संदेश
शिक्षा जैसे अहम मुद्दे पर बनी फिल्म 'जनता दरबार' निर्देशक ने जताई ख़ुशी पु
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० पटना - भारत में हाल ही में रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म 'जनता दरबार' को दर्शको ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म के कई शोज भी हॉउसफुल रहे। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में की गई है।'जनता दरबार' के बेहद ही गंभीर और सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म के निर्देशक आर के शुक्ला है जिन्होंने फिल्म के लेखन भी किया है। इस तरह की कहानी पर फिल्म बनाना एक तरह से कहा जा सकता है की काफी रिस्क होता है इसके बावजूद फिल्म के मेकर्स ने रिस्क उठाया और समाज में एक खास सन्देश देने के उपदेश से फिल्म का निर्माण किया । . निर्देशक आर के शुक्ला अपनी इस फिल्म को लेकर बताते है ''जनता दरबार फिल्म सामाजिक मुद्दों पर बनी एक ऐसी फिल्म है जो समाज में शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही है ,फिल्म में दर्शाया गया है की एक कलम की ताकत क्या होती है। कलम अगर छोड़ दिया जाए तो दूसरा ताकत बन्दूक बनती है। समाज में हार मानकर हथियार उठा लेते है लेकिन शिक्षा बहुत जरुरी है क्योंकि समाज में जागरूकता इसी से आती है। इसी मुद्दे पर हमारी फिल्म 'जनता दरबार' रिलीज़ हुई है।...
बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक अपना जलवा बिखेर रहे है शिव आर्यन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई - शिव आर्यन इस साल कई बड़ी हिंदी और साउथ की फिल्मो में नजर आएँगे . उनकी आने वाली फिल्म 786 है जो काफी भव्य पैमाने पर बनायी जा रही है . वही फिल्म 'धुंध' में भी शानदार भूमिका निभाने वाले है . शिव आर्यन एक साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक की तैयारी में लगे है , जिसका नाम है 'शुगर लेस, बॉलीवुड फिल्म ' रेस 3, दरबार और स्ट्राइकर जैसी कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मो में अपने दमदार अभिनय से लोगो का भरपूर मनोरंजन करने वाले एक्टर शिव आर्यन अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए जाने जाते है . शिव आर्यन की कलाकारी और अभिनय बिलकुल ही अलग और हटकर है . लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपने अभिनय में वे कुछ न कुछ नयापन लेकर आते है . बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टारों के साथ स्क्र्रीन शेयर कर चुके शिव का मकसद लोगो का मनोरंजन करना है जिसके लिए वे हमेशा तैयार रहते है . . सलमान खान, अनिल कपूर के साथ फिल्म ' रेस 3 ' में एक अहम् भूमिका निभाने वाले शिव आर्यन अपने क़ाबलियत के दम पर बॉलीवुड में कामयाबी हासिल कर रहे है . मूलतः बिहार के रहने वाले शिव आर्यन कई अन्य भाषाओं में भी फिल्मे...
जियो की सेंचुरी - 100 दिनों में 101 शहरों में लॉन्च किया ट्रू 5जी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली : 100 दिनों में 101 शहरों में ट्रू 5जी लॉन्च करके जियो ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुधवार को तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर शहरों में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। इन 6 शहरों के साथ ही जियो के 5जी नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 101 पहुंच गई है। जियो के 5जी रोलआउट की स्पीड अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से कहीं तेज़ है। जियो के 101 शहरों के मुकाबले एयरटेल मात्र 27 शहरों में ही अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर पाया है। वहीं वीआई यानी वोडा आइडिया के ग्राहक अभी तक 5जी के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। 4 अक्तूबर 2022 को 4 शहरों में ट्रू 5जी लॉन्च करके रिलायंस जियो ने 5जी रोलआउट की शुरुआत की थी और मात्र 100 दिनों के भीतर उसकी सर्विस करीब 101 शहरों में पहुंच चुकी है। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकत्ता जैसे मैट्रो शहरों के साथ अनेकों छोटे-बड़े शहर शामिल हैं। नाथद्वारा, महाकाल मंदिर, कामाख्या मंदिर, गुरुवायुर, तिरुपति जैसे धार्मिक महत्व के स्थानों पर भी जियो ...
