भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक आउट
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई -आशुतोष इंटरप्राइजेज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म देशभक्ति से प्रेरित है जिसमें एक अनोखी प्रेम कथा भी शामिल है। फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव है और निर्देशक गोपाल पाठक हैं। इस फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है। फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' के बारे में वर्सेटाइल एक्टर बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने देशभक्ति पर एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है। अब ये दर्शकों के हाथ में है कि उन्हें यह कैसी लगती है, जिससे हम सबों को इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ इतना समृद्ध हो गया है कि आजकल छोटी बड़ी तमाम तरह की फिल्में बन रही है और कम ही कलाकारों का मुंबई में रहना होता है। सभी अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहीं ना कहीं बिजी रहते हैं। यह एक इंडस्ट्री के लिए सुकून वाली बात है। वहीं फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव ने कहा कि हमने कोशिश की है कि बस तो को एक अलग तरह को अलग तरह का मनोरंजन दे सके। अब हम इसमें कितना कामयाब हुए हैं इसका फैसला दर्शकों को करना है। गोपाल पाठक ने कहा ...