संदेश
संपूर्ण क्रांति दिवस पर 4-5 जून को वाराणसी में होगा, गाँधी संस्थाओं पर हमले के विरुद्ध प्रतिरोध सम्मेलन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वाराणसी। वाराणसी में राजघाट, सर्व सेवा संघ परिसर स्थित गांधी विद्या संस्थान की लाइब्रेरी के बहाने पूरे संस्थान का चार्ज कमिश्नर वाराणसी ने मजिस्ट्रेट और काफी संख्या में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र को दे दिया। जबकि यह भूमि, भवन व पुस्तकें सर्व सर्व संघ की हैं। 1962 में यह संस्थान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया था। गौरतलब है कि गांधी विद्या संस्थान का मामला वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में लंबित है। पिछले दिनों सर्व सेवा संघ, वाराणसी के उपरोक्त मुद्दे को लेकर जो अप्रिय परिस्थिति पैदा हुई है, उसकी विस्तृत जानकारी सभी गाँधी वादी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से मिल गई होगी। वर्तमान सत्ता द्वारा मनमाने तरीके से सभी संस्थाओं और सच को उजागर करने वालों को डराया,धमकाया और परेशान किया जा रहा है। देशभर में इसके सैकड़ों-हजारों उदाहरण हमारे सामने हैं। इस विषम परिस्थिति और चुनौती पर विचार करने और अपनी भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए 4-5 जून को गांधीजन, जेपी ...
टॉलस्टाय फॉर्म हाउस से नितिन कर रहे हैं शांति समता यात्रा का अभिनव आयोजन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। रंगभेद के शिकार महात्मा गांधीजी को पीटरमैरिझबर्ग के रेल्वे स्टेशन पर फेंका गया उस घटना को 130 वर्ष होने जा रहें हैं, इस निमित्त महात्मा गांधीजी द्वारा स्थापित दक्षिण अफ्रीका के टालस्टाय फार्म हाउस आश्रम के सहयोग से 6 जून तक" शांति समता यात्रा" का अभिनव आयोजन किया जा रहा है। विश्व शांति यात्री नितिन सोनावाला ने बताया कि हम चाहते हैं कि "विश्व अहिंसा के रास्ते कदम बढ़ायें, कहीं भी कभी भी युद्ध हिंसा नहीं हो, पर्यावरण की खुशहाली बनीं रहे, भूखमरी, बेकारी के लिए समाज में स्थान न हो, किसान मजदूर मजबूर नहीं मजबूत हों इसलिए हमारा मंत्र "जय जगत" है और हमारा अपना नारा और लक्ष्य "विश्व शांति" है। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का नेतृत्व, सात वर्षों में 46 देशों की पैदल यात्रा कर चुके युवा "विश्व शांति यात्री" नितिन सोनावने कर रहे हैं।उन्होनें बताया कि इस यात्रा में गांधी बापू के सेवाग्राम आश्रम वर्धा के आश्रमवासी कलाकार जालंधरनाथ , मोहनलाल तथा राजस्थान जयपुर से गांधीवादी जीवनयात्री गोपाल शरण भी साथ है।यह यात्रा टालस्टाय फार्म हाउस ...
प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान दौरे से प्रदेश की जनता को मिली केवल निराशा - डोटासरा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० अजमेर की धरती पर ही प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2018 में राजस्थान की बहु आकांक्षी योजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात कही थी, किन्तु इस परियोजना को भुलाकर प्रधानमंत्री ने प्रदेश के 13 जिलों की जनता को निराश किया है । जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के अजमेर दौरे पर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं करने तथा राजस्थान प्रदेश के लिये कोई सौगात ना दिये जाने पर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को निराशाजनक बताते हुये प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात बताया । | डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के दौरे के अवसर पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस पार्टी को कोसते हुये चुनावी भाषण देने के अलावा कुछ नहीं किया है, जबकि अजमेर की धरती पर ही प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2018 में राजस्थान की बहु आकांक्षी योजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात कही थी, किन्तु इस परियोजना को भुलाकर प्रधानमंत्री ने प्रदेश के 13 जिलों की जनता को निराश किया है । उन्...
आम आदमी पार्टी मॉडल की नक़ल करना ही गहलोत की आख़री उम्मीद - मयंक त्यागी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर - आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने गहलोत की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहाँ की प्रदेश की जनता जानती है कि जिस मॉडल का प्रचार प्रसार मुख्यमंत्री गहलोत इतनी जोरो-शोरों से कर रहे है। ये हक़ीक़त में केजरीवाल का दिल्ली मॉडल है। त्यागी ने कहा कि हमे इस बात की ख़ुशी है की हम से सीख कर ही सही आख़िर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आम आदमी के लिये कुछ करने की कोशिश तो की पर दुख इस बात का है मुख्यमंत्री गहलोत हमारी नक़ल भी अच्छे से नहीं कर पा रहे और जहाँ दिल्ली में हम 300 यूनिट फ्री बिजली दे कर भी देश सब से कम कटौती करने वाले प्रदेश बने हुए है। वहीँ राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने मात्र 100 यूनिट माफ़ करने की बात की है और बिजली कटौती मैं देश में सब से ज़्यादा बिजली कटौती करने वाले राज्यो मैं से एक है। मयंक त्यागी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए सरकार से कम से कम दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज़ पर गहलोत सरकार से कम से कम 300 यूनिट माफ़ करने और 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने की माँग की है। त्यागी ने कहा कि प्रदेश की ज...
महानिदेशक पुलिस आवासन पोनुचामी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। महानिदेशक पुलिस आवासन ए पोनुचामी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई और उनके स्वस्थ व सुदीर्घ भावी जीवन कर लिए शुभकामनाएं दी गई। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर वर्ष 1991 बैच के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पोनुचामी को विदाई दी। उन्होंने कहा कि पोनुचामी ने सदैव अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। उन्होंने विशेष रूप से पोनुचामी द्वारा पुलिस आवासन के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना की। महानिदेशक पुलिस साइबर सुरक्षा डॉ आर पी मेहरड़ा ने अपने बैचमेट्स पोनुचामी के बारे में प्रशिक्षण के दौरान हुए संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि पोनुचामी दृढ़ निश्चय और सहृदय व्यक्तित्व के धनी है। महानिदेशक एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा, महानिदेशक साइबर सुरक्षा डॉ आर पी मेहरडा और महानिदेशक प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास राव ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनको विदाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, सुनील दत्त,अनिल पालीवाल, प्रशाखा माथुर...
पायलट ने टोंक में किया 4.93 करोड के विकास कार्योें का लोकार्पण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० टोेंक । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने ग्राम खुवाडाखुर्द (इन्दोकिया), हमीरपुर, अलियारी, बांसखारोलान (हमीरपुर), लाम्बाकलां, बावड़ी एवं टोंक में आयोजित कार्यक्रमों में 4.93 करोड रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों की मांग के अनुसार ‘‘विधायक स्थानीय विकास कोष‘‘ से 2.33 करोड रूपये के नवीन विकास कार्यों की घोषणा की। टोंक में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की तथा विगत् दिनों आये तूफान एवं मूसलाधार बारिश से मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। पायलट ने कहा कि हमें किसानों एवं नौजवानों को केन्द्र बिन्दु में रखकर काम करना होगा। किसान की, नौजवान की कोई जाति नहीं होती है। नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा के, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए। हमने विगत् साढे चार सालों में हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये है परन्तु मेरी प्राथमिकता रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ ही गांवों में भी ...