संदेश

पूर्वोत्तर अपने सर्वोत्तम रूप में 23 मार्च तक पूर्वोत्तर राज्यों के कुशल शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के कुशल शिल्पकारों द्वारा विशेष रूप से बनाए गए विशिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-बिक्री का आयोजन सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीसीआईसी एम्पोरियम, 7, जवाहर लाल नेहरू रोड, कोलकाता में किया जा रहा है। ७ दिनों तक चलने वाले इस प्रदशनी का आयोजन विकास आयुक्त कार्यालय (हैंडीक्रॉफ्ट), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है।  सेंट्रल कॉटेज एम्पोरियम, 7, जवाहर लाल नेहरू रोड, कोलकाता ग्राहक / आगंतुक के लिए 23 मार्च तक सुबह 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा। पूर्वोत्तर राज्यों की हस्तनिर्मित कृतियों जिसमे स्वदेशी मिट्टी की अपील और शिल्प कौशल का अद्भुत संगम है, यहां की हस्तनिर्मित कृतियों ने सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।  प्रदर्शनी में दिखाए गए उत्पादों के दायरे में उच्च गुणवत्ता वाले दस्तकारी और बांस के हस्तशिल्प, घास के हस्तशिल्प, बेंत के हस्तशिल्प, हथकरघा वस्त्र और बने हुए सामान, मिट्टी के बर्तनों और गहनों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुर

आन्दोलन का असर जल्द मिलेगा राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - राजस्थानी युवा समिति की राजस्थानी को राजभाषा बनाने की लड़ाई एक पायदान ऊपर चढ़ी जब राजस्थान के इतिहास में पहली बार विधानसभा में अनुच्छेद 345 को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया इस प्रश्न का जवाब शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने विधानसभा में देते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा को राजस्थान की द्वितीय राजभाषा घोषित करने के सम्बन्ध में भाषा राज्यमंत्री ने एक समिति के गठन का अनुमोदन किया है। उन्होंने बताया कि यह समिति छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के मॉडल का अध्ययन कर वहां की तर्ज पर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रिय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कहा की आज जब विधानसभा के इतिहास में पहली बार अनुच्छेद 345 को आधार बनाकर राजस्थानी को राजभाषा का दरजा देने की मांग उठी और सकारात्मक नतीजा आने की आस जागी है तो इस पूरी मेहनत का श्रेय राजस्थानी युवा समिति ने अपने एक लाख से अधिक युवा सदस्यों एवं करोड़ो राजस्थानियो को दिया है, जागरूकता और जनचेतना की इस कड़ी में ही समिति के राजवीर सि

काव्य ऋषि प्रदीप एवं नीरज की रचनाओं में राष्ट्रवाद एवं सामाजिक सरोकार'

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  जबलपुर । "एक सच्चा साहित्यकार कभी अपने सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों से निरपेक्ष नहीं रह सकता। ऐसे लेखकों की रचनाएं न सिर्फ समकालीन समाज के लिए दर्पण का काम करती हैं, बल्कि आने वाले समय को बेहतर बनाने का मार्ग भी सुझाती हैं। साहित्य का लक्ष्य ही लोकमंगल है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने सेंट अलॉयशियस महाविद्यालय, जबलपुर के हिंदी विभाग द्वारा 'काव्य ऋषि प्रदीप एवं नीरज की रचनाओं में राष्ट्रवाद एवं सामाजिक सरोकार' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए।  कार्यक्रम में केंद्रीय हिंदी निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ. दीपक पाण्डेय, मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर स्मृति शुक्ला, सेंट अलॉयशियस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर जी. वलन अरासू, डॉ. रामेन्द्र प्रसाद ओझा, डॉ. अभिलाषा शुक्ला, डॉ. स्मारिका लॉरेन्स एवं नेहा महावर उपस्थित रहे।  संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि कवि प्रदीप और नीरज दोनों ऐसे कवि हैं, जो सामाजिक

बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई तीनों के लिए मजबूरी : प्रशांत किशोर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में मीडिया संवाद के दौरान पलायन की विकरालता को बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा से पता चला कि गांव के गांव युवाओं के बगैर खाली पड़ गए हैं। समाज में परिवार के साथ रहना बिल्कुल सपने देखने के जैसा हो गया है। आज घर के बच्चे पढ़ाई के समय पढ़ाई कर तो रहे हैं पर जब बात रोजगार पाने की होती है तो घर से मिलों दूर रोजगार के तलाश में चले जाते हैं। बिहार में पलायन का सिलसिला सालों से चलता आ रहा है जिसे बदलने की जरूरत है। बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई तीनों के लिए मजबूरी में बिहार से बाहर जाना पड़ता है।

फिल्म "विवाह 2' को दुबई में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - साल 2021 की सबसे बड़ी हिट फिल्म विवाह 2 को छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया था। मोतिहारी के निशांत की फिल्म विवाह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है। विवाह 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अच्छा बिजनेस किया था। इस फिल्म को इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड में बेस्ट फिल्म के लिए चुना गया। फिल्म के लिए हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार गोविंदा और यशी फिल्म्स के ऑनर सह इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा के द्वारा निशांत उज्जवल को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद निशांत उज्जवल ने खुशी जाहिर की और इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड को शुक्रिया कहा। निशांत ने बताया कि विवाह सीरीज के आने के बाद से भोजपुरी सिनेमा में अभूतपूर्व बदलाव आया और एक सार्थक सिनेमा बनाने की शुरुआत हुई। विवाह की फ्रेंचाइजी के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही और यही वजह रही कि इस फिल्म को इंटरनेशनल एक्लेम कि

स्वयं को एंपावर करके ही हम समाज को एंपावर कर सकते हैं : बीके शिवानी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। बीके शिवानी ने कहा कि सुकून और शांति के साथ कामयाबी पाने के लिए इनर हेल्थ पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं को एंपावर करके ही हम समाज को एंपावर कर सकते हैं। सिस्टर शिवानी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आवासन मंडल और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'मेनिफेस्टिंग एक्सीलेंस' मोटिवेशनल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। सकारात्मक और बेहतर सोच ही हमें कामयाबी और शांति की राह दिखा सकती है। संकल्प से सिद्धि में वह ताकत है, जिससे जो चाहते हैं वह सिद्ध हो सकता है। सिस्टर ने कहा कि सफलता के लिए पावर ऑफ माइंड का सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्कार और सभ्यता ही बेहतर संस्कार का निर्माण कर सकती है। शिवानी ने मौजूदा मोबाइल के सही इस्तेमाल को सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि सोने से 1 घंटे पहले मोबाइल का त्याग और रात्रि को 10 बजे सोकर सुबह 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त या अमृतवेला में उठकर हम इनर हेल्थ पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। प्रमुख शासन सचिव क

असम के राज्‍यपाल कटारिया और विधानसभा में सर्वश्रेष्‍ठ विधायकों का सम्‍मान 20 मार्च को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा में 20 मार्च को असम के राज्‍यपाल गुलाब चन्‍द कटारिया और सर्वश्रेष्‍ठ विधायक अमीन खां और अनिता भदेल का सम्‍मान किया जायेगा। समारोह में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्‍द्र राठौड सहित मंत्री मण्‍डल के सदस्‍यगण व विधायकगण मौजूद रहेंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में प्रभावी एवं सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधानमण्‍डल की भूमिका विषय पर सेमीनार के आयोजन के साथ ही पहली से पन्‍द्रहवीं विधानसभा के सदस्‍यों के जीवन परिचय पर आधारित सॉफ्टवेयर हमारे विधायक का लोकार्पण भी किया जायेगा।