मैरियट इंटरनेशनल ने फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर को लॉन्च किया
० आशा पटेल ० जयपुर। फेयरफील्ड बाय मैरियट, जो कि 31 शानदार ब्राण्ड्स के मैरियट बोन्वोय के पोर्टफोलियो का हिस्सा है, ने फेयरफील्ड बाय मैरियट का जयपुर में शुभारंभ किया है। यह एक ऐसे शहर में ब्राण्ड के प्रवेश को दर्शाता है, जो भारत के सबसे रोमांचक और ऐतिहासिक शहरों में से एक में है। यह जल्द ही स्मार्ट एवं सुविधाजनक स्टे की तलाश कर रहे उन यात्रियों की पसंद बनेगा, जोकि अपने मध्यकालीन किलों, महलों और करिश्माई त्यौहारों के लिये मशहूर इस जादुई शहर को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं। यह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की ड्राइव पर है और यहाँ से मेट्रो तथा बस स्टेशनों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। सिटी-सेंटर में स्थित यह होटल राजसी महलों, हलचल से भरे बाजारों, वन्यजीवन उद्यानों और आकर्षक वास्तुकला तक आसान पहुँच की पेशकश करता है और यह सभी इस शहर की राजसी धरोहर का दिलचस्प नजारा दिखाते हैं। आगंतुक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट आंबेर फोर्ट या इंडो-सेरेसेनिक वास्तुकला के एक उत्कृष्ट उदाहरण, एल्बर्ट हॉल म्यूजियम से शहर की शाही खूबसूरती की झलक देख सकते हैं। हलचल से भ...