‘उसकी क्या गलती थी...’ चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने मनाया ‘सुरक्षित बचपन दिवस’
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। ‘उसकी क्या गलती थी...’ इस गीत के बोल हर सुनने वाले को भीतर तक झकझोर गए। क्या एक लड़की की गलती है कि वो जॉब करने जा रही है? पढ़ाई के लिए स्कूल\कॉलेज या कोचिंग जा रही है? या फिर दोस्तों के साथ थोड़ी मौज मस्ती के बाद घर लौट रही है? बेटियों के साथ होने वाली दरिंदगी और हाल ही में राजधानी के कंझावला इलाके में हुई लड़की की दर्दनाक मौत के बाद ऐेसे कई सवाल हैं जो पूरी दिल्ली और देशवासियों को कचोट रहे हैं। और इसी तस्वीर को सुरों में बांधकर दिल्ली वालों के सामने पेश किया स्लम एरिया के बच्चों ने। इस प्रस्तुति को देखने के बाद हर आंख नम थी और हर आंख में एक सवाल था लेकिन बस नहीं था तो वो था जवाब। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘मेरी आवाज सुनो’ कार्यक्रम का, जिसमें सहयोगी के रूप में मौजूद थी इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली ‘बोट’ जैसी कंपनी। इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया...
जोशीमठ त्रासदी चुनौती व समाधान विषय पर संगोष्ठी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट नई दिल्ली - प्रेस क्लब प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में देश को झकझोर ने वाली जोशीमठ त्रासदी पर एक जीवंत संगोष्ठी की गई। इसमें प्रधानमंत्री से पुरजोर को गुहार लगाई गई कि उत्तराखंड में संचालित विनाशकारी परियोजनाओं आदि पर तत्काल रोक लगाई जाय, जोशीमठ त्रासदी के पीड़ितों को उजाड़ने से पहले बसाया जाय। उनको जीवकोपार्जन हेतु समुचित मुआवजा प्रदान किया जाय। उत्तराखंड में जरूरी परियोजनाओं पर मानकों का अक्षर से पालन कराया जाय। उत्तराखंड में संचालित सभी परियोजनाओं के लाभ का अन्य राज्यों को बंदरबांट करने के बजाय उत्तराखंड के हक की रक्षा की जाय। जोशीमठ त्रासदी चुनौती व समाधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका आयोजन गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट व श्री कृष्ण विश्वकल्याण भारती के द्वारा किया गया। संगोष्ठी का संचालन पत्रकार देव सिंह रावत ने किया। इस आयोजन की भूमिका पर भू वैज्ञानिक बलवीर धर्मवान ने प्रकाश डाला । इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता केंद्रीय सड़क अनुसंधान परिषद के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर किशोर रम्मानी, एनएचपीसी के प्रबंधक दिनेश त्रिपाठी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, राष्ट्रीय चि...
डॉ. बत्रा’ज़® फरीदाबाद में मॉडर्न ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर खुला
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० फरीदाबाद : आपकी त्वचा की सेहत आपके आत्मविश्वास और आत्म–सम्मान को बयां करती है। हर किसी को परिपूर्ण और जवान त्वचा की चाह रहती है, जैसा कि ज्यादातर विज्ञापनों में दिखाई देता है। दुर्भाग्य से, सामान्य आबादी में 12% से ज्यादा लोगों को त्वचा की समस्याएं हैं, जैसे कि मुंहासे, हाइपरपिगमेंटेशन, आदि। यह बताना भी जरूरी है कि कई लोगों को गंभीर समस्याएं भी होती हैं, जैसे कि एक्ज़िमा और सोरायसिस। त्वचा की समस्याओं के कई कारण होते हैं, जैसे कि हवा और पानी की गुणवत्ता, पर्यावरणीय कारकों, पहले से मौजूद बीमारियों आदि के कारण आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इससे आपकी त्वचा फीकी और बेजान हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसका समाधान क्या है? चिंता मत कीजिये, डॉ. बत्रा’ज़® न्यू यू ट्रीटमेंट्स रेंज से आप अपने सपनों की त्वचा पा सकते हैं! डॉ. बत्रा’ज़ ने फरीदाबाद में दुनिया का पहला होम्योपैथिक हाइड्राफेशियल पेश किया है। होम्योपैथी की सक्रिय सामग्रियों की अच्छाई के साथ इस होम्योपैथिक हाइड्राफेशियल में सबसे नई कोरियन टेक्नोलॉजी और यूरोप में बने स...