संदेश

मधु लिमये समाजवादियों और वामपंथियों की एकता के पक्षधर थे: डॉ सुनीलम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदयपुर, समाजवादी चिन्तक, गोवा मुक्ति संघर्ष के सेनानी और चार बार के सांसद मधु लिमये के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान समिति भवन, अशोक नगर, उदयपुर में महावीर समता सन्देश, समता संवाद मंच, ऑॅल इण्डिया पीपुल्स फोर्म, जनतान्त्रिक विचार मंच व समाजवादी समागम के संयुक्त तत्वावधान में मधुलिमये जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया। वक्ताओं ने समाजवादी आन्दोलन के नये संदर्भ विषय पर अपने विचार रखते हुए मधुलिमय के व्यक्तित्व व कृत्वि पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता मोहन लाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. अरुण चतुर्वेदी ने की। सभा को मुख्य अतिथि समाजवादी नेता पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने संबोधित करते हुए कहा कि मधु लिमये एक प्रखर सांसद थे जिन्होंने अपने तर्कपूर्ण भाषणों से संसद में सार्थक बहस की श्रेष्ठ परंपरा डाली। मधु लिमये समाजवादियों और वामपंथियों की एकता के पक्षधर थे तथा उनका मानना था कि आंबेडकर और गाँधी के विचारों के समन्वय से ही भारत में एक नए समाज की रचना संभव है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के महत्त्व पर टिपण्णी करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी...

IIMC अंग्रेजी पत्रकारिता के विद्यार्थियों की फोटोग्राफी प्रदर्शनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  वरिष्ठ फोटो पत्रकार भागीरथ बासनेत द्वारा तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला के बाद अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया। भागीरथ ने अपनी कार्यशाला में छात्रों को फोटोग्राफी की बारीकियां और उससे जुड़ी तकनीक सिखाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने फोटोवॉक के माध्यम से दिल्ली के अनेक रंगों को अपने कैमरे में कैद किया। भारतीय जन संचार संस्थान के अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि फोटोग्राफी दुनिया को देखने का नजरिया सिखाती है। उन्होंने कहा कि कैमरा वह इंस्ट्रूमेंट है, जो सिखाता है कि कैसे बिना कैमरे के देखा जाए। इस अवसर पर डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र, प्रो. राकेश गोस्वामी एवं वरिष्ठ फोटो पत्रकार भागीरथ बासनेत सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि बहुत से फोटोग्राफर सोचते हैं कि वे अच्छा कैमरा खरीदकर अच्छी तस्...

Apna 2024 तक 10 लाख युवाओं को अपस्किल कर नौकरियों के लिए करेगा तैयार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ● 5000 छात्रों को पहले से अपस्किलिंग प्रोग्राम के लिए नामांकित किया जा चुका है● इन कोर्सेज़ में टैलीकॉलिंग एक्सीलेन्स कोर्स और सर्टिफिकेशन इन बैंकिंग एण्ड फाइनैंस शामिल हैं ● 90 फीसदी उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों में पहले से नौकरियां मिल चुकी हैं नई दिल्ली : आज भारत के जॉब मार्केट में प्रोफेशनल्स को कौशल प्रदान करना बेहद ज़रूरी हो गया है। McKinsey and Co.की रिपोर्ट के मुताबिक इस दशक में तकरीबन 37 करोड़ 50 लाख लोगों को एम्प्लॉयर की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपनी नौकरी बदलनी पड़ेगी। इन युवाओं को नौकरियों के अवसर आसानी से मिल सकें, इसके लिए- सबसे बड़े जॉब्स एण्ड प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म- apna ने apnaAscend के माध्यम से 2024 तक 10 लाख युवाओं को अपस्किल करने की योजनाओं का ऐलान किया है। जाने-माने प्रोफेशनल नेटवर्किंग एवं जॉब प्लेटफॉर्म apna ने लाखों उम्मीदवारों को नौकरियां हासिल करने में मदद की है। विभिन्न उद्योगों में कुशल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए apna एक नई पहल apnaAscend लेकर आया है। अपनी इस पहल के माध्यम से कंपनी नौकरी ढूंढने वाले उम्मीदवारों को ...

