संदेश

नाट्य शास्त्रीय वर्कशॉप 18 जनवरी से-वेबसाइट पर गूगल फाॅर्म 14 जनवरी तक करें आवेदन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र में 18 जनवरी से 3 मार्च तक प्रस्तुतिपरक नाट्य शास्त्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। नाट्य शास्त्र पर आधारित 45 दिवसीय कार्यशाला जेकेके, नाट्यकुलम संस्थान, जयपुर व राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तय की गयी है। नाट्य शास्त्र के व्याख्याता डाॅ. राधा वल्लभ त्रिपाठी, डाॅ. महेश चम्पकलाल शाह, डाॅ. संगीता गुन्देचा रस, भाव, अभिनय और विषय वस्तु जैसे नाट्य शास्त्र के विभिन्न पहुलओं पर रंगकर्मियों को व्याख्यान देंगे।  वरिष्ठ नाट्य निर्देशक भारत रत्न भार्गव कार्यशाला के क्यूरेटर और गिरीश सोपानम सह नाट्याचार्य रहेंगे। संस्कृत नाटक में अभिनय की तरह ही संगीत की भी महती भूमिका रहती है, इसलिए नृत्याचार्य प्रेरणा श्रीमाली, संगीताचार्य डाॅ. मधु भट्ट तैलंग का भी मार्गदर्शन रहेगा। वहीं राजीव मिश्रा बतौर कार्यशाला सहायक भूमिका निभाएंगे।इस दौरान संस्कृत नाटक प्रतिभागियों को पढ़ाए जाएंगे। नाट्य शास्त्र के नियमों को ध्यान में रखकर संस्कृत का नाटक हिंदी में तैयार होगा, जिसका मंचन कार्यशाला...

पत्रकार-संपादक कमल किशोर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर सभागार में आयोजित वर्ल्ड रिसर्चर्स कॉन्क्लेव एंड फैसिलिटेशन 2023 में बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और संपादक कमल किशोर को डॉक्टरेट (गोल्ड मेडल) की मानद उपाधि प्रदान की गई । किशोर को यह उपाधि रूस के मकारिया विश्वविद्यालय की ओर से बिहार के नक्सल प्रभावित और अत्यंत पिछड़ा इलाके में पिछले 3 दशकों से अधिक समय से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उनके प्रयासों के फलस्वरूप दी गई है ।  किशोर को यह उपाधि मकारिया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर कीरिट प्रेम सोलंकी ,शिक्षा मंत्रालय के आईसीपीआर के सदस्य सचिव सच्चिदानंद मिश्रा, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह , एएएफ़पी के कुलाधिपति डॉक्टर संदीप मारवाह, दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि त्रिपाठी, पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ रवि इंद्र सिंह,रोमानिया की प्रसिद्ध उद्योगपति सुश्री अंका वर्मा, ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ पत्रकार चार्ल्स थॉमसन, अफगानिस्तान की पत्रकार हिना पैगाम,कैडिला फार्मास्यूटिकल के वरीय उपाध्यक्ष डॉ पीके राजपूत , विश्वविद्यालय के ...

ट्रूक ने लॉन्‍च किये बीटीजी एक्स1 गेमिंग ईयरबड्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रीमियम क्वालिटी के ऑडियो वियर बनाने में भारत के अग्रणी ऑडियो ब्रांड, ट्रूक ने 999 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना अत्याधुनिक वायरलेस बीटीजी एक्स1 लॉन्च किया है। बीटीजी (बोर्न टू गेम) ईयरबड्स अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्रोमा आदि जैसे विभिन्न मार्केटप्लेस पर 1499 रुपये में कल से उपलब्‍ध होंगे। बीटीजी एक्स1 अपने ट्रू गेमिंग मोड के माध्यम से 40 मिनट तक की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ चरम गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। ऑडियोफाइल्‍स और संगीत प्रेमी बीटीजी एक्स1 के 12 एमएम टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स से सिनेमाई संगीत के शानदार अनुभव का आनंद उठा सकते हैं। लम्बे समय तक गेमिंग और संगीत का आनंद देने के लिए बीटीजी एक्स1 कुल 48 घंटे तक का बेहतरीन प्लेटाइम प्रदान करता है जिसमें सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का प्लेटाइम शामिल है।  असली वायरलेस ईरबड्स में, जिसका आधा हिस्सा कान के भीतर रहता है, क्वैड-माइक एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ईएनसी) इन-बिल्‍ट है और 20 आरजीबी गेमिंग करैक्टराईज्ड केस डिजाईन के साथ मिलता है। ट्रूक इंडिया के फाउंडर और सीईओ, पंकज उपाध्याय ने कह...

