संदेश
पालम 360 गांव प्रधान सोलंकी ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली -भारत की अंडर -19 महिला क्रिकेट टीम द्वारा पहला अंडर -19 का पहला टी -20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम की अन्य सदस्यों के साथ साथ श्वेता सहरावत को भारत पहुंचने पर इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रणबीर सिंह सोलंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय युवा चेतना मंच एवम प्रधान आरडब्ल्यूए मधु विहार द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इनके साथ सुरेन्द्र सोलंकी ,प्रधान पालम 360 गांव एवम 360 बारह गांव प्रधान ,महिपाल पुर जगदीप सहरावत भी मौजूद थे। अन्य स्वागत करने वालों के बीच सोलंकी ने कहा कि आज हमे इस जीत से जितनी प्रसन्नता है उतनी ही हमें अपने इन प्रतिभावान खिलाड़ियों पर नाज़ है। देश के विकास में इनका बहुत बड़ा योगदान है।
अटल आजाद स्मृति सम्मान समारोह एवं राजनीति के शिखर पृरूष
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्लीः आजाद भारत सनातन संघ के तत्वधान में अटल आजाद स्मृति सम्मान समारोह एवं राजनीति के शिखर पृरूष नामक संगोष्ठी का आयोजर किया गया।इस अवसर पर आजाद भारत सनातन संघ के कार्यकर्ताओं ने पानी पेड़ और पहाड़ बचाओ और आजाद भारत को सनातन-समृद्ध बनाओ का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. विजय सोनकर शास्त्री ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपयी के साथ विताये हुुए लम्हों को याद किया आजाद भारत सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनराज गिरी ने संस्थान के कार्यप्रणाली के बारे में युवाओं को संबोधिन करते हुए कहा कि हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि देश की आनेवाली पीढ़ी को प्रकृतिक संसाधन हमेशा मिलता रहे इसके लिये हमें हमेंशा सचेत रहना होगा उन्होंने कहा कि आज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि यह संकल्प लें कि हम प्राकृतिक संसाधनो का दोहन नही करेंगे। इस अवसर पर समाज के हित का कार्य करने वाले तमाम विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश वर्मा, अटल जी की पोती अंजली मिश्रा और चंद्रभूषण सिंह ने भी संबोधित किया। एन.सी.सी की छात्राओं ने महिला...
डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी चुनाव में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा एडीजे.पुलिस रवि प्रकाश को पद दुरूपयोग को लेकर नोटिस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर के गत 19 सितम्बर 2022 को कार्यकारणी चुनाव हेतु प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर 13 नवम्बर 2022 को चुनाव अधिकारी बी.एल.आर्य के द्वारा असवैधानिक फर्जी मतदान एवं दादागिरी से ए.डी.जे. पुलिस रवि प्रकाश मेहरडा चुनाव जिताने के लिए चुनाव सम्पन्न कराये गये थे. जिसको लेकर ए.डी.जे. रविप्रकाश मेहरडा ने राजकीय सेवा में रहते हुए अपने पद का जमकर दुरूपयोग किया एवं अपने प्रभाव का चुनाव जितने के लिए सभी हथकण्डे अपनाये गये जो कि उनके पावर में आते थे. क्योकि 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान की आखरी तिथी थी उससे पूर्व ही रविप्रकाश मेहरडा अपने प्रभाव को दर्शाते हुए अपने सभी चेहतो की एक मिटिंग 21जुलाई को बुलाकर अपने आप को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर लिया गया उस बैठक में जिनके द्वारा चुनाव सम्पन्न कराये गये बी.एल.आर्य व अन्य सदस्य व स्वयं रविप्रकाश मेहरडा के ससुर नवीन डांगी उस बैठक में उपस्थित थे सभी लोगों ने अपनी हठधर्मिता से सदस्यता अभियान की तिथी से पूर्व ही अपने आप को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया और बाद में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते ह...
