संदेश

अहमद हुसैन और उस्ताद मो हुसैन व मूलचन्द लोढ़ा पद्मश्री से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजस्थान से कला के क्षेत्र में संयुक्त रूप से उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मो हुसैन और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में मूलचन्द लोढ़ा को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित उस्‍ताद अहमद हुसैन गजल गायिकी के प्रमुख कलाकार हैं। वह अपने भाई उस्‍ताद मोहम्‍मद हुसैन के साथ मिलकर अपनी गायिकी से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्‍ध करते आ रहे हैं।   03 फरवरी, 1951 को जयपुर में जन्मे, उस्‍ताद अहमद हुसैन के पिता स्‍वर्गीय उस्‍ताद अफजल हुसैन अपने समय के प्रतिष्ठित संगीतकार थे। उन्‍होंने 1959 में आकाशवाणी जयपुर में बाल कलाकार के रूप में अपने संगीत करियर की शुरुआत की और कड़े अनुशासन से अपने संगीत कौशल को निखारा। उस्‍ताद अहमद हुसैन और उनके भाई उस्‍ताद मोहम्‍मद हुसैन साथ-साथ गाते हैं। उन्‍होंने सफलतापूर्वक अपनी एक अनूठी और खास शैली विकसित की है। पूरी तरह अलग आवाज होने के बावजूद, उन्‍होंने गायिकी में शानदार संगत की है। उन्‍होंने सुगम शास्त्रीय संगीत में अपनी संगीत रचनाएं तैयार करके संगीत की शुद्धता बरकरार रखी है।...

रिलायंस रिटेल ने ओमनी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म ‘टीरा’ किया लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, भारत के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने भारत के ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में अपने नए ब्रांड टीरा को लॉन्च कर दिया है। टीरा एक ओमनी चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म है, जो पूरे भारत में लोगों को ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट शॉपिंग से जुड़ा बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। टीरा ऐप और वेबसाइट के उद्घाटन के साथ-साथ रिलायंस ने मुंबई के कुर्ला में मौजूद जियो वर्ल्ड ड्राइव में टीरा स्टोर का उद्घाटन भी किया गया है। लॉन्च पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (रिलायंस रिटेल लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी) की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि मैं अपने भारतीय ग्राहकों के लिए टीरा अनुभव लाने के लिए उत्साहित हूं। टीरा के साथ, हमारा लक्ष्य सौंदर्य क्षेत्र में बाधाओं को कम करना और उपभोक्ताओं के लिए सुंदरता का लोकतंत्रीकरण करना है। टीरा के लिए हमारा दृष्टिकोण अभी तक सुलभ के लिए अग्रणी सौंदर्य गंतव्य बनना है। कंपनी का प्लान है कि वो संभावित रूप से भारत के 100 शहरों में टीरा स्टोर फॉर्मेट को बढ़ा सकती है। लोकेशन के हिसाब इन स्टोर्स के फॉर्मेट को बदला भी जा ...

इंश्‍योरेन्‍सदेखो ने अपने एसएमई बीमा बिजनेस को मजबूत करने के लिये वेरक के कर्मचारियों समेत अधिग्रहण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली - भारत के प्रमुख इंश्‍योरटेक इंश्‍योरेन्‍सदेखो ने मुंबई की एक एसएमई बीमा वितरण कंपनी वेरक के कर्मचारियों समेत अधिग्रहण किया है। सिकोइया और लाइटस्‍पीड से समर्थित वेरक अपने परिचालन के सिर्फ 13 महीनों में ही भारत के एसएमई बीमा परिदृश्‍य में एक बड़ा नाम बन गई है। इससे इंश्‍योरेन्‍सदेखो का एसएमई बीमा वर्टिकल मजबूत होगा और माइक्रो-बिजनेस बीमा के क्षेत्र में इसकी पेशकशों का विस्‍तार होगा। इंश्‍योरेन्‍सदेखो, वेरक की टीम को अपने साथ शामिल करेगी, जिसमें संस्‍थापक राहुल माथुर भी शामिल हैं। अनोखी भागीदारी वाले अपने मॉडल से वेरक ने माइक्रो-बिजनेस के अनछुए बीमा के क्षेत्र में गहरी पहुँच बनाई है और हजारों छोटे दुकानदारों को पहली बार बीमा के तहत लाने का काम किया है तथा हर महीने प्रीमियम में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की है। राहुल को बीमा में अंतर-महाद्वीपीय अनुभव है और उन्‍होंने भारत में उद्यमिता की यात्रा शुरू करने से पहले यूके में लाका इंश्‍योरेन्‍स और एक्‍सेंचर के साथ काम किया है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 63 मिलियन एमएसएमई हैं, जिनमें से 98% सूक्ष्‍म उद्यम हैं। एमएसएमई...

