संदेश

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह नई जेके टायर स्टील व्हील्स ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: प्रमुख भारतीय टायर कंपनी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने देश भर में अपनी खुदरा उपस्थिति को और मजबूत करने के अपने निरंतर प्रयास में, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह नए जेके टायर स्टील व्हील्स-ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन किया। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने कंपनी के अधिकारियों और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन किया।  जेके टायर स्टील की उद्घाटन की गई ये व्हील्स-ब्रांड शॉप्स फरीदाबाद, अलवर, नोखा, मेरठ, बुंदनपुर और रेवाड़ी में स्थित हैं। ये मौजूदा और संभावित ग्राहकों की जरूरतों को आसानी से पूरा करेगी।  इन नई शॉप्स के साथ, अब उत्तर भारत में जेके टायर की 221 ब्रांड शॉप्स हो चुकी हैं। ये आउटलेट्स महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित हैं और इनके जरिए इन बाजारों के ग्राहकों के साथ ब्रांड का बेहतर जुड़ाव हो सकेगा। ये हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक ही छत के नीचे कम्प्यूटरीकृत व्हील एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, ऑटोमेटेड टायर चेंजिंग, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन और एयर केयर सहित संपूर्ण टायर बिक्री और सेव...

अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जन अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भाजपा की केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति जिसकी पोल हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट में खुली है के विरोध में तथा इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने 23 फरवरी तक हर जिले में इस मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी प्रदान की है । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने परिपत्र जारी कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी प्रदान की है कि केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति जिसके तहत् देश में गहरे आर्थिक संकट के समय देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी को बेचे जाने तथा एसबीआई एवं एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने हेतु बाध्य कर देश के गरीब एवं मध्य वर्ग के लोगों की करोड़ों की बचत को खतरे में डाला जा रहा है के विरोध में तथा तथ्यों को आम जन तक पहुँचाने हेतु अपने...

प्राईड ऑफ भारत अवार्ड एवं द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन अवार्ड शो के साथ फिल्म "स्पेशल गेस्ट" का टीजर हुआ लांच

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से "द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन अवार्ड" एवं प्राईड ऑफ भारत अवार्ड का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिल शुक्ला एवं निर्माता निर्देशक अमित बाकोडिया ने शिरकत की। अवार्ड समारोह के दौरान गठजोड़ फिल्म्स की नई शार्ट फ़िल्म "स्पेशल गेस्ट" के पोस्टर का विमोचन भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिल शुक्ला, फ़िल्म निर्माता निर्देशक अमित बाकोडिया, प्रख्यात अभिनेता राज जांगिड़, फ़िल्म निर्माता बब्बन सिंह राजावत,  बोधि ट्री की ओनर शुभा गुप्ता एवं सिद्दी गुप्ता, बेटी फाउंडेशन के डायरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा, टोटल मेकओवर की फाउंडर मीनाक्षी चौधरी सहित विभिन्न गणमान्य हस्तियों के कर कमलों से किया गया।  शार्ट फ़िल्म "स्पेशल गिफ्ट" में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल अरोड़ा एवं महावीर कुमार सोनी ने अभिनय किया है तथा फ़िल्म का निर्देशन मिताली सोनी ने किया है। कार्यक्रम में देश की विभिन्न शख्सियतों को "द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन" अवार्ड से नवाजा गया, जिसमें उन्हें ट्राफी, ...

बिहार का महागठबंधन व्यापकतम सामाजिक-राजनीतिक व वैचारिक ताकतों का गठबंधन

चित्र
0 आशा पटेल ०  पटना ।  पटना में भाकपा-माले के लगातार पांचवीं बार महासचिव निर्वाचित हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार का महागठबंधन व्यापकतम सामाजिक-राजनीतिक व वैचारिक ताकतों का गठबंधन है. इसे व्यापक जनसमर्थन हासिल है. बिहार का यह बदलाव आने वाले दिनों में पूरे देश में दिखेगा. संवाददाता सम्मेलन में का. दीपंकर के अलावा राज्य सचिव का. कुणाल, का. धीरेन्द्र झा, का. राजाराम सिंह, का. वी. शंकर, का. क्लिफटन डी रोजेरिया, का. मीना तिवारी, का. मंजू प्रकाश और का. संदीप सौरभ उपस्थित थे. भाकपा-माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. महाधिवेशन ने गुजरात माॅडल के मुकाबले बिहार माॅडल को मजबूती से पेश किया और इसे पूरे देश में फैला देने की जरूरत पर जोर दिया. इस बिहार माॅडल में जहां एक ओर मजदूर-किसानों व अन्य मेहनतकश समूहों की संघर्षशील एकता के साथ खड़ा किए जाने वाले जमीनी व प्रभावी जनांदोलनों के आधार पर संघ-भाजपा व अडानी-अंबानी के कारपोरेट-सांप्रदायिक-फासीवादी नीतियों का प्रतिरोध करना, और वहीं दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ तमाम विपक्षी दलों व संगठनों की व्यापक विपक्षी एकता के आधार...

