संदेश

Kotdwar पौधों को कलात्मक रूप देना उनका शौक Madan Mohan Kukreti { Qutub M...

चित्र

अश्वनी कुमार ने यूको बैंक में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - अश्वनी कुमार ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। यूको बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार संभालने से पहले वे इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक थे। अश्वनी कुमार एक चार्टर्ड एकाउंटेंट, वाणिज्य में स्नातकोत्तर और भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान के सर्टिफायड सदस्य भी हैं। उन्हें बैंकिंग का दो दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है।  अश्वनी कुमार विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नैशनल बैंक और इंडियन बैंक में सेवारत रहते हुए आगे बढ़ते गए। वे होलसेल बैंकिंग डिवीजन और औद्योगिक वित्त शाखाओं और बड़ी कॉरपोरेट शाखाओं सहित कई शाखाओं के प्रमुख रहे हैं। महाप्रबंधक के रूप में वे मध्य कॉरपोरेट और बड़े कॉरपोरेट वर्टिकल के प्रधान रहे। उन्होंने विभिन्न अंचलों में अंचल प्रबंधक के रूप में कार्य किया है और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भी रहे हैं।  उत्साही कुमार ने आईआईएम और काफराल सहित भारत और विदेशों के प्रमुख संस्थानों के विभ...

पावरग्रिड द्वारा स्वच्छता अभियान जन - जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I के विभिन्न उपकेंद्रों एवं कार्यालयों में  स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) का आयोजन किया गया “स्वच्छता पखवाड़ा” (Swachhta Pakhwada) की शुरुआत उत्तरी क्षेत्र-I क्षेत्रीय मुख्यालय फ़रीदाबाद एवं अधीनस्थ उपकेंद्र कार्यालयों में कर्मचारियों को  स्वच्छता शपथ के साथ प्रारंभ की गई । स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित बैनर, पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया गया। “स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान एफ. एम. रेडियों द्वारा ए. के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा सभी को स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से अपनी दैनिक जीवन में कार्यालयी तथा निजी गतिविधियों में एकल प्रयोग प्लास्टिक (Single use) का उपयोग नहीं करने का अपील किया । सभी को एकल प्रयोग प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने एवं स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित करेने का आव्हान किया । “स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान उत्तरी क्षेत्र -I द्वारा सरकारी विध्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में “स्वच्छता थीम” पर आधा...

वायट्रिस का नाम भारत में 2023 लिंक्डइन टॉप कंपनीज़ लिस्ट में दर्ज़

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -वायट्रिस इंक  (नैस्डैकः वीटीआरएस), दुनिया की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा कंपनी, ने यह घोषणा की है कि वायट्रिस इंडिया को 2023 लिंक्डइन टॉप कंपनीज़ लिस्ट में 9वां स्थान दिया गया है। टॉप 25 कंपनियों में नाम दर्ज करने वाली यह पहली फार्मा कंपनी है जिसे यह सम्मान कर्मचारियों को सहायक और प्रगतिशील कार्य परिवेश देने की प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। इस परिवेश में करियर का बेहतर विकास और तरक्की होती है। यह मान्यता मिलना इसका प्रमाण है कि कंपनी के कार्य परिवेश में सभी के समावेश और विविधता पर जोर दिया जाता है और वायट्रिस अपने कर्मचारियों को उनकी पूरी क्षमता से ऊंचाई पर पहुंचने में सक्षम बनाती है।  2023 के लिए लिंक्डइन न्यूज द्वारा तैयार लिंक्डइन सालाना टॉप कंपनीज लिस्ट 8 स्तंभों पर आधारित है: तरक्की करने की क्षमता, कौशल विकास, कंपनी में स्थिरता, बाहरी अवसर, कंपनी से लगाव, महिलाओं को बराबरी का दर्जा, शैक्षिक पृष्ठभूमि, और देश में कर्मचारियों की उपस्थिति। इन 8 स्तंभों में प्रत्येक उनके करियर की प्रगति का एक अहम पहलू प्रकट करता है। वायट्रिस इंडिया इन सभी स्तंभों से स...

