संदेश

राजस्थान प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों का ओरियंटेशन 3 मई को आयोजित होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत कार्य किए जाने हेतु राजस्थान प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों का ओरियंटेशन कार्यक्रम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर आयोजित होगा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,  अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्गों के नए एवं पुराने नेतृत्व कर्ताओं की पहचान किए जाने के साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर एलडीएम को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाएंगे, जिस हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 मई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर सभी वर्तमान एवं निवर्तमान जिलाध्यक्षगण के लिए ओरि...

श्रेया पूंजा ने फेमिना मिस इंडिया 2023 में दिल्ली को गौरवान्वित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली, इम्फाल में संपन्न फेमिना मिस इंडिया-2023 प्रतियोगिता के फिनाले में पहली रनर-अप रही श्रेया पूंजा (22) ने अपनी 'कभी न हारने वाली' भावना से ताकत हासिल की। “मेरा मानना है कि कभी हार न मानने की भावना ने मुझे फेमिना मिस इंडिया-2023 का फर्स्ट रनर-अप का ताज जीतने में मेरी मदद की। यह एक ऐसा गुण है जिसे मैंने अपने व्यक्तित्व में शामिल किया है और यह निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो मुझे जीवन की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। मैं खुद पर लगातार काम करने और हर दिन अपना बैस्ट वर्जन विकसित करने में विश्वास करती हूं और इस पर मैंने पूरा फोकस रखा,” श्रेया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।  दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज से अर्थशास्त्र की स्नातक श्रेया ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पेजेंट में प्रथम रनर अप का ताज जीतने पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, "पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे प्रयास किए गए थे और आखिरकार इसे हासिल करने में सक्षम होने से मुझे पूर्णता का एहसास हो रहा है। मेरे प्रयास व्यर्थ नहीं गए।"पूंजा की स्कूली शिक्षा सेंट एंथनी सीनियर ...

मधु लिमये जन्मशती समारोह में राजनीतिक दलों के नेताओं ने बताई एकजुट होने की जरूरत

चित्र
  ० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सांसद, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये को उनकी जन्म शताब्दी  समारोह के अवसर पर शिद्दत से याद किया गया। विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के मंच पर उपस्थित देश के विपक्षी दलों के नेताओं ने विचारधारा की सीमाओं को तोड़कर एकजुट होने को समय की जरूरत बताया।अध्यक्षीय वक्तव्य में सत्यपाल मलिक ने मधु लिमये को याद करते हुए कहा कि वे कहते थे संसद भाषण के लिए नहीं, सरकारों को पकड़ने के लिए होती है। संवैधानिक संस्थाओं को जिस तरह नष्ट करने की कोशिश हो रही है उसे देखते हुए  आज विपक्षी दलों को एक होने के साथ साथ यह तय करने की जरूरत है कि आगामी चुनावों में सत्तापक्ष के मुकाबले केवल एक ही उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाये। अगर ऐसा न हुआ तो भविष्य में कभी चुनाव भी शायद ही हों। सावधानी से काम नहीं किया तो सब बरबाद हो जायेंगे। इस समय अच्छाइयों को इस ढंग से खतम किया जा रहा है कि हमें पता ही नहीं चला। समय ऐसा भी आ सकता है कि मीडिया की आज़ादी खतम हो जाये और उसे निर्देशित किया जाये। मधु लिमय...

टीसीआई-आईआईएमबी सप्लाई चेन सस्टेनेबिलिटी लैब की स्थापना के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर से साझेदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरू : भारत की प्रमुख एकीकृत मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआइ ग्रुप) ने देश के प्रमुख मैनेजमेंट संस्‍थान इंडियन इंस्टियूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर के साथ साझेदारी में आईआईएमबी कैंपस में नई सस्टेनेबिलिटी लैब खोलने की घोषणा की। इसका लक्ष्‍य आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर केन्द्रित होगा। यह अपनी तरह का अनोखा गुणवत्‍ता केंद्र होगा, जिसे स्‍थायी आपूर्ति श्रृंखला के तरीकों का प्रचार-प्रसार करने और उन्हें बढ़ावा देने के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल होगी। इस लैब का उद्घाटन मशहूर भारतीय शल्य चिकित्सक, नारायणा हेल्थ के ईडी और आईआईएम बैंगलोर में बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के चेयरपर्सन डॉ. देवी शेट्टी ने टीसीआई ग्रुप के चेयरमैन डीपी अग्रवाल के साथ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएम बैंगलोर में सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेंटर के चेयरपर्सन प्रोफेसर जीतमित्र देसाई के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद, प्रोफेसर ऋषिकेश टी. कृष्णन ने अपने संबोधन में इस लैब की स्थापना के उद्देश्यों के बारे में बताया।  कंपनी की विचारधार...

