संदेश

Haj 2023 केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारी ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के...

चित्र

भ्रष्टाचार की जड़ को हर हाल में ख़त्म करना होगा : मुनव्वर खान

चित्र
० इरफ़ान राही ०  पंजाब, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पंजाब) के स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान ने नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उप संपादक मौलाना अनवर अमृतसरी से विशेष मुलाकात के दौरान जहां पंजाब एवं देश के सामाजिक राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की वहीं उन्होंने करनाल में फाउंडेशन डे पर भी चर्चा की।  वही मौलाना अनवर अमृतसरी ने स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पंजाब को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुनव्वर खान ने मौलाना अनवर अमृतसरी अध्यक्ष हुमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत मजबूत है और इसे हर हाल में हमें खत्म करना होगा और यह सिर्फ जागरूकता लाकर ही खत्म या कम किया जा सकता है इस अवसर पर उनके साथ अफ्फान, आशिक खान, व मुबारिक चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

मेटा फेस्टिवल में नाटकों का मंचन दिल्ली में 23-28 मार्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) और फेस्टिवल कल से कमानी सभागार में शुरू हो रहा है.फेस्टिवल की शुरुआत श्रीनिवास बीसेट्टी द्वारा निर्देशित ‘नमक’ नाटक से होगा. सप्ताहभर चलने वाले फेस्टिवल में देशभर से 10 नाटकों का मंचन कमानी सभागार और श्रीराम सेंटर में होगा. हमेशा की तरह इस साल भी फेस्टिवल में विविधता को ध्यान में रखते हुए देशभर के नाटकों को शामिल किया गया है. इस साल मेटा ने 400 आवेदनों में से असमी, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, मारवाड़ी और तमिल भाषी नाटकों का चयन किया है.नाटकों का मंचन प्रतिष्ठित ज्यूरी सदस्यों और थिएटर प्रेमियों के सम्मुख होगा. इस साल ज्यूरी में थिएटर डायरेक्टर नीलम मानसिंह चौधरी, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित अभिनेता मोहन अगाशे, पुरस्कृत थिएटर कलाकार और अभिनेत्री शेर्नाज़ पटेल, इंडियन थिएटर डायरेक्टर अमल अल्लाना,पुरस्कृत थिएटर डायरेक्टर ब्रूस गुथ्रे, भारतीय थियेटर एवं फिल्म अभिनेत्री अरुंधति नाथ और डाइरेक्टर इंडिया हेबिटेट सेंटर सुनीत टंडन शामिल हैं. इस साल लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित अभिनेत्री, सुषमा सेठ को दि...

आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत रक्षा मंच के प्रांतीय कार्यकर्ताओं ने आर्य समाज मंदिर में भारतीय हिंदू नव वर्ष उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया भारत रक्षा मंच के संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी आज के दिन चैत्र मास शुक्ल पक्ष की वर्ष प्रतिपदा है विक्रमादित्य ने विक्रम संवत का शुभारंभ किया आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की आज के ही दिन सिखों के दूसरे गुरु अंगद देव तथा संत झूलेलाल का जन्म हुआ था आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार का जन्म हुआ था आज से ही हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ होता है  प्रदेश मंत्री चंदन शास्त्री ने बताया आज के दिन आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को वैदिक परंपरा से जोड़ना सभी कार्यकर्ता बंधुओं ने हवन एवं घरों में भगवा ध्वज लगाया वह मिठाई बांटकर खुशियां मनाई इस अवसर पर भारत रक्षा मंच प्रांत अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता महिला मंच प्रमुख अर्चना पांडे गीता सिंह तजेंद्र कौमुदी हरी नंदनी संजय सैनी आदि लोग उपस्थित रहें

मंदी के बावजूद भी मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला - अमन गुप्ता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः- ऊषा केबल ग्रुप के निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी अच्छी गुणवत्ता वाले केबल जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई स्मॉक फॉग एक जटिल समस्या है,  अग्नि दुर्गघटना के बाद पता चलता था की ज्यादा तर लोगों की मौतें दम घुटने से होती थी, सरकारी तथा गैरसरकारी दोनो संस्थाओं, पब्लिक सेक्टर के लोगों को भी इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने लो स्माॅक फाग केबल, हाउस वाइरिंग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, मार्केट में उतार चुकी है। उन्होंने ने कहा नार्मल टेम्प्रेचर वाले प्रदेश मे ऊषा केबल के लो स्माॅक फाग, हाउस वाइरिंग केबल जहाॅं माइनस 40 डिग्...

लग्ज़री फैशन ब्रांड एली बिट्टौन ने दिल्ली में खोला अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : इजराइल की मशहूर फैशन कंपनी, एली बिट्टौन ने दिसम्बर 2022 में भारत के दिल्ली शहर में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला था। इस शोरूम में बेहतरीन एम्‍ब्रॉइडरी वाले रेडी-टु-वियर ईवनिंग गाउन का दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा सेलेक्‍शन कशीदाकारी इवनिंग गाउन, मिनी ड्रेस, लहंगा और भी बहुत कुछ उपलब्ध है। भव्य लॉन्च में सुप्रिया नागपाल, अहाना मेहरोत्रा तन्वी तुतलानी, रोशनी माथुर, मनलीन पुरी, कनीज़ रब्बी, गरिमा भंडारी, करिश्मा कंबोज रूबी भाटिया, रश्मी गोयल, निधि भाटिया जैसे सैकड़ों सोशल मीडिया प्रभावितों ने भाग लिया। एली बिट्टौन के स्टोर और फैशन हाउस इजराइल के हैफा और भारत के पश्चिमी दिल्ली में हैं। यह ब्रांड इजराइल में तीन दशकों से अधिक समय से मौजूद है। अब यह ब्रांड भारत में महिलाओं के लिए अलग-अलग आकार की अनूठी डिजाईनों वाले आधुनिक परिधानों के विशाल सेलेक्शन के साथ अपनी मौजूदगी स्‍थापित कर रहा है। ब्रांड का मानना है कि महिलाओं को जो भी पहनने की इच्छा हो, उसमें उन्हें सुविधा और सुकून का अहसास होना चाहिए। यह समर्पित एम्‍ब्रॉइडरी स्टूडियो के साथ पहले डिज़ाइनर लेबल में से एक है।...

आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप राशन डीलर की 11 मांगों के साथ प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने अपनी 11- सूत्रीय मांग की पूर्ति के लिए जंतर-मंतर, नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। देश भर से उचित मूल्य की दुकान के डीलर अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए हजारों की संख्या में एकत्र हुए। विशाल जनसभा को आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वम्भर बसु ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका आंदोलन सरकार से नही बल्कि सरकारी की नीतियों को लेकर राशन डीलर को दिए जाने वाले कमीशन के खिलाफ है उनका कहना है कि लगातार मांग के बावजूद राशन डीलरों की मांग नहीं मानी जा रही है, इसलिए आज उनकी एसोसिएशन को दिल्ली के जंतर मंतर पर फिर से भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने न्यूनतम मासिक गारंटी 50,000/- रुपये की मांग की है। चावल, गेहूं और चीनी की हैंडलिंग और खाद्य तेल और दालों की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति के लिए, सभी राज्यों को सभी देय मार्जिन को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए। मांग में यह भी शामिल है कि पूरे देश में मुफ्त वितरण का 'पश्चिम ...