कोलकाता में 24वां ‘केबल टीवी शो एवं मेगा प्रदर्शनी का 11 से 13 जनवरी तक आयोजन
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : कोलकाता के साइंस सिटी में भारत और सार्क क्षेत्रों में डिजिटल केबल टेलीविजन, ब्रॉडबैंड और ओटीटी पर सबसे बड़े ट्रेड शो में से एक 24वां तीन दिवसीय ‘केबल टीवी शो 2023' एवं मेगा प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेगा शो में देश के कोने-कोने के साथ अन्य देशों से आनेवाले प्रतिभागी भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान बदलते जमाने की अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों के साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान इस प्रदर्शनी में किया जाएगा। कोलकाता में केबल टीवी इक्विपमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीटीएमए) की ओर से 11 से 13 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय बी2बी मेगा इवेंट में पूरे भारत और सार्क देशों के केबल टेलीविजन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मेगा इवेंट में आम जनता तुरंत पंजीकरण कराने के साथ इस मेगा शो में शामिल हो सकेंगे। आयोजनकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। पवन जाजोदिया (प्रदर्शनी के चेयरमैन, सीटीएमए) ने कहा, चूंकि इसके पहले हम कोरोना महामारी के कारण पिछले ...