संदेश

Film "My Chance" दमदार रोल में दिखाई देंगे Bollywood Actor संजय श्रीवास्...

चित्र

जियो यूजर्स ने रचा इतिहास, एक महीने में उड़ा डाला 10 अरब जीबी डेटा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • हर यूजर प्रतिमाह 23.1 जीबी का इस्तेमाल कर रहा है • जियो ट्रू 5जी रोलआउट और फाइबर केबल कनेक्शन से बढ़ी मांग • दो साल में 1.8 गुना बढ़ी डेटा खपत • जियो नेटवर्क पर यूजर्स प्रतिमाह 1,003 मिनट बात कर रहे हैं नई दिल्ली : जियो यूजर्स ने एक महीने में 10 एक्साबाइट यानी 10 अरब जीबी डेटा का इस्तेमाल कर डाला। यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2016 में जब रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री मारी थी, उस वक्त पूरे देश के सभी उपलब्ध नेटवर्कस पर डेटा खपत मात्र 4.6 एक्साबाइट थी और वो भी एक महीने की नही पूरे वर्ष भर की। भारत में पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क पर एक महीने में 10 एक्साबाइट डेटा की खपत हुई है। मार्च तिमाही में जियो नेटवर्क पर डेटा की खपत का आंकड़ा 30.3 एक्साबाइट था। रिलायंस जियो ने अपने तिमाही नतीज़ों में इसका खुलासा किया। जियो ट्रू 5जी रोलआउट ने डेटा की बढ़ती खपत में अहम भूमिका निभाई। जियो यूजर अब हर महीने औसतन 23.1 जीबी डेटा खर्च कर रहा है। जो दो साल पहले तक मात्र 13.3 जीबी प्रतिमाह था। यानी प्रत्येक जियो यूजर 2 सा...

सोनम वांगचुक प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सूरत: एस आर के नॉलेज फाउंडेशन, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की परोपकारी शाखा है। जो की विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हीरा क्राफ्टिंग और एक्सपोर्ट कंपनी है, ने सोनम वांगचुक, एक भारतीय इंजीनियर, प्रर्वतक, शिक्षा और सतत विकास सुधारवादी, और छात्रों के शैक्षिक और सांस्कृतिक आंदोलन (एस इ सी एम ओ एल) लद्दाख के संस्थापक-निदेशक को प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह का आयोजन लद्दाख में किया गया था, जिसमें राहुल ढोलकिया, व्यवसायी - एसआरके, ने सोनम वांगचुक को ,मुख्य अतिथि नीलम मिश्रा, प्रथम महिला (लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर की पत्नी) ने पुरस्कार प्रदान किया। सम्मानित अतिथि रानी सरला छेवांग थीं; गीतांजलि जेबी, सोनम वांगचुक की पत्नी और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (एचआईएएल) की सह-संस्थापक और निदेशक, और एडवोकेट श्रीमती थिनलेस एंगमो (सोनम की बड़ी बहन), जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में  सोनम वांगचुक के छात्रों और पूर्व छात्रों सहित उनके परिवार ने भी भाग लिया। "यह बात दिल को छू गयी कि ...

हिंदी वेब सीरीज "माई चांस" की शूटिंग मुंबई में शुरू

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई -हिंदी वेब सीरीज "माई चांस" की शूटिंग इन दिनों मुंबई के सुंदर वादियों में बहुचर्चित कलाकारों के द्वारा की जा रही है यह फिल्म के मैक्स डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी  मौजूदा समय में  फिल्म सामाजिक कुरीतियों और सोशल मीडिया पर चरित्र हनन पर कैसे रोक लगे इस फिल्म में दिखाई गई है । माई चांस वेब सीरीज जागेश्वरी फिल्म के बैनर तले बन रही है इस सीरीज में मशहूर टीवी एक्टर कृप सुरी काम कर काफी खुश है , कृप सूरी कई हिंदी सीरियल में काम कर चुके है । वेब सीरीज के निर्माता सचिन गोस्वामी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे जो कि इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे हैं।  इस वेब सीरीज में कलाकारों द्वारा कुरीतियों पर अंकुश कैसे लगे, लोग कैसे महफूज हो इससे निजात कैसे मिले जैसी इनकी अहम भूमिका नज़र आएगी । नारी शक्ति का आदर करना चाहिए । सकारात्मक सोच कैसे विकसित हो इस पर आधारित है । निर्देशक माधव सक्सेना द्वारा "माई चांस"के डायरेक्शन में वेब सीरीज का निर्माण शुरू किया गया है । पूर्व सांसद लोकसभा संजय दीना पाटिल की बेटी राजोल प...

