संदेश

डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, वेबसीरीज का नया सशक्त डिजिटल माध्यम है

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  अभिनेता अनूप सोनी ने कहा, ''ओटीटी प्लेटफॉर्म में कम समय में बेहतरीन काम कर सकते हैं। पहले टीवी में काम करते थे तो बहुत कम लोग जानते थे। ओटीटी के दौर में विदेशों में भी लोग पहचानने लगे। इस प्लेटफॉर्म पर हर समय नए लोग, नई स्क्रिप्ट, नया सेट और सीखने को बहुत कुछ है।'' शहर के क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में चल रहे रिफ फिल्म क्लब के 'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (रिफ) के नौवें संस्करण की दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं।  रिफ के चौथे दिन फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे सार्थक, मनोरंजक व दिलचस्प कार्यक्रमों का सफल आगाज हुआ।लोग भूल गए हैं, मैं अभिनेता हूं। अब सबको लगता है मैं एंकर हूं...राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नौवें संस्करण में आईनॉक्स स्टेज पर मशहूर अभिनेता व एंकर अनूप सोनी ने अपने दशकों का अनुभव दर्शकों के साथ साझा करते हुए कहा। रिफ के चौथे दिन अनूप सोनी की 'हाउ टू प्रेजेंट योरसेल्फ - नौरीश योर एंकरिंग स्किल्स' पर वर्कशॉप और 'भारतीय फिल्म उद्योग पर ओटीटी का प्रभाव' पर ओपन फोरम का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में ए...

एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर का 12वां दीक्षांत समारोह, 838 को डिग्री प्रदान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर का 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के चेयरपर्सन डाॅ. असीम चोहान के साथ मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। समारोह को संबोधित करते हुए डा. असीम चौहान ने कहा कि लीडरशिप गुण विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों को वह सब करने के लिए प्रेरित करता है जो आपने सोचा था कि वे कर सकतें है। भारतीय युवाओं ऐसा करने के लिए पुरजोर आग्रह करते हुए कहा कि भारत का युवा दुनियां को बहुत कुछ दे सकता है। दीक्षांत समारोह में आरबीईएफ के फाउंडर प्रेजिडेंट डाॅ. अशोक के. चौहान ने वर्चुअली संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। डाॅ. अशोक के. चौहान ने स्नात्तकों को राष्ट्र के भविष्य के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय युवा नए भारत के मूल सिद्धांत को आकार देंगे। उन्होंने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय युवा धन्य है जो उनके पास बहुत सी अपाॅच्र्युनिटी है जिसमें सफलता पर्सेंटेज पर निर्भर न रहकर उनकी क्रियविटी और स्किल पर आधारित है। दीक्षांत समारोह की शुरूआत वाइस...

9 फरवरी को महिला शक्तियां काला दिवस मनाएंगीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - कैसे भुलाया जा सकता है 9 फरवरी 2012 का वो मनहूस दिन जब कुछ दरिंदो ने एक बेटी किरण नेगी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके हत्यारों को जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय से फांसी की सजा भी दी गई मगर सर्वोच्च न्यायालय के जजों ने 2022 में सबूतों में खामियों का हवाला देते हुए उन दरिंदों को आजाद छोड़ दिया। मगर याद रहे न्याय की लड़ाई अभी बंद नही हुई है, किरण नेगी के माता पिता द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे दुबारा न्याय की गुहार लगाई गई है ताकि अपनी बेटी के कातिलों को सजा दिला सकें, और उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिल सके। इसी संदर्भ में 9 फरवरी 2023 को सायं 6 बजे महिला शक्तियों ने इसे काली दिवस का नाम देकर अपना रोष व्यक्त करने के लिए निर्भया चौक द्वारका सै 19 अक्षरधाम अपार्टमेंट गेट नंबर 1 के सामने पर एकत्रित होकर इस परिवार को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है और ऐसी घटनाएं न हों इस आवाज को बुलंद करने के लिए सभी भाई-बहनों से अपील की गई है कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभाएं।

असमिया फिल्म 'मिनी' का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज; चाय जनजातियों की अनसुनी कहानियां

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : फिल्म निर्माता अरुणजीत बरा , जिन्हें 'मिडनाइट सॉन्ग' और 'टैक्सी' जैसी क्रिटिक द्वारा प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने मुंबई में एक स्टार-स्टड इवेंट में अपनी आगामी फिल्म ' मिनी ' का ट्रेलर लांच किया। फिल्म असम में चाय श्रमिकों की कठिनाइयों और चुनौतियों के इर्द-गिर्द केंद्रित है और इसकी रिलीज असम चाय इंडस्ट्री के 200 वर्षों पूरे होने के उत्सव के साथ की जाएगी। फिल्म को 200 साल पुराने ब्रिटिश बंगले के अंदर असम के एक चाय बागान में खूबसूरत स्थान पर शूट किया गया है। फिल्म की मार्मिक कहानी बताती है कि कैसे चाय जनजाति के लोग उचित शिक्षा, और भूमि अधिकारों जैसे कई मानवाधिकारों से वंचित और उपेक्षित हैं । फिल्म असमिया और सदरी में फिल्माई गई है, जो असम की चाय जनजाति द्वारा बोली जाने वाली भाषा है।  हाल ही में एक प्रमुख बॉलीवुड पत्रिका की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में ट्रेलर को लांच किया गया, जिसमें रेखा, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, कबीर बेदी, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, नरगिस फाखरी, अनुपम खेर, बो...

Niti Jain Says अच्छे Future ले लिए Best Career चुनों { Qutub Mail }

चित्र

Delhi OBC समाज को वोट बैंक मात्र समझती है Kejriwal Govt { Qutub Mail }

चित्र

कैंसर से जीत" कार्यक्रम के जरिये पूरे विश्व को कैंसर के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : ‘कैंसर से जीत’ कार्यक्रम आयोजित कर इसके जरिये वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. विकास कुमार अग्रवाल ने विश्व कैंसर दिवस मनाने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम कैंसर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित करने का फैसला लिया गया। इसके साथ इस कार्यक्रम के जरिये पूरे विश्व को यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि, केवल मानव अपनी इच्छा मात्र ही आधी बीमारी को ठीक कर सकता है। इस कार्यक्रम का एक और उद्येश्य यह भी है कि, हमे हमेशा इनकी दुनिया और इनके संघर्ष का सम्मान करना चाहिये। आधुनिक विज्ञान और उन्नत प्रौद्योगिकी आज के युग में कई असंभव को संभव बना रही है। आज वी केयर कैंसर सेंटर (वीसीसीसी) की ओर से यह संदेश फैलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, कि मॉर्डन युग में उन्नत प्रोद्योगिकी के सहारे अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी हराया जा सकता है। वी केयर कैंसर सेंटर महानगर के फूलबागान मेट्रो स्टेशन के पास शहर के मध्य में स्थित प्रसिद्ध कैंसर सेंटर है, जो रोगियों को समग्र देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से कैंसर के लिए नवीनतम निदान और उपचार प्रक्रियाएं प्रदान करता ह...