बोकारो स्टील प्लांट ने 50 वर्षों के इतिहास में उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड : अमरेंदु प्रकाश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बोकारो । सेल के 50 वर्षों के इतिहास में बोकारो स्टील प्लांट ने गुजरे वित्तीय वर्ष 2022 - 23 के दौरान हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है और सभी उत्पादों के उत्पादन का अब तक का सर्वोच्च शिखर हासिल किया है ।बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने आज यहां कहा कि बीएसएल ने अपने कुशल एवं सक्षम अभियंताओं और कर्मचारियों की लगन , मेहनत तथा हर क्षण कुछ बेहतर करने की सोच की बदौलत न केवल यह विशिष्ट सफलता हासिल की है बल्कि उत्पादन के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है ।  उन्होंने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र में गुजरे वित्तीय वर्ष के दौरान 600 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है जो इस दौरान सेल के कुल मुनाफे 1330 करोड़ का 45% है ।  प्रकाश ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र में कंटेनर के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले स्टील का उत्पादन कर देश को इस मामले में आत्मनिर्भर बनाया है और इससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है । गौरतलब है कि इसके पहले भारत कंटेनर निर्माण के स्टील के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था और इसे बाहर से मंगाना पड़ता था ...

GJEPC ने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए जयपुर में किया आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने जयपुर में इंटरनेशनल जेम एंड ज्वैलरी शो (आईजीजेएस) के दूसरे संस्करण की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उदघाटन जयपुर में सीमा शुल्क आयुक्त सुग्रीव मीणा द्वारा किया गया,अन्य सम्मानित अतिथि थे जीजेईपीसी के उपाध्यक्ष किरीट भंसाली,जीजेईपीसी के कार्यकारी निदेशक सब्यसाची राय; क्षेत्रीय अध्यक्ष राजस्थान, जीजेईपीसी,निर्मल बरडिया; जीजेईपीसी सीओए सदस्य कृष्णा बिहारी गोयल; सिंथेटिक स्टोन्स पैनल के सदस्य बद्रीनारायण गुप्ता; पूर्व जीजेईपीसी अध्यक्ष, प्रमोद अग्रवाल; अन्य लोगों के साथअंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी उप समिति के सदस्य अभिषेक सेंड की प्रख रूप से उपस्थिति रही । IGJS जयपुर भारतीय आभूषण निर्माताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के समक्ष अपनेअसाधारण उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच बन गया है। यह एक क्यूरेटेड शो थाजिसने 50 से अधिक प्रतिभागी कंपनियों द्वारा 65 से अधिक बूथों पर अपनी अनोखे व असाधारण ज्वेलरी का प्रदर्शन किया , जिसमें लूज कलर जेम स्टोन, डायमंड, स्टडेड ज्वेलरी और सिल्वर ज्वेलरी के आभूषण सहित उत्पाद श्रेण...

राठौड़ ने शाही रैलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स में पर्यटकों से किया संवाद

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान के सांस्कृतिक दूत कही जाने वाली शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स में दिल्ली से जयपुर के लिए यात्रा कर पर्यटकों से संवाद किया! निगम अध्यक्ष राठौड़ ने शाही रेलगाड़ी का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कर्मचारियों से बात की ! शाही रेल में यात्रा कर रहे पर्यटकों से फीडबैक लिया। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने भारतीय रेलवे ट्रेफिक सर्विस आई आर टी एस अधिकारी श्रीमती सीमा कुमार से चर्चा करते हुए मई से अगस्त ऑफ़ सीजन में जयपुर से पुष्कर या जयपुर से मावली फुलाद या जयपुर से उदयपुर तक नये सर्किट बनाकर शाही रेलगाड़ी पैलेस ओन व्हील्स चलाने की इच्छा जाहिर की।

ऐसहैक हैकाथॉन का यूईएम जयपुर में हुआ आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर ने राजस्थान पुलिस, राजस्थान सरकार के सहयोग से यूईएम जयपुर एसीएम स्टूडेंट चैप्टर की पहल ऐसहैक 2.0, 24 घंटे का हैकथॉन का आयोजन किया है। यह चोमू से 6 किलोमीटर दूर "गुरुकुल" में आयोजित किया गया। यह 24 घंटे का हैकथॉन था जहां प्रतिभागियों ने समस्याओं को हल करने के लिए परियोजनाओं का निर्माण किया और अन्य प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा की और समाज के लिए नए मॉडल का आविष्कार किया। इस मेगा-इवेंट में भाग लेने के लिए पूरे भारत से 800 से अधिक प्रतिभागी आए थे। ऐसहैक 2.0 वास्तव में मस्ती और सीखने का एक मिश्रण था जहां शानदार विचार प्रदर्शित किए गए थे, और छात्रों ने सीखा और प्रेरित महसूस किया।  महेंद्र लाल कुमावत, पूर्व डीजीपी, बीएसएफ और पूर्व विशेष गृह सचिव प्रो. (डॉ.) विश्वजॉय चटर्जी, कुलपति, यूईएम जयपुर, प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, यूईएम जयपुर, प्रो. (डॉ.) ) अनिरुद्ध मुखर्जी, डीन, यूईएम जयपुर और  बलराम, आरपीएस, डीएसपी, सर्किल गोविदगढ़ ने एसहैक हैकथॉन का उद्घाटन किया। देश के सभी हिस्सों से 500 से अ...