डॉ मुहम्मद नजीब कासमी सम्भली की तीन पुस्तकों का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उत्तर प्रदेश -संभल एक शैक्षिक और ऐतिहासिक शहर जिस में अनेक विद्वान पैदा हुए हैं, जिन्होंने कुरान और हदीस की सेवाएं प्रदान करते हुए संभल का नाम रोशन किया है। इन विद्वानों में डॉ मुहम्मद नजीब कासमी भी एक हैं, जिन्होंने अब तक 56 पुस्तकें से ज़्यादा लिख चुके हैं। संभल के विद्वानों और सामाजिक हस्तियों द्वारा डॉ. मुहम्मद नजीब कासमी की तीन पुस्तकों का विमोचन अल-कलम पब्लिक स्कूल, नखासा में किया गया। इन तीन किताबों में से एक किताब "क़ुरान के उपदेश" है, जिस में पवित्र क़ुरआन की अंतिम 19 सूरतों की व्याख्या सरल भाषा में की गई है, ताकि हर सामान्य और विशेष व्यक्ति इन सूरतों को पाँच दैनिक नमाज़ों में समझ कर पढ़ सके, ताकि नमाज़ों में जहाँ अल्लाह का धियान पैदा हो, वहाँ सभी को धर्म की आवश्यक जानकारी प्राप्त हो। दूसरी किताब "ह़दीस़ के सन्देश" है, जिसमें पैगंबर की बातों को सरल शब्दों में समझाया गया है। पूरी मुस्लिम उम्मा इस बात से सहमत है कि कुरान और हदीस इस्लामी कानून के दो मुख्य स्रोत हैं। तीसरी किताब "पैगंबर ﷺ की सीरत (जीवनी) के कुछ पहलू" है, जिसमें अंतिम...

ईपीसीएच ने वित्त मंत्री से उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना में हस्तशिल्प को शामिल करने की मांग की

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट इंटरेक्शन के दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जयपुर में प्रमुख निर्यातकों के साथ बातचीत की। दिलीप बैद, उपाध्यक्ष-ईपीसीएच ने बातचीत में भाग लेते हुए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना में फर्नीचर क्षेत्र को शामिल करने से संबंधित मामले को मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि भारत में फर्नीचर उद्योग में सूक्ष्म और लघु इकाइयों का वर्चस्व है और उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने के लिए, जैसे की भारत सरकार नियमित रूप से पीएलआई योजना में नए संभावित क्षेत्रों को जोड़ रही है, जैसे की लकड़ी के दस्तकारी वाले फर्नीचर की भारत और विदेशी बाजार दोनों में क्षमता है, और इस विषय को ध्यान में रखते हुए कृपया इस सेगमेंट पर भी पीएलआई योजना के तहत विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हस्तशिल्प क्षेत्र जो भारतीय अर्थव्यवस्था का एक श्रम प्रधान क्षेत्र है और इसमें धातु के सामान, कांच के बने पदार्थ, लकड़ी के सामान, पत्थर के पात्र, हाथ से बने वस्त्र, फैशन आभूषण और सहायक उपकरण और अन्य प्राकृतिक फाइबर उत्पाद शामिल हैं, मेरा निवेदन है की हस्तशिल्प क्षेत्र के ल...

माइक्रोग्रिड-आधारित ग्रीन ईवी चार्जिंग स्टेशन और नया वीपी3000 एसी मोटर ड्राइव्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा : विद्युत प्रबंधन और औद्योगिक ऑटोमेशन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी, डेल्टा ने इलेक्रामा 2023 में आइओटी-आधारित स्मार्ट ग्रीन सॉल्यूशंस का विस्तृत पोर्टफोलियो पेश किया जिनमें एक स्मार्ट माइक्रोग्रिड-आधारित ग्रीन ईवी चार्जिंग स्टेशन और एक नया ओपन-लूप वैरिएबल-टॉर्क स्टैण्डर्ड ड्राइव वीपी3000 सीरीज शामिल है। ग्रीन ईवी चार्जिंग स्टेशन डेल्टा के ईवी चार्जर्स, ऊर्जा भंडारण प्रणालियाँ, पीवी इन्वर्टर्स और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रबंधन प्रणाली का एकीकृत एक सम्पूर्ण समाधान है। इस समाधान से माइक्रोग्रिड्स को ईवी चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के ग्रिड को स्थिर करने में मदद करते हुए ईवी को स्वच्छ विद्युत प्रदान करने की क्षमता प्राप्त होती है।  630 किलोवाट तक की उच्च पॉवर रेटिंग के साथ नई वीपी3000 सीरीज उत्पादकता बढ़ाती है और एचवीएसी, पम्पों, कंप्रेसरों, जल आपूर्ति प्रयोगों में प्रयुक्त औद्योगिक मोटरों में हार्मोनिक डिसटॉर्शन (टीएचडीआई) को 35% तक कम करती है। कृष्णागिरी में अपनी नई बढ़ रही उत्‍पादन क्षमताओं के माध्यम से ‘मेक इन इंडिया’ पहल में एक महत्वपूर्ण योगदान कर...