संदेश

कोलकाता में 24वां ‘केबल टीवी शो एवं मेगा प्रदर्शनी का 11 से 13 जनवरी तक आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता के साइंस सिटी में भारत और सार्क क्षेत्रों में डिजिटल केबल टेलीविजन, ब्रॉडबैंड और ओटीटी पर सबसे बड़े ट्रेड शो में से एक 24वां तीन दिवसीय ‘केबल टीवी शो 2023' एवं मेगा प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेगा शो में देश के कोने-कोने के साथ अन्य देशों से आनेवाले प्रतिभागी भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान बदलते जमाने की अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों के साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान इस प्रदर्शनी में किया जाएगा। कोलकाता में केबल टीवी इक्विपमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीटीएमए) की ओर से 11 से 13 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय बी2बी मेगा इवेंट में पूरे भारत और सार्क देशों के केबल टेलीविजन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मेगा इवेंट में आम जनता तुरंत पंजीकरण कराने के साथ इस मेगा शो में शामिल हो सकेंगे। आयोजनकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। पवन जाजोदिया (प्रदर्शनी के चेयरमैन, सीटीएमए) ने कहा, चूंकि इसके पहले हम कोरोना महामारी के कारण पिछले ...

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने दुनिया का सबसे बड़ा ई-वेस्ट ड्राइव लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली -  लायंस  क्लब इंटरनेशनल ने हिंदुस्तान ई-वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एचईडब्लू) के साथ 'डंप एंड डोनेट' नामक दुनिया के सबसे बड़े ई-कचरा संग्रह अभियान की शुरुआत की घोषणा की है। इस अभियान के लिए लायंस क्लब ने एचईडब्लू, प्राइमस पार्टनर्स और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस (एनआईएसए) के साथ साझेदारी की है।  इस अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल के थर्ड वाइस प्रेसिडेंट ए.पी.सिंह ने बताया कि 13 जनवरी से यह अभियान देश के 120 से अधिक शहरों में शुरू किया जाएगा। महीने भर चलने वाले इस अभियान के तहत, लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्य, विभिन्न स्कूलों, संस्थानों और अन्य माध्यमों से पहुंचेंगे और ई-कचरे और स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करेंगे। लायंस क्लब इंटरनेशनल ने सामाजिक प्रतिबद्धता को सबसे आगे रखते हुए इस अभियान को एक अनोखे तरीके से डिजाइन किया ह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने सामाजिक प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रय...

शॉपिफाई ने पेश किया कॉमर्स कंपोनेंट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : शॉपिफाई उन कंपोनेंट्स पर निर्मित है, जो दुनिया का सबसे शक्तिशाली रिटेल प्‍लेटफॉर्म बनाते हैं। हमने उस बुनियादी ढांचे के निर्माण, अनुकूलन और उसके विस्तार में लगभग दो दशक से अधिक का समय खर्च किया है, जो लाखों व्यवसायों को उनकी ब्रांड पहचान, ग्राहक संबंध और आंकड़ों पर पूर्ण नियंत्रण देते हुए अमेरिकी ई-कॉमर्स के 10% से अधिक को मजबूती प्रदान कर रहा है और अब तक आधा ट्रिलियन डॉलर से अधिक की प्रॉसेसिंग कर चुका है। अब, हम कॉमर्स कंपोनेंट बाई शॉपिफाई (सीसीएस) के साथ दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर्स को शक्ति देने के लिए इस बुनियादी ढांचे को खोल रहे हैं। सीसीएस, रिटेल एंटरप्राइज के लिए आधुनिक और कंपोजेबल स्टैक है। एंटरप्राइज रिटेलर्स के लिए आज, तकनीकी विकास की तीव्र गति और ग्राहकों की अपेक्षाओं को स्थानांतरित करने जैसी चुनौतियों का मतलब है कि उन्हें प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए वास्तविक समय में नई खोजों को प्रयोगों को हासिल करना चाहिए। ऐसा करने के लिए, उन्हें एक वाणिज्य समाधान की आवश्यकता होती है जो विकल्प को प्राथमिकता देते हुए बिना किसी प्रतिबंध के एकीकृत और नया करने...

दक्षिण एशिया के पत्रकारों और अध्येताओं ने भारत के वैश्विक नेतृत्व की जरूरत को रेखांकित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग्रेटर नोएडा : सार्क जर्नलिस्ट फोरम(एसआरएफ) ने अफगानिस्तान में महिला पत्रकारों की दुखद स्थिति के प्रति चिंता व्यक्त की है। फोरम के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत को पूरे दक्षिण एशिया और विश्व भर के शांति स्थापना प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए। ये विचार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा और सार्क जर्नलिस्ट फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यक्त किए गए। इस संगोष्ठी में भारत, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 100 से अधिक पत्रकार,विषय विशेषज्ञ और शोध अध्येता शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम की संकल्पना और आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रांगण में मानविकी संकाय के जनसंचार और मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने कहा - "कम्युनिकेशन का काम ही है जोड़ना। अब ग्लोबल सिटीजन की बात हो रही है। वसुधैव कुटुंबकम का उद्घोष भारत के मनीषियों ने प्राचीन काल से किया है। हमें ईश्वर ने मानवीय गुण दिए, ईश्वर का रास्ता एकता की ओर ले जाता है। हमारे ऋषियों ने कहा : 'मनु...

राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -चिन्हित अग्रणी राज्य आन्दोलनकारी राजेन्द्र शाह के नेतृत्व में प्रमुख राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राज्य निर्माण आंदोलन में शामिल आन्दोलनकारियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर उन्हें पहचान पत्र निर्गत किये जाने की मांग की।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि राज्य निर्माण आन्दोलन में शामिल आन्दोलनकारियों के चिन्हींकरण से सम्बन्धित सभी जिलाधिकारियों द्वारा रिपोर्ट शासन को भेजने के उपरान्त भी आन्दोलनकारियों को पहचान पत्र निर्गत नहीं हो पा रहे हैं जिससे उनमें आक्रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन पत्र में आन्दोलनकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा है कि राज्य निर्माण आन्दोलन में प्रतिभाग करने वाले आन्दोलनकारियों को राज्य आन्दोलनकारी घोषित करते हुए पहचान पत्र निर्गत करवाये जाने हेतु विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों को सूची प्रेषित की गई थी जिलाधिकारी द्वारा पुष्ट अभिलेखों के आधार पर राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण सुनिश्चित किया जाय। परन्तु काफी लम्बा ...

108 वी इंडियन साईन्स कांग्रेस का 2047 के नए भारत केनिर्माण में अहम् भूमिका होगी

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०   नागपुर विगत दिनों यहाँ पर 108 वी विज्ञान कांग्रेस का भव्य आयोजन राष्ट्रीय संत तुकोड़ी जी महाराज विश्वविधालय के परिसर में दिनांक 3 जनवरी से 7 जनवरी किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम किया। इस 108राष्ट्रीय विज्ञान कांगेस देश की विकाश में अपनी सफलता के नये आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु केन्द्र सरकार के विज्ञान व प्रोधोयोगिकी मंत्रालय भारत सरकार व आयोजक राज्य महाराष्ट्र सरकार के अलावे कई विभागो जैसे - डी आर डी० ओ 'सी आई सी आर,इससे,नीरी आदि का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु लम्बे समय से तैयारीयाँ दिन रात युद्ध स्तर परचल रही थी।  विज्ञान एवं प्रोधोगिक मंत्रालय भारत सरकार के साथ स्थानीय आयोजक महाराष्ट्र सरकार भी दिन रात तैयारी में लगी है। हमें पी आई बी के सौजन्य से इस सेमीनार में कवरेज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नेशनल मीडिया टीम का कुशल नेतृत्व मार्ग दर्शन पी आई वी के वरिष्ट अधिकारी अपर महार्निदेशक शुंभनाथ चौधरी कर रहे थे ।  कार्यक्रम की आगाज विज्ञान ग...

एफआईआईबी का सम्मेलन ‘‘कारोबार की बेहतर दुनिया के लिए बिज़नेस का मानवीकरण’’ थीम पर केंद्रित होगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : फॉर्च्यून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिज़नेस का 8वां शोध सम्मेलन आयोजित किया गया है। समकालीन चुनौतियों से निपटने का विशिष्ट मंच बन कर सेवा देने की अपनी विरासत आगे ले जाते हुए एफआईआईबी के इस आयोजन में ‘‘कारोबार की बेहतर दुनिया के लिए बिज़नेस का मानवीकरण’’ थीम पर गंभीर विमर्श किए जाएंगे।  थीम पर बात करते हुए प्रो. राधिका श्रीवास्तव, एफआईआईबी ने बताया, ‘‘महामारी के बाद की दुनिया में आए बुनियादी बदलावों के चलते संगठन संबंधी निर्णय लेने वालों और प्रबंधन विद्वानों सामने अभूतपूर्व चुनौतियां आईं। हमें संगठन की भावी संरचना, कार्यस्थल और कार्यबल की नई परिकल्पना और नई संरचना करनी होगी।” यह एक महत्वूपर्ण सम्मेलन है जिसकी रूपरेखा अनिश्चितता के इस दौर के मद्देनजर निर्धारित की गई है। इसमें कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं और सप्लाई चेन में आई उथल-पुथल का विशेष ध्यान रखा गया है। एफआईआईबी के 8वें शोध सम्मेलन के तहत चार विशिष्ट कैटेगरी में आगामी कार्यक्रम होंगे ● अनुसंधान अनुदान प्रतियोगिता (आरजीसी, 14 जनवरी यह प्रतियोगिता शोधकर्ताओं के लिए अपने ...