संदेश

पेरनोड रिकार्ड इंडिया ने 'ड्रिंक मोर वाटर' अभियान शुरू किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता -  देश में प्रसिद्ध अग्रणी कंपनियों में से एक पेरनोड रिकार्ड इंडिया (पीआरआई) ने अपना नया  'ड्रिंक मोर वॉटर' लॉन्च किया है। इस अभियान का मूल मकसद शराब का सेवन करने वाले लोगों को इसके सेवन के दौरान पीने के पानी के महत्व के बारे में उनमें जागरूकता बढ़ाने के साथ उन्हें इसके व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से, कंपनी का उद्देश्य एक सरल लेकिन शक्तिशाली कॉल टू एक्शन: एक जिम्मेदार पेय के साथ 'अधिक पानी पीना' के प्रति उनके मन में रचि पैदा करना है। दुनिया की अग्रणी प्रीमियम स्पिरिट कंपनी और 'क्रिएटर्स डी कॉन्विविएलिटे' के रूप में पेरनोड रिकार्ड का दृढ़ विश्वास है कि शराब की अधिकता के साथ कोई खुशमिजाजी नहीं हो सकती है। वर्षों से, कंपनी उद्योग के सदस्यों, नागरिक समाज, सरकारों, स्थानीय अधिकारियों और बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से शराब के हानिकारक उपयोग की रोकथाम और कमी में भूमिका निभाने में सक्रिय रही है। 'ड्रिंक मोर वॉटर' अभियान लंबे समय से चली आ रही इस प्रतिबद्धता का हिस्सा है यह अभ...

डी2एल भारत के छात्रों, शिक्षकों और कंपनियों के लिए यूजीसी लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर रही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली:  ब्राइटस्पेस पहले से ही दुनिया के अन्य देशों के एजुकेशन सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रीमियम लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है। भारतीय ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट देने के लिए ब्राइटस्पेस यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करता है। डी2एल के विस्तार से उन 40 से ज्यादा भारतीय कम्पनियों के लिए विकास के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी, जिन्होंने पहले ही इस अवार्ड विनिंग टेक्नोलॉजी को अपना लिया है। ग्लोबल लर्निंग टेक्नोलॉजी कम्पनी ‘डी2एल’ ने भारत के प्रति अपने समर्पण को सुदृढ़ करते हुए डेवलपमेंट, सपोर्ट, ऑपरेशन, हायरिंग टैलेंट, और भारत में क्लाउड सॉल्यूशन की सुविधा को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है। डी2एल भारत में डेवलपमेंट और सपोर्ट, लोकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए निवेश करेगी। इसके अलावा कम्पनी भारत में अपनी एक यूनिट स्थापित करने की योजना में भी निवेश करेगी, जिससे एजुकेशन सेक्टर में डी2एल ब्राइटस्पेस का ज्यादा विस्तार करने में मदद मिलेगी।  डी2एल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इंटरनेशनल) - ...

अब आरटीडीसी में भी लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा में अब आरटीडीसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल सकेगा। पर्यटन भवन में आयोजित आरटीडीसी बोर्ड की बैठक में अनुमोदन किया गया। राठौड़ ने कहा कि निगम प्रबन्धन प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा आरटीडीसी की होटल इकाइयां एवं पैलेस ऑन व्हील्स मुनाफे के साथ संचालित हो रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर में निजी होटल के समान स्तर के लिए 10 आरटीडीसी होटल इकाइयों में जीर्णोद्धार एवं उन्नयन के कार्य प्रगतिरत है। आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बजट वर्ष 2023-24 की घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्थान वेडिंग एंड कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में देश के एक प्रमुख राज्य के रूप में अपनी जगह बना चुका है। अब एमआईसीई (मीटिंग्स, इन्सेन्टिव, कान्फ्रेंस एंड एक्जीबिशंस) सेन्टर्स की स्थापना से प्रदेश को इस क्षेत्र में भी एक नई पहचान मिलेगी। बैठक में मृत आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति में शिथिलता देने, आरट...

जयपुर डेयरी ने लांच की आईसक्रीम, सरस की गुणवत्ता ही उसकी पहचान है - सुषमा अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा ने जयपुर डेयरी द्वारा उत्पादित सरस आईसक्रीम को लांच करते हुए कहा कि सरस की गुणवत्ता ही उसकी पहचान है और सहकारी डेयरियों को प्रतिर्स्पधा के इस युग में सरस उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को भी उत्पाद खरीदते समय उसकी कीमत और गुणवत्ता का आंकलन अवश्य करना चाहिये। इस सबको ध्यान में रखते हुए जयपुर डेयरी द्वारा सरस ब्राण्ड की उच्च गुणवत्तायुक्त क्रीम बेस्ड आईसक्रीम अपेक्षाकृत बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जायेगी। जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया ने कहा कि गर्मी के मौसम में जयपुर शहर के उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए 15 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्लान्ट में सरस आईसक्रीम का उत्पादन शुरु किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए सस्ते दाम और उच्च गुणवत्ता की वजह से सरस आईसक्रीम पसंद की जाएगी। जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक कुलराज मीणा ने कहा कि शुरुआत में जयपुर डेयरी के 100 चयनित आउटलेट्स पर सरस आईसक्...

प्रदीप चोपड़ा की पुस्तक 'वेस्ट - ए ग्रेट अनटैप्ड बिजनेस ऑपर्च्युनिटी' का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पीएस ग्रुप और iLEAD के चेयरमैन प्रदीप चोपड़ा, पहली पीढ़ी के उद्यमी, शिक्षाविद्, परोपकारी और लेखक, की बहुप्रतीक्षित पुस्तक, 'वेस्ट - ए ग्रेट अनटैप्ड बिजनेस ऑपर्च्युनिटी' का विमोचन iLEAD परिसर में हुआ। इस अवसर पर सम्मानित अथितियों ने प्रदीप चोपड़ा के साथ बुक लॉन्च का जश्न मनाया एवं पर्यावरणीय स्थिरता, अपशिष्ट प्रबंधन और हरित भविष्य के मार्ग पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। प्रदीप चोपड़ा द्वारा लिखित 'वेस्ट - ए ग्रेट अनटैप्ड बिजनेस ऑपर्च्युनिटी' व्यवसाय में अवसर विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता लगाती है, जो एक आकर्षक व्यावसायिक अवसर के रूप में कचरे की क्षमता में परिवर्तित करती है। यह पुस्तक महत्वपूर्ण विषयों जैसे कि ग्रीन बिल्डिंग मूवमेंट, विभिन्न सामग्रियों जैसे टायर, ग्लास वेस्ट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टिन, टेक्सटाइल वेस्ट, प्लास्टिक, शिपिंग कंटेनर, ऑटोमोबाइल, और बहुत कुछ पर छान-बीन करती है। इसके अलावा, यह पुरानी जीर्ण-शीर्ण विरासत और गैर-विरासत इमारतों, पुरानी वस्तुओं के साथ-साथ सैन्य हार्डवेयर और ई-कचरे के पुनर...

'कबीर ग्रंथावली' के परिमार्जित पाठ का हुआ लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । कबीर जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'कबीर ग्रंथावली' के परिमार्जित पाठ का लोकार्पण हुआ। करीब एक सदी पूर्व श्यामसुंदरदास द्वारा संपादित की गई 'कबीर ग्रंथावली' का पाठ परिमार्जन प्रतिष्ठित आलोचक और भक्ति-साहित्य के विशेषज्ञ प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने किया है। 'ग्रंथावली' का यह परिमार्जित और संशोधित रूप राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में विख्यात गायिका शुभा मुद्गल ने कबीर के पदों 'अलह राम जीऊँ तेरे नाँइ', 'दुलहनी गावहु मंगलाचार' और 'साधो, देखो जग बौराना' आदि का गायन किया। इसके बाद हिंदी के विद्वान और कवि अशोक वाजपेयी ने वक्तव्य दिया। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास (ऑस्टिन) में एशियाई अध्ययन विभाग के प्राध्यापक दलपत सिंह राजपुरोहित एवं एम.एम.महिला कॉलेज, आरा से हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा रंजनी ने प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल से 'ग्रंथावली' पर बातचीत की। इसके बाद राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभ...

नया गौतम सिंघानिया ग्लोबल स्कूल लिखेगा ठाणे में शिक्षा की नई कहानी

चित्र
० आशा पटेल ०  ठाणे - शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम सिंघानिया स्कूल ने ठाणे में गौतम सिंघानिया ग्लोबल स्कूल के एक नए और विशाल कैम्पस का उद्घाटन किया है। जून 2023 से शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के साथ स्कूल में आईसीएसई कोर्स पढ़ाए जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में 50 से ज्यादा वर्षों की उत्कृष्टता के साथ सिंघानिया स्कूलों की जड़ें पहले से ही ठाणे में फैली हुई हैं और यहां श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल, श्रीमती सुनीति देवी सिंघानिया स्कूल और श्रीमती सुलोचना देवी सिंघानिया आईबी वर्ल्ड स्कूल (डीपी) जैसे स्कूल मौजूद हैं। ठाणे के कावेसर क्षेत्र के नए स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं, तकनीक से लैस क्लासरूम और बच्चों को लुभाने वाला इंटीरियर है।  स्कूल का उद्घाटन रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर व सिंघानिया स्कूल्स बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया ने पत्नी श्रीमती नवाज सिंघानिया के साथ किया। इस नई स्कूल के साथ अब कुल सात सिंघानिया स्कूल हो गए हैं, जिनमें 20,000 से अधिक विद्यार्थी हैं। शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने के लिए मश...