देश में पर्यटन के क्षेत्र में आज अग्रणी है राजस्थान - धर्मेंद्र सिंह राठौड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान की पर्यटन नीतियां देश में सबसे श्रेष्ठ हैं, जो इसे भारत में पर्यटन का अग्रणी बनाती हैं। ग्रामीण पर्यटन नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति जैसी भविष्योन्मुखी नीतियां राजस्थान को एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाती हैं। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य भी है जहां पर्यटन को बढ़ावा देते हुए इसे उद्योग का दर्जा दिया गया है। यह बात राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) के चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कही। वे जय महल पैलेस में द ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार के 12वें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर संबोधन दे रहे थे। तीन साल के अंतराल के बाद द ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार का आयोजन, जो 25 अप्रैल तक चलेगा। जीआईटीबी का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए.) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) जैसे ...

वरिष्ठ पत्रकार दयानंद वत्स की 42 वर्षीय पत्रकारीय यात्रा आज भी अनवरत जारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  वरिष्ठ पत्रकार दयानंद वत्स की 42 वर्षीय पत्रकारीय यात्रा आज भी अनवरत जारी है। यह कहना है प्रो. (डॉ.) रामजीलाल जांगिड का जो सेवानिवृत्त पाठयक्रम निदेशक रहे हैं भारतीय भाषा पत्रकारिता विभाग, भारतीय जन-संचार संस्थान, नई.दिल्ली के। उनका कहना है कि दिल्ली के ठेठ ग्रामीण परिवेश के बरवाला गाँव से अस्सी के दशक में जब पहली बार कोई युवा छात्र पत्रकारिता की शिक्षा के लिए देश के सर्वोच्च संस्थान आई.आई.एम.सी में मेरे पास आया तो उसमें मुझे भविष्य की संभावनाएं दिखीं।  दयानंद वत्स ने पत्रकारिता की शिक्षा भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के भारतीय भाषा पत्रकारिता विभाग द्वारा 2 से 13 मई 1981 तक आयोजित ग्रामोन्मुख पत्रकारिता पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में ली थी। 26 जून से 9 जुलाई 1984 तक उसने हिंदी पत्रकारिता पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में अपनी जानकारी पुष्ट की। वर्ष 1985 में उसने पत्राचार से राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का स्नातकोत्तर पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया। 6 से 17 जनवरी 1986 तक उसने विज्ञापन एवं जन-संपर्क पाठ्यक्रम पूरा कि...

सेलुलर फ्रैक्शन थेरेपी एवं स्टेम सेल थेरेपी द्वारा लाइलाज बीमारियों का इलाज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, इंडियन रिजनरेटिव सोसाइटी की छटवी वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन इंडियन हैबिटैट सेंटर में  में आज से दो दिवसीय 22 एवं 23 को  होने जा रहा हैं,जिसमे देश विदेश के रिजनरेटिव मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक सेलुलर फ्रैक्शन एवं स्टेम सेल थेरपी के एडवांसमेंट को लेकर जानकारी दी जाएगी |  कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन डॉक्टर बी.एस. राजपूत एवं ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर विनोद जैन वोरा द्वारा बताया गया कि भारत में अब रिजनरेटिव मेडिसिन एवं स्टेम सेल थेरेपी से इलाज की अपार संभावनाएं हैं |   चिकित्सकों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गयी कि वर्ष 2022 में भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज द्वारा सेलुलर थेरेपी की स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एवं यह किन बीमारियों में उपयोगी हैं, को लेकर को लेकर एक प्रारूप बनाया गया था,जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक भारतीय को रिजनरेटिव मेडिसिन द्वारा इलाज सुविधा उपलब्ध हो सकें, एवं भारत स्टेम सेल थेरेपी एवं रिजनरेटिव मेडिसिन से उपचार उपलब्ध करान...