संदेश

पुरुष प्रधान समाज से पीड़ित महिलाओं की कहानी को किया बयां

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में जिस भी दर्शक ने रंगायन सभागार में प्रवेश किया तो खुद को महाभारत काल के भारत में पाया। सुसज्जित सैट को देखकर मन में राजमहल का दृश्य साकार हो उठा। मौका था केन्द्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत नाटक 'ये पुरुष' के मंचन का। राजेन्द्र सिंह पायल के निर्देशन में हुए मार्मिक नाटक में पुरुषों की दोहरी मानसिकता और पुरुष प्रधान समाज में अस्तित्व की जंग लड़ रही महिलाओं की दुखद दास्तां को बयां किया गया। हस्तिनापुर सम्राट ययाति का पुत्र पुरु पहली शादी के सात साल बाद दूसरा विवाह करके राजधानी लौट रहा है। इस बात ने पुरु की पहली पत्नी चित्रलेखा को असहज कर दिया है। वह सोच में पड़ जाती है कि जो पुरुष पहले मुझे विश्व की सबसे सुंदर स्त्री मानता था आज वह दूसरी महिला को पत्नी के रूप में स्वीकार कर चुका है। अपने मन की पीड़ा को दबाते हुए भी वह पुरु से मिलकर उसके मनोभाव जानना चाहती हैं। इसी बीच चित्रलेखा अपनी दासी स्वर्णलता से उसके दांपत्य जीवन के विषय में पूछती हैं। स्वर्णलता भी पुरुष मानसिकता से बहुत प्रताड़ित रही है।  उसके पति बसंत का ये मानना है कि हर स...

पपेट शो 'आ छू' का मंचन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केन्द्र में तैयार पपेट शो 'आ छू' का मंचन सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में किया गया। जयपुर सैन्य छावनी के जवानों के बच्चों ने इसका भरपूर आनंद लिया। 'आ छू' में हाथी, सांप, गिलहरी, मकड़ी जैसी पपेट्स पात्र है। जंगल में सभी जीव मिलझुल कर रहते हैं। खिलखिलाते फूल इनकी ऊर्जा का केन्द्र है। गिलहरी बानी डॉक्टर जीवों और फूलों के स्वास्थ्य का खयाल रखती है। दर्शकों को रोमांचित करते हुए हाथी मंच पर पहुंचता है। नटखट चींटी, हाथी को सताने के लिए उसकी सूंड के पास पहुँच जाती है। परेशान हाथी छींक पड़ता है जिससे फूल मुरझा जाते हैं।  इससे सभी जानवरों की मुसीबत बढ़ जाती है। डॉ. गिलहरी को बुलाया जाता है। जांच करने पर पता चलता है कि पानी की कमी की वजह से फूलों का यह हाल हुआ है। पानी डालने के बाद जंगल का जीवन और फूल पहले की तरह खिलखिला उठते हैं। जवाहर कला केंद्र के जूनियर समर प्रोग्राम में पहली बार बच्चों के लिए मॉर्डन पपेट्री वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इसमें पपेट्री एक्सपर्ट मो. शमीम और उमेश कुमार ने बच्चों को पपेट मेकिंग व संचालन की ट्रेनिंग दी। इस अनोखी क्लास मे...

गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैला कर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहते है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की नीति के अनुसरण में पोलोराईजेशन की राजनीति करने के उद्देश्य से कन्हैयालाल हत्याकाण्ड का मुद्दा उठाया है ताकि राजस्थान में धार्मिक उन्माद का वातावरण बना सके, किन्तु अमित शाह को यह जानकारी नहीं है कि स्व. कन्हैयालाल के हत्यारों को राजस्थान पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया एवं राजस्थान सरकार ने उनके परिजनों को सरकारी सहायता देते हुए दोनों पुत्रों को अनुकम्पा नियुक्ति दी तथा सर्वश्रेष्ठ पैकेज सहायता के रूप में प्रदान किया जिससे स्व. कन्हैयालाल के परिजन संतुष्ट है । जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उदयपुर की रैली में दिए गए उद्बोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की नीति के अनुसरण में पोलोराईजेशन की राजनीति करने के उद्देश्य से कन्हैयालाल हत्याकाण्ड का मुद्दा उठाया है ताकि राजस्थान में धार्मिक उन्माद का वातावरण बना सके, किन्तु अमित शाह को यह जानकारी नहीं ...

बिहार यूथ कांक्लेव में आएँगे कई नेता , बॉलीवुड कलाकार व सफल स्टार्टअप उद्यमी

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 2 जुलाई को राजधानी पटना में इंडिया पॉज़िटिव संगठन द्वारा बिहार यूथ कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी , सांसद संजय जायसवाल , कॉमन वेल्थ स्वर्ण पदक विजेता व विधायक श्रेयशी सिंह , फ़ॉर्ब्ज़ 40 अंडर 40 बिहार से हज़ारों करोड़ की कम्पनी स्थापित करने वाले शशांक कुमार , फाड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अरोरा , पार्श्व गायिका दीपाली सहाय , बॉलीवुड कलाकार अवधेश मिश्रा व अन्य गणमान्य मंच से अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य संचालक , इंडिया पॉज़िटिव के सचिव व एनआरबी सेल , भाजपा के नेता मनीष सिन्हा ने कहा , हर वर्ष की तरह बिहार के युवाओं को प्रेरित व व्यापार जगत व देश में हो रहे बड़े बदलाव से रूबरू कराने के लिए हम बिहार यूथ कांक्लेव का आयोजन करते है , इस वर्ष यह ख़ास है क्यूँकि इसका मुख्य थीम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश में हुए बड़े बदलाव अतः डिजिटल ट्रैन्स्फ़र्मेशन व अन्य विषयों पर स्पीकर अपनी राय रखेंगे व अपने अपने क्षेत्र में हो रहे बदलाव ...

देश की राजधानी दिल्ली में मनाई गई हुल दिवस

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  देश के विभिन्न राज्यों सहित दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट के सभागार में भी हुल दिवस का आयोजन आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले किया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उसके उपरांत आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ने उदघाटन सत्र को संबोधित किया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सोरेन द्वारा हुल दिवस की व्याख्या करते हुए हुल दिवस की महत्व एवम आज की परिदृष्य में युवा की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कमल किस्पोट्टा द्वारा पैसा कानून पर अपनी बात रखते हुए कानून की जरूरत और इतिहास पर प्रकाश डाला और पैसा कानून के नियमावली राज्यों सरकारों को बनाने की जरूरत पर ध्यान देने कि बात पर जोर दिया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगल मरांडी द्वारा किया गया।

शिव शक्ति का प्रीमियर 3 जुलाई को ज़ी टीवी पर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ज़ी टीवी अब एक और ताजातरीन रोमांटिक ड्रामा लेकर आ रहा है, जो शिव-शक्ति के संबंधों का आधुनिक नजरिया पेश करके प्यार में समाई उपचार की ताकत को दर्शाता है। स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के निर्माण में बना, और शिव के रोल में अर्जुन बिजलानी और शक्ति के रोल में निक्की शर्मा अभिनीत प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति अपनी असरदार कहानी से सबके दिलों में बस जाने के लिए आ रहा है।  भारत की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में रचा-बसा यह शो यह पता लगाता है कि क्या शक्ति अपने प्यार की ताकत से टूटे हुए शिव का मजबूत सