हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह नई जेके टायर स्टील व्हील्स ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली: प्रमुख भारतीय टायर कंपनी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने देश भर में अपनी खुदरा उपस्थिति को और मजबूत करने के अपने निरंतर प्रयास में, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह नए जेके टायर स्टील व्हील्स-ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन किया। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने कंपनी के अधिकारियों और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन किया। जेके टायर स्टील की उद्घाटन की गई ये व्हील्स-ब्रांड शॉप्स फरीदाबाद, अलवर, नोखा, मेरठ, बुंदनपुर और रेवाड़ी में स्थित हैं। ये मौजूदा और संभावित ग्राहकों की जरूरतों को आसानी से पूरा करेगी। इन नई शॉप्स के साथ, अब उत्तर भारत में जेके टायर की 221 ब्रांड शॉप्स हो चुकी हैं। ये आउटलेट्स महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित हैं और इनके जरिए इन बाजारों के ग्राहकों के साथ ब्रांड का बेहतर जुड़ाव हो सकेगा। ये हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक ही छत के नीचे कम्प्यूटरीकृत व्हील एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, ऑटोमेटेड टायर चेंजिंग, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन और एयर केयर सहित संपूर्ण टायर बिक्री और सेव...