संदेश

सुंदरम फाइनेंस का FY23 के लिए लाभ 20% बढ़कर रु. 1,088 करोड़ हुआ

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता  - सुंदरम फाइनेंस का अब तक का सर्वाधिक रु. 20,966 करोड़, FY22 से 58% अधिक; एयूएम बढ़कर 17% रु. 34,552 करोड़। FY23 के लिए शुद्ध लाभ 20% बढ़कर रु. 1,088 करोड़ रहा। Q4 FY23 के लिए डिस्बर्समेंट्स Q4 FY22 की तुलना में 40% अधिक है और Q4 FY23 के लिए कर के बाद लाभ 6% Q4 FY22 में रुपये 299 करोड़ से बढ़कर रुपये 316 करोड़। सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) के निदेशक मंडल ने चेन्नई में हुई बैठक में 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए लेखापरीक्षित स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी। इस दौरान कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाईस चेयरमैन हर्षा विजि ने कहा “हमने अपने पारंपरिक मानकों के लिए संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार करते हुए FY23 में अपने प्री- कोविड ग्रोथ ट्राजेक्टोरी को फिर से स्थापित किया है। प्रबंधन के तहत संपत्ति में 17% की वृद्धि हुई, सकल चरण 3 की संपत्ति 1.66% तक शुद्ध चरण 3 संपत्ति के साथ 0.86% और कर के बाद मुनाफे में 20%, रु.1,088 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई। एसेट मैनेजमेंट, जनरल इंश्योरेंस और होम फाइनेंस में हमारी समूह की कंपनियों ने जोरदार प्रदर्श...

रे फाऊंडेशन ने सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन, नेपाल संग अनोखा इतिहास रचा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  महेंद्र नगर : नेपाल -  वायस एशिया के नेतृत्व में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एवं स्टार्ट अप मीडिया प्रोडक्शन के संयुक्त प्रयासों द्वारा फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन महेंद्र नगर नेपाल स्थित सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन के कालेज सभागार में किया गया। इस इन्नोवेटिव वर्कशॉप के संयोजक रे फऊंडेशन के चेयरमैन कौशल कुमार ने बताया कि सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन के साठ विद्यार्थियों को वरिष्ठ फिल्ममेकर विकास रंजन सिंह तथा लेखक-पत्रकार-मीडिया शिक्षाविद् एस.एस.डोगरा ने मोबाइल से फिल्मांकन करने के प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन की तमाम विधाओं के प्रैक्टिकल गुर सिखाए।  फिल्म मेकिंग वर्कशॉप आयोजित करते हुए चिल्ड्रेन फ़िल्म जगत में, रे फाऊंडेशन ने सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन, नेपाल संग अनोखा इतिहास रच डाला । वर्कशॉप के दौरान एस. एस. डोगरा द्वारा अंग्रेजी भाषा में निर्देशित शार्ट फिल्म लाईब्रेरी को भी स्क्रीन किया गया जिसे उपस्थित विद्यार्थियों ने बड़े चाव से देखा। सभी विद्यार्थियों को स्थानीय प्राचीन बिष्णु मंदिर भ्रमण तहत आउटडोर शूटिंग भी करवाया गया। जिसमें न्यू...

राज्य में निवेशकों के लिए सकारात्मक वातावरण विकसित हुआ : वीनू गुप्ता

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । राजस्थान सरकार, सीआईआई तथा यूसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जहां एक ओर रिप्स-2022 से मिल रहे विभिन्न प्रकार के फ़ायदों की विस्तार से जानकारी दी गई तो वहीं निवेशकों एवं औद्योगिक संस्थाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही।  इसके अलावा मंच पर निवेश संवर्धन ब्यूरो आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा, खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशक संदेश नायक, रिको एमडी सुधीर कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, सीआईआई के उपाध्यक्ष एवं हिंदुस्तान जिंक लि के सीईओ अरुण मिश्रा, सीआईआई राज्य प्रमुख एवं वरिष्ठ निदेशक नितिन गुप्ता, सीआईआई उदयपुर जोनल कार्यालय अध्यक्ष कुणाल बागले, उपाध्यक्ष उदयपुर सुनील लुनावत, युसीसीआई अध्यक्ष एवं सिक्योर मीटर चेयरमेन संजय सिंघल आदि उपस्थित रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को प्रोत्साहन देने...

Rajasthan Alwar पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्...