ओरिएंट इलेक्ट्रिक द्वारा भारत का पहला क्लाउड कूलिंग वाला पंखा लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जो कि 2.4 बिलियन डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित अपनी तरह के पहले कूलिंग पंखे, क्लाउड 3 को लॉन्च किया है। ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में सक्षम है। लगभग पूरे साल गर्म तापमान का रहना क्लाउड 3 पंखे को भारतीय परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। बेहतरीन डिज़ाइन के साथ ओरिएंट क्लाउड 3 कूलिंग पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जिससे बिना रुके 8 घंटे तक ठंडी हवा मिलती है। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है। इस लाइफस्टाइल कूलिंग सॉल्यूशन के लॉन्च के साथ ओरिएंट इलेक्ट्रिक का लक्ष्य उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हुए पंखो की श्रेणी में अपने नेतृत्व को सुदृढ़ करना है। क्लाउड 3 पंखे के लॉन्च के बारे में राकेश खन्ना, एमडी एवं सीईओ, ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘हम उपभोक्ता केंद्रित इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी वजह से हम लगातार बाजार में आविष्कारशील और खास गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करते हैं। अद्व...

Jump.trade ने लॉन्च किया अपना पहला रेसिंग मेटावर्स गेम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : 3600 डिजिटल कलेक्टिबल इनेबलमेंट कंपनी, गार्जियनलिंक के प्रमुख मार्केटप्लेस और प्लैटफॉर्म, Jump.trade ने अपने पहले एनएफटी रेसिंग गेम, आरएडीडीएक्स रेसिंग मेटावर्स के लिए एनएफटी ड्रॉप्स पेश किया है। यह गेम ऐसे समय में आया है जब बाज़ार में एनएफटी में तेजी से प्रगति देखने को मिल रही है और विशेषकर ब्लॉकचेन/एनएफटी गेम्स के लिए भारत एक आकर्षक केंद्र बन कर उभरा है।  भारत में गेमिंग मार्केट वर्ष 2025 तक 3.9 बिलियन डॉलर का हो जाएगा और एनएफटी गेम्स को अपनाने में भारत शीर्ष स्थान पर पहुँच गया है। आँकड़ों के अनुसार 400 मिलियन भारतीय गमेर्स का 34% यूजर्स पहले ही एनएफटी गेम्स के कॉन्‍सेप्ट के बारे में जानता है। भारतीय गेमिंग जनसंख्या के 11% से अधिक यूजर्स भविष्य में एनएफटी गेम्स को आजमाने के इच्छुक हैं। आगामी आरएडीडीएक्स में बेहद जोशीली रेस, कॉप चेज़ और टूर्नामेंट्स जैसे एलीमेंट्स शामिल होने की संभावना है। यह गेम गैराज, कस्टमाइज करने योग्‍य कारें और डेकेल्स, और दूसरे संग्रह तथा आभूषण है पेश करेगा जो आपके गेम खेलने का अनुभव बेहतर बनायेंगे। आरएडीडीएक्स रेसिंग म...

पायल यादव का दिल्ली देहात के 360 गाँव द्वारा सम्मान

चित्र
   योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  पंडवाला कलाँ गाँव की बेटी पायल यादव का दिल्ली देहात के 360 गाँव द्वारा सम्मान समारोह किया गया ।  पायल यादव ने हरियाणा सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा पास कर 28वाँ रैंक प्राप्त किया , जिस पर पालम 360 द्वारा उनका सम्मान किया गया व पालम 360 के प्रधान चौ.सुरेंद्र सोलंकी मुख्य रूप से शामिल हुए ।चौ.सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पायल यादव बेटी ने ना सिर्फ़ गाँव का और समाज का नाम रोशन किया बल्कि पूरे दिल्ली देहात का भी नाम रोशन किया है । उन्होंने यह भी कहा जो भी बच्चा ऐसे ही आगे बढ़ेगा उसका पालम 360 के द्वारा सम्मान किया जाएगा चौ.सुरेंद्र सोलंकी ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि हमारे बच्चे किसी भी फील्ड में आगे आ कर देश का नाम रोशन करते रहेंगे । साथ में सुरहेड़ा 18 के प्रधान राव त्रिभुहण सिंह , दिल्ली प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष चरण सिंह, मोहर सिंह प्रधान , श्री गंगादत, अनिल दौलतपुर, बिसम्बर प्रधान, हरिराम वत्स , विक्रम प्रधान, चेतराम प्रधान,श्री रामानन्द, भाजपा नेता नवीन यादव व इलाके के तमाम गणमान्य लोग मोज़ूद रहे ।

जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। वे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ में बोल रहे थे।  आकाश अंबानी ने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च को दुनिया का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट करार दिया। मात्र 5 महीने के भीतर जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगा दिए हैं। रिलायंस जियो के इस बड़े इंफ्रा पर सवार कंपनी की सर्विस 277 शहरों में पहुंच गई है। आकाश अंबानी ने दावा किया कि 2023 तक रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सर्विस हर ताल्लुका, हर शहर और हर गांव में मिलने लगेगी। 5जी टेक्नोलॉजी का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और उसका हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा इस पर आकाश अंबानी ने काफी विस्तार से बात की। हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5जी के उपयोग बताए। आकाश अंबानी ने कहा कि देश 5जी का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।