मजदूर दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि व यात्रा की कथा

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  समाज व राष्ट्र के विकाश के यज्ञ कुण्डली में खुन पसीने की आहुति देने वाले सच्चे श्रमार्थी को उनका मान सम्मान अवश्य मिलना चाहिए । सच्चे अर्थो में विकास को तभी गति मिलेगी। जब एक श्रमिक (मजदूर) को उनका सम्मान व पारिश्रमिक मिले है। इसका मालिक व मजदूर के मधुर सम्बध का होना आवश्यक है। दोनो के सम्बध के बीच कई उतार चढाव देखने का मिलता रहता है। इतिहास इसका साक्षी है।जहाँ तक मजदूर दिवस के इतिहास का प्रशन है।भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत 1मई 1923 में हुई।आप को बता दे कि इसी दिन मजदूरों के अनिश्चित काम के घंटों को घटाकर 8 घंटे में तब्दील किया गया था।दुनियाभर में हर साल1मई को 'अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस' मनाया जाता है। भारत में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को लेबर डे,मई दिवस, कामगार दिन,इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे भी कहा जाता है।इस दिन दुनिया भर में मजदूरों के हक और अधिकारों से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। मजदूर दिवस का महत्‍व मजदूर दुनिया के विकास की रीढ़ हैं। आज दुनिया की जिस चमक पर हम गर्व महसूस करते हैं,ऐशो  आराम से अपनी जिंदगी जीते हैं,ये सब म...

राष्ट्रहित में पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी किया जाए : शक्ति सिंह गोहिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   जयपुर- सांसद व प्रवक्ता  शक्ति सिंह गोहिल ने जयपुर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि राजस्थान की भूमि के वीर सपूतों ने देश की फ़ौज में बड़ा योगदान दिया है । कांग्रेस पार्टी के लिए देश का हित दल के हित से हर वक्त ऊपर रहा है। हमने कभी भी सेना के नाम पर, आतंकवाद के नाम पर, विदेश नीति के नाम पर राजनीति नहीं की है।  याद होगा भाजपा की अगुवाई वाली सरकार थी, रघुनाथ मंदिर पर हमला हुआ, अक्षरधाम पर हमला हुआ, पार्लियामेंट पर हमला हुआ, यहाँ से आतंकवादियों को कंधार छोड़ने गए और कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद से लड़ने में साथ दिया। हमने उस वक्त राजनीति नहीं की, ना ही हमने सरकार पर अटैक किया। आज भी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए, राष्ट्रहित में, देशहित में, दल के हित से ऊपर उठकर हम काम करते रहे हैं। हमें फ़ख़्र है, हमें नाज़ है, हमारे सेना के जवान, अर्धसेना के जवान बड़े मुश्किल दौर में राष्ट्र की सुरक्षा, हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं और उसमें किसी को खरोंच भी आती है, हर देशवासी को दर्द होता है, दु:ख होत...

जेईई-मेन रिजल्ट : आल इंडिया टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के चेयरमैन डॉ. ब्रजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इस्टीट्यूट दिल्ली ने शुरुआत के साथ ही दिल्ली के विद्यार्थियों और अभिभावकों का दिल जीता है। एलन दिल्ली के क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने जेईई-मेन में स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की है। आल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है।  एलन के क्लासरूम स्टूडेटं मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में टॉप-50 और टॉप-100 में एलन स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर एलन दिल्ली में सेलीब्रेशन म...