चित्र

बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' के लिए उर्दू भाषा के चार उपन्यास शामिल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  'बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' के लिए उर्दू भाषा के चार उपन्यास शामिल हुए। लॉन्गलिस्ट में चयनित 12 रचनाओं में अल्लाह मियां का कारख़ाना, चीनी कोठी, एक ख़ंजर पानी में और नेमत ख़ाना शामिल हैं.यह अवार्ड भारतीय भाषाओं की साहित्यिक रचनाओं तथा उनके हिंदी अनुवाद को सम्मान स्वरूप दिया जाता है  नयी दिल्ली : बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने "बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान" पुरस्कार-2023 के लिए चयनित 12 रचनाओं की सूची की घोषणा की। पुरस्कार के नामांकित 12 उपन्यासों की लॉन्गलिस्ट में उर्दू भाषा के चार उपन्यास शामिल हैं। विभिन्न भारतीय भाषाओं की साहित्यिक रचनाओं को सम्मानित करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के साथ-साथ अनुवाद के माध्यम से हिंदी पाठकों को सर्वश्रेष्ठ भारतीय साहित्य उपलब्ध कराने के प्रयासों को मान्यता देने के लिए इस अद्वितीय पुरस्कार की शुरुआत की गई है, ताकि उपन्यासों के प्रति लोगों की दिलचस्पी को व्यापक बनाया जा सके और इन्हें पाठकों के एक बड़े समूह के लिए सुलभ बनाया जा सके। 'बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' अवार्ड रचना के मूल लेखक तथा पुस्तक के हिंदी...

सुराज संकल्प का 'अमृतकाल' मोदी सरकार के 9 वर्षों का मूल्यांकन करती किताब

चित्र
० लोकेंद्र सिंह ०   भारतीय संस्कृति में कहा जाता है, 'नयति इति नायक:', अर्थात् जो हमें आगे ले जाए, वही नायक है। आगे लेकर जाना ही नेतृत्‍व की वास्‍तविक परिभाषा है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वर्ष 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 'अमृतकाल' शब्द का इस्तेमाल किया था, जब उन्होंने अगले 25 वर्षों के लिए देश के लिए एक अद्वितीय रोडमैप को प्रस्तुत किया। अमृतकाल का उद्देश्य भारत के नागरिकों के जीवनशैली में गुणात्मक वृद्धि करना, गांवों और शहरों के बीच विकास में विभाजन को कम करना, लोगों के जीवन में सरकार के हस्तक्षेप को कम करना और नवीनतम तकनीक को अपनाना है। भारत ने 'अमृतकाल' की अपनी यह स्वर्णिम यात्रा शुरू कर दी है। ऐसा कहे जाने का कारण है भारत सरकार द्वारा देश को एक प्रतिबद्ध कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में लिए गए अभूतपूर्व निर्णय। देश के प्रख्यात पत्रकार, लेखक एवं वर्तमान में भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने अपनी पुस्तक 'अमृतकाल में भारत' के तहत, इसकी शुरुआत, अब तक की यात्रा...

जल्द ही मधु विहार निवासियों को सीवर और पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी : अनिल कुमार शर्मा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा को पेय जल तथा सीवर की समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान - रणबीर सिंह सोलंकी एवम पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और पूरी समस्याओं से अवगत कराया जिसके जवाब में मुख्य अभियंता ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया एवम मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिया। कुछ ही साल पूर्व बनी सीवर सिस्टम के कारगर नहीं होने से आए दिन सीवर ओवर फ्लो की समस्या बनी रहती है जिससे मधु विहार निवासी परेशान रहते हैं। विशेष रूप से सी ब्लॉक गली न 1-2 में छः पाइप छूटी हुई है तथा गली न 2 एवम 6 में पिट जर्जर स्थिति में है। गली न 2 में 3 पिट तथा गली न 6 में 3 पिट खराब है, C1 ब्लॉक मकान न 69 के सामने सीवर पाइप लीक है , बी वन ब्लॉक गली न 81 में पिट जर्जर है साथ ही ज्यादातर पीटो की रिपेयरिंग एवम मरमत की आवश्यकता है। इस बाबत जल बोर्ड के अधिकारी हंसराज मीणा ने निरीक्षण भी किया था लेकिन अभी तक समाधान नहीं दिया था।  नई पाईप लाईन का कनेक्शन मैन लाइनों से नहीं जोड़ा गया है तथा पुरानी का कनेक्शन काटा नही  गया जिस...