तूफान' लेकर आ रहे हैं प्रवेश लाल यादव और अमरीश सिंह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० पटना - भोजपुरी के दो बड़े कलाकार प्रवेश लाल यादव और अमरीश सिंह जल्द ही तूफान लेकर आने वाले हैं। यह तूफान भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली होगी, जिसकी शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है। रोहन फिल्म्स एंटरटेनमेंट और रंभा एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म तूफान का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्देशन कई सुपरहिट फिल्में दे चुके रवि सिन्हा कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म के निर्माता रघुनंदन साह, रामकरण गौड़ और रमेश सिंह हैं को प्रोड्यूसर अरुण सिंह काका हैं। फिल्म तूफान की शूटिंग मुंबई के अलावे यूपी के खूबसूरत लोकेशन पर भी होने वाली है। फिल्म तूफान में एक बात और भी खास है कि पहली बार इस फिल्म में अमरीश सिंह और प्रवेश लाल यादव साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों के दमदार एक्शन पैंट सीक्वेंस दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म को लेकर रवि सिन्हा ने कहा कि तूफान सच में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक बार आ तहलका बचाने वाली है। इस फिल्म की कहानी बेहद अलग और अनोखी है जिस पर काफी मेहनत की गई है और अब इससे फिल्म आया अभी जा रहा है वह भी बड़े स्केल पर। फिल्म मे...
केन्द्र सरकार का बजट किसानों, युवाओं, गरीब एवं महिलाओं की अपेक्षाओं के साथ छलावा : कांग्रेस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर | चाँदी, सोना के महँगा होने से प्रदेश के ज्वैलरी उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस पर सब्सिडी देने अथवा पेट्रोल, डीजल पर लग रही एक्साईज ड्यूटी में कमी करने वाली कोई घोषणा नहीं की गई जबकि देश में बढ़ती महँगाई के लिए पेट्रोल, डीजल की बढ़ी हुई दरें जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का वादा करने वाली सरकार किसानों की ऊपज की लागत घटाने हेतु कोई निर्णय नहीं कर किसान विरोधी होने का प्रमाण दे रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत केन्द्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का बजट किसानों, युवाओं, गरीब एवं महिलाओं की अपेक्षाओं के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में महँगाई एवं बेरोजगारी जैसी विकराल समस्याओं को दूर करने हेतु कोई तात्कालिक उपाय नहीं किए गए है बल्कि 3 वर्ष से 25 वर्ष तक के विजन के अनुरूप घोषणाएं की गई है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आय करदाताओं को नई टैक्स प्रणाली के तहत् 2.5 लाख र...
बजट में 33 प्रतिशत की कटौती :‘चाइल्ड लेबर फ्री वर्ल्ड’ को हासिल करने के प्रयासों को धक्का
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ ने संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में श्रम मंत्रालय के बजट आवंटन में की गई कमी पर चिंता जाहिर की है। पिछले साल की तुलना में इस साल श्रम मंत्रालय के बजट में 33 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस कमी के कारण यूनाईटेड नेशन के सतत् विकास लक्ष्य(एसडीजी- 2025) तक ‘चाइल्ड लेबर फ्री वर्ल्ड’ को हासिल करने के प्रयासों को धक्का लग सकता है। बालश्रम के मामले में भारत का हिस्सा सबसे ज्यादा है। श्रम मंत्रालय के बजट में हुई इस कमी से बाल श्रम और चाइल्ड ट्रैफिकिंग में इजाफा हो सकता है। इस बार पिछले साल के मुकाबले बच्चों के कुल बजट में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ नई स्कीम पीएम श्री (स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) की सराहना करता है, जिसके लिए चार हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह एक अच्छा कदम है। इसके तहत पांच साल में 14,500 स्कूल खोलने का लक्ष्य है, जिसमें 20 लाख स्टूडेंट्स शिक्षा हासिल कर सकेंगे। साथ ही यह योजना नेशनल एजुकेशन पॉल...