ग्रीष्मकालीन समर कैंप से बच्चों की शिक्षा में सुधार का प्रयास सहयोगी बने गाँव के स्वयंसेवक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा – जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी है, बच्चों का बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास l शिक्षा की चाबी से सफलता के द्वारा खोले जा सकते है l परन्तु अभी भी बहुत सा तबका ऐसा है जो बुनियादी शिक्षा में कमजोर है l एनुअल स्टेटस ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2022 के अनुसार प्रदेश के 35.6 फीसदी बच्चे ही कक्षा दूसरी स्तर के पाठ पढ़ने में सक्षम है, शेष बचे 64.4 फीसदी बच्चे अभी भी अपनी कक्षा की दक्षता में पारंगत होए बगैर अपनी अगली कक्षा में पहुँच रहे है l आगे की कक्षा में यह बच्चे पिछड़ सकते है एवं पढ़ाई के प्रति उदासीन हो सकते है l 2 साल के कोरोना महामारी ने भी बच्चों की पढ़ाई को काफी पीछे ढकेल दिया है l तमान कोशिश के बाद भी बच्चे अभी अपनी सीखने की प्रवर्ती से दूर है l इस गहरी खाई को कम करने का प्रयास में जिला का शिक्षा विभाग तंत्र प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रदेश के प्रत्येक गाँव में समर कैंप का आयोजन करवा रहा है , जिसमे गाँव के ही स्वयंसेवक अपने गाँव के कक्षा 6वीं के बच्चों को समर कैंप के माध्यम से माह मई से जून में करेंगे बुनियादी पढ़ने, समझने और अंक गणितीय सुधार का प्...

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट 2023’’ रैंकिंग में स्थान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट रैंकिंग-2023’’ में 601-800 रैंक के मध्य स्थान मिला है। एमयूजे की एक दशक की अपनी यात्रा में ही विश्वस्तर की रैंकिग हासिल करना एक उपलब्धि है। इस मौके पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. जीके प्रभु ने कहा कि इम्पैक्ट रैंकिंग के साथ ही एमयूजे ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है, यह दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होने का पहला प्रयास है। अब हमारे छात्र वैश्विक मंचों पर स्वयं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित कर पाएंगे।  वे विश्व स्तर की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व की बेहतरीन यूनिवर्सिटी के समान शिक्षा प्रदान करने से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की वैश्विक छवि बनेगी। एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. थम्मैया सीएस ने कहा कि यह इम्पैक्ट रैंकिंग मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को वैश्विक संस्थानों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेगी, जो ऐसे शिक्षार्थियों को आकर्षित करना चाहते हैं जो व...

गोविंद मार्ग राजा पार्क जयपुर में बजाज चेतक एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । बजाज चेतक जयपुर स्थित शोरूम गोविंद मार्ग राजा पार्क में नए चेतक एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बृजेंद्र ओला ट्रांसपोर्ट मंत्री राजस्थान सरकार एवं राकेश शर्मा ईडी बजाज ऑटो लिमिटेड के द्वारा किया गया।  चेतक शोरूम के डीलर प्रिंसिपल कवि शर्मा , वारुणी बंसल ,जय बंसल एवं समस्त टीम उपस्थित रही । डीलर प्रिंसिपल कवि शर्मा ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत एवं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर नए चेतक शोरूम को बनाया गया है।  यह शोरूम पूर्णतया वातानुकूलित है तथा यहां सेल्स व सर्विस की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी यहां पर अनुभवी सेल्स व सर्विस टीम की देखरेख में कार्य होगा जो ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा । बजाज कंपनी का प्रथम लक्ष्य अपने ग्राहकों को सेल्स व सर्विस की अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करना रहा है ताकि ग्राहकों की संतुष्टि बरकरार रहे । यह नया शोरूम पूर्णत सुसज्जित है। यहां ग्राहक शानदार ऑफर का लाभ ले सकेंगे । बजाज चेतक मेटल बॉडी के साथ तीन कलर में उपलब्ध है।  बजाज चेतक बैटरी चलित आकर्षक रचना के साथ दुपहिया वाहन आज लो...