बहिष्कार और कलंक, राजनीतिक झुकाव, अंतहीन संघर्षों और निश्चित रूप से उनके मजबूत व्यक्तित्व में गहरी अंतर्दृष्टि और उपाख्यानात्मक संदर्भों को इस मौके पर साझा करते हुए अंबेडकर के शानदार जीवन का एक मनोरम दृश्य प्रस्तूत किया। बाबासाहेब भीमराव रामजी अंबेडकर की जीवनी न तो पहली और न ही आखिरी है, लेक...
सरकार मीडिया पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं थोपना चाहती
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० कोट्टयम,। वर्तमान समय में हम सभी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भरोसा है और हम इसे विश्वसनीय मानते हैं, लेकिन मीडिया के लिए आज एक सेल्फ रेगुलेटेड सिस्टम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं थोपना चाहती है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी नागरिकों को बोलने का मौलिक अधिकार प्राप्त है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मीडिया पेशेवर नैतिकता से हट जाए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने भारतीय जन संचार संस्थान के कोट्टयम कैंपस में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि दूरदर्शन के क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल नए कंटेंट और टेक्नोलॉजी के साथ रिलांच होने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद जोस के मणि, थॉमस चाझिकदान एवं कोट्टयम कैंपस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिलकुमार वडावथूर भी उपस्थित पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सलाह देते हुए सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तरदायित्व किसी भी प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक है। वर्तमान समय का सबसे घातक वायरस फेक न्यूज है और पत्रकारों को न स...
1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० अब तक फिल्मों में आपने एक हीरो दो हीरोइन या एक हीरोइन दो हीरो देखा होगा लेकिन आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी की एक फिल्म में एक हीरो के साथ 12 हीरोइन नजर आएंगी प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड व श्री माँ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म '1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया। फिल्म के पोस्टर में बीच में स्टाइलिश अंदाज में खड़े है एक्टर प्रेम सिंह और उनके अगल-बगल खड़ी है उनकी 12 हसीनाएं यानी उनके 12 हीरोइने। निर्माता सुरेश राठौर,सुरेंद्र सिंह (टोनी) और लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा,जितेन्द्र गुप्ता जीतू द्वारा बनायीं गयी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद अब दर्शको में फिल्म को देखने का चाहत बढ़ गयी है। दर्शक एक ही फिल्म में एक एक्टर के साथ 12 हिरोइनो का रोमेंस और मनोरंजन का तड़का देखने के लिए उत्त्साहित हो उठे है। फिल्म को लेकर प्रेम सिंह काफी ज्यादा उत्साहित है। क्योंकि वे एकमात्र ऐसे एक्टर है जिन्होंने फिल्म में 12 एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। यह मौके तो अब तक किसी भी फिल्म में किसी हीरो को नहीं मिला है। भोजप...
नचिकेता देसाई द्वारा संकलित और सम्पादित पुस्तक 'महादेव देसाई:'का साबरमती आश्रम में हुआ लोकार्पण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० गुजरात के साबरमती आश्रम अहमदाबाद में पुस्तक लोकार्पण समारोह में उपस्थित होने वाला हर इन्सान अपने आप को धन्य महसूस कर रहा था । यह एक अवसर था जिसे हर व्यक्ति इतिहास में जा कर उसमे डूब जाना चाहता था । पुस्तक, 'महादेव देसाई महात्मा गांधी की फ्रंटलाइन रिपोर्टर' को नचिकेता देसाई द्वारा संकलित और संपादित किया गया है। यह पुस्तक महादेव देसाई के बारे में है जिन्हें गांधीजी के निजी सचिव के रूप में सबसे अधिक याद किया जाता है। लेकिन वह असाधारण प्रतिभाशाली व्यक्ति महादेव देसाई का अधूरा विवरण है ही अब तक पाठकों के बीच आया है। वह एक उत्साही पाठक, विचारक, लेखक, अनुवादक और एक पत्रकार थे। महादेवभाई के व्यक्तित्व के इन आयामों में से बहुत कम सार्वजनिक क्षेत्र में पहुंचे हैं। दरअसल महादेव देसाई गांधीजी के शब्दों के रिकॉर्डर थे, इस लेखक जिन्होंने अपने गुरु की आवाज को पूरे भारत के लोगों के आगे प्रस्तुत किया। महादेव देसाई ने महात्मा को समर्पित कर लाखों लोगों को उनके विचारों को साकार किया उन्होंने महात्मा को शायद दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति बनाया।नचिकेता देसाई, महादेव देसाई के पोते, ...
कांग्रेस और राहुल गांधी से देश की जनता को बड़ी उम्मीदें : अनीस अंसारी { Q...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
' हमहु नेता बनब' की हुई घोषणा, जल्द शुरू होगी फिल्म
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई - भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई मुद्दों पर फिल्म बनी है. अलग-अलग तरह की कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसी बीच राजनीतिक मुद्दे पर एक फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है जिसका नाम है 'हमहु नेता बनब', जिसकी घोषणा पिछले दिनों मुंबई में की गई. फिल्म की घोषणा के साथ फिल्म की टीम से जुड़े लोगो को भी मीडिया से रूबरू करवाया निर्देशक सचिन यादव ने। कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन कर चुके सचिन यादव ने इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा अच्छी कहानी के साथ एक अच्छी फिल्म की जिम्मेदारी दिया गया है। मेरी नयी फिल्म 'हमहुँ नेता बनब' की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म के कलाकारों की घोषणा भी हम जल्द करेंगे." ऐ के बी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता ए के मिश्रा है। वही इस फिल्म में मनीषा यादव राज शर्मा और अयाज़ खान को फिल्म में कास्ट किया गया है तो वही बाकि कलाकारों का चयन अभी किया जा रहा है। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा का दिया गया है। गीत शेखर मधुर के लिखे गए है। तथा - पटकथा के के खरे द्वारा दिया गया है। संवाद शशि...