संदेश

"Black Justice" Trailer Launch "ब्लैक जस्टिस" ट्रेलर लॉन्च { Qutub Mail }

चित्र

वाट्सऐप बिज़नेस ऐप : छोटे बिज़नेस के लिए ज़्यादा कस्टमर्स से जुड़ना आसान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वाट्सऐप बिज़नेस ऐप के 200 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स को एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा कर रहे हैं, जिसके तहत वे फेसबुक अकाउंट बनाए बिना भी क्लिक से वाट्सऐप पर ले जाने वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापन बना सकते हैं. इसके अलावा अब हम कम खर्च में ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स से जुड़ने के कई नए तरीके भी उपलब्ध कराएँगे. फेसबुक अकाउंट के बिना क्लिक से वाट्सऐप पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाएँ जल्द ही दुनिया भर के कई छोटे बिज़नेसेज़ को एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराएँगे, जिसके तहत वे सीधे वाट्सऐप बिज़नेस ऐप में फेसबुक या इंस्टाग्राम विज्ञापन बनाने, खरीदने और प्रकाशित करने से जुड़ा अपना हर काम कर सकेंगे. इसका मतलब है कि उन्हें फेसबुक अकाउंट की ज़रूरत नहीं होगी – इन विज्ञापनों को बनाने के लिए सभी बिज़नेसेज़ को बस एक ईमेल एड्रेस और पेमेंट के तरीके की ज़रूरत पड़ेगी. जब लोग ऐसे  किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो एक वाट्सऐप चैट विंडो खुल जाती है, जहाँ वे अपने सवाल पूछ सकते हैं और प्रोडक्ट्स को देखकर उन्हें खरीद सकते हैं.  ये विज्ञापन, संभावित कस्टमर्स को व...

टीम "ब्लैक जस्टिस" ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में किया ट्रेलर लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली -वेब सीरीज "ब्लैक जस्टिस" का ट्रेलर दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में लॉन्च हुआ। इस कार्यक्रम में "ब्लैक जस्टिस" का सिग्नेचर सॉन्ग गाने वाली प्रसिद्ध लोकगीत भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ और इस वेब सीरीज के निर्माता डॉ. कपिल कक्कड़ शामिल हुए। मुकेश खन्ना, जो अपने किरदार शक्तिमान के लिए जाने जाते हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज के लिए अपनी आवाज दी है, ने इस ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो संदेश भेजा क्योंकि वह व्यक्तिगत रूप से शामिल होने में असमर्थ थे। "ब्लैक जस्टिस" एक वेब सीरीज है जो हमारे समाज के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बात करती है, जो हमारे देश के हितों की गहराई से जुड़े मुद्दों पर एक नया दृष्टिकोण पेश करती है। इस सीरीज में गेम-चेंजर बनने की क्षमता है, जो हमारी सरकार, न्यायपालिका और समाज को प्रभावित करने वाले विषयों को पेश करती है। "ब्लैक जस्टिस" को लेखक और निर्माता डॉ. कपिल कक्कड़ के शानदार मार्गदर्शन में, इन महत्वपूर्ण मामलों पर प्रकाश डालने, विचार को प्रेरित करने और चर्चा को प्रोत्साहित...

नेहरू बाल साहित्य अकादमी की पत्रिका और प्रबुद्ध जनों की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। ‘बच्चों में रचनात्मकता की भावना जागृत होना जरूरी है, अखबारों से गायब हुआ बच्चों का कोना लौटना चाहिए, बाल साहित्य लेखन में बच्चों की सशक्त भूमिका हो’ इन्हीं भावों के साथ मंगलवार, 27 जून को पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की पत्रिका ‘सतरंगा बचपन’ का लोकार्पण हुआ। सतरंगा बचपन में 19 कहानियां व 8 बाल साहित्य विमर्श है, इसका संपादन सत्यदेव संवितेन्द्र ने किया है, अंजीव अंजुम ने संपादन में सहयोग एवं आवरण पृष्ट राजेन्द्र मोहन शर्मा ने तैयार किया।   अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी की किताब ‘इकराम की दुनिया’ का भी लोकार्पण हुआ व विस्तृत चर्चा हुई। अकादमी व राही रैंकिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम साहित्य की छाया और बाल साहित्य में डाॅ. संजीव कुमार की पुस्तक ‘संजीव का संसार’, फिरोज खान की ‘आगाज़’, प्रो. प्रबोध कुमार गोविल के उपन्यास ‘हड़सन तट का जोड़ा’, प्रभात गोस्वामी की किताब ’पुस्तक मेले में खोई भाषा’ व श्रीमती जयश्री की पत्रिका ‘अनुकृति’ के डा. संजीव कुमार विशेषांक का भी लोकार्पण हुआ।  अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन ने कुशल मंच सं...

इंडो ईस्‍ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो के लिए आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा पहुंचे केन्या

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) और राजस्‍थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से केन्या की राजधानी नैरोबी में 5 से 7 जुलाई तक इंडो ईस्‍ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए केन्या पहुंचे । राजधानी नैरोबी पहुंचने पर अरोड़ा का राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सोनवीर सिंह ,आर ए के महिला विंग संस्थापक निर्मल चौधरी, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भगराना, कोषाध्यक्ष जगदीश टाक, पवन गेहलोत, एविन गेहलोत ने स्वागत किया। अरोड़ा ने एक्सपो की सफलता के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुभकामना संदेश दिया। अरोड़ा ने कहा कि हम राजस्थान को देश और दुनिया में उद्योग व्यापार और निर्यात क्षेत्र में अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। एक्सपो के आयोजन में राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सोनवीर सिंह...

तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-2022 के लिए नामांकन आमंत्रित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पुरस्कार में एक कांस्य प्रतिमा, एक प्रमाण पत्र, एक रेशमी टाई/एक साड़ी के साथ एक ब्लेज़र और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि शामिल है। भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कारों के साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। नयी दिल्ली - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2022 (नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड्स) के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय साहसिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों की उपलब्धियों को पहचानने और युवाओं में सहनशक्ति, जोखिम लेने, सहयोगात्मक टीम वर्क की भावना विकसित करने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए प्रोत्साहित करने के लिए "तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार" (टीएनएनएए) नामक राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रदान करती है। टीएनएनएए 2022 के लिए नामांकन 14 जुलाई, 2023 तक पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किए जा रहे हैं। पुरस्कार के लिए दिशानिर्देश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की वेबसाइट पर URL https://yas.nic.in/youth-affairs/inviting-nonations-te...

केडीएम ने कोलकाता में अपना एक्सक्लूसिव स्टोर खोला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : लाइफ़स्टाइल और मोबाइल एक्सेसरीज़ के प्रमुख ब्रांड, केडीएम ने कोलकाता में अपने एक्सक्लूसिव स्टोर की शुरुआत के साथ पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ और मजबूत बना ली है। इस स्टोर में मोबाइल एक्सेसरीज़ और लाइफस्टाइल सेगमेंट के तहत मोबाइल चार्जर, ईयरफोन, स्पीकर, नेकबैंड और एयरपॉड से लेकर हेडफोन जैसे कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। केडीएम ने लाइफस्टाइल और मोबाइल एक्सेसरीज़ के एक बड़े ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।  देशभर में मौजूद इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है, जिसने भारत के सबसे बड़े और सबसे इनोवेटिव मोबाइल एक्सेसरीज एवं लाइफस्टाइल ब्रांड के निर्माण के इस सफर को आगे बढ़ाने में मदद की है। कोलकाता में स्टोर का उद्घाटन करते हुए, केडीएम की ओर से पश्चिम बंगाल के सभी चैनल पार्टनर्स के लिए कोलकाता के जेडब्ल्यू मैरियट में डिस्ट्रीब्यूटरों और डीलरों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर केडीएम के संस्थापक एन. डी. माली ने कहा, “हम बेहद जिंदादिल राज्य पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी का दायरा धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं, और हमें अपने लाइफस्टाइल और मोबाइल एक्सेसर...