टाटा मोटर्स ने शुरू की ऐस ईवी की डिलीवरी,लास्‍ट-माइल डिलीवरी में होगा नये युग का आगाज़

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : भारत में कमर्शियल व्‍हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने नये ऐस ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की डिलीवरी शुरू करके इंट्रा-सिटी कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिये परिवहन के स्‍थायी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ाया है। ऐस ईवी भारत का सबसे एडवांस्‍ड, शून्‍य-उत्‍सर्जन करने वाला, फोर-व्‍हील का छोटा कमर्शियल वाहन है। क्रांतिकारी ऐस ईवी का पहला बेड़ा अग्रणी ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों तथा उनके लॉजिस्टिक्‍स सेवा प्रदाताओं जैसे कि अमेज़न, डिल्‍हीवरी, डीएचएल (एक्‍सप्रेस एवं सप्‍लाई चेन), फेडएक्‍स, फ्लिपकार्ट, जॉन्‍सन एण्‍ड जॉन्‍सन कंज्‍यूमर हेल्‍थ, मूविंग, सेफेक्‍सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है। नये ऐस ईवी को मई 2022 में पेश किया गया था और इसे इनके यूजर्स के साथ मिलकर विकसित किया गया था और इसने बाजार के असली कठोर परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। काफी मेहनत से तैयार किये गये एक इकोसिस्‍टम से समर्थित ऐस ईवी परेशानी से मुक्‍त ई-कार्गो परिवहन के लिये एक संपूर्ण समाधान और 5 साल के व्‍यापक मैंटेनेन्‍स पैकेज के साथ आता है। 100%...

जयपुर में हुई बुलडोज़र करवाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।अशोक गहलोत सरकार का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ जब रीट (आरईईटी) परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपित और इसके कथित सरगना की सम्पत्ति के एक हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया | इस हिस्से में आरोपित का कोचिंग सेंटर चलता था। पीयूसीएल की अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कानून के माध्यम से यह तय किए बिना कि क्या वह व्यक्ति किसी मामले में वाक़ई अपराधी है, कार्रवाई करना या जेडीए की नोटिस को चुनौती देने के लिए कानूनी रास्ता अपनाने का मौका दिए बिना या अधिकारियों द्वारा सुने जाने के बिना किसी को दंडित करना, यह बताता है कि कार्यपालिका ख़ुद ही सुनवाई कर रही, फ़ैसला दे रही और फ़ैसले को लागू कर रही है | हिसाब बराबर करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल, ‘इंसाफ़’ का दिखावा है और कानून का खुला उल्लंघन है | यही नहीं, संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आने वाली किसी भी सरकार को इस तरह की मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती | आरोपी सुरेश ढाका के बारे में पीयूसीएल के पास कोई जानकारी नहीं है | हालांकि, हम पूछना चाहते हैं कि सर्विस रोड पर बिल्डिंग बनाने देने के लि...

अल्पसंख्यकों के लिये बजट में उचित हिस्सा सुनिश्चित करे सरकार-जमाअते इस्लामी हिन्द

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - जमाअते इस्लामी हिन्द, राजस्थान की ओर से प्रदेश कार्यालय में राजस्थान सरकार के बजट-पूर्व चर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा में प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन के अतिरिक्त प्रदेश महासचिव डॉ. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी, प्रदेश सचिव नईम रब्बानी, सामाजिक कार्यकर्त्ता निदा हाशमी तथा जयपुर महिला सदन की अध्यक्ष डॉ. ज़ाहिदा शबनम ने भाग लिया। डॉ. ज़ाहिदा शबनम ने आश्वासन दिया कि वे अल्पसंख्यकों के मुद्दे सरकार तक पहुँचाएंगी।  जमाअत के पदाधिकारियों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि राज्य के बजट में पिछले कई सालों से अल्पसंख्यकों के लिए आवंटित होने वाला बजट 0.06 से 0.09 प्रतिशत ही बना हुआ है जो उनकी जनसंख्या और आवश्यकताओं को देखते हुए बहुत कम है। जमाअत ने मांग की है कि आगामी बजट में इसे बढ़ाया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्वीकृत बजट का 100 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए ख़र्च किया जाए। जमाअत ने मांग की कि मदरसों के आधुनिकीकरण पर समुचित ध्यान दिया जाए और उनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये प्रयास किये जाएं तथा योग्य शिक्षकों को नियुक्त किया जाए ताकि मदरसों के विद्यार्...

Delhi पत्रकार कमल किशोर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि { Qutub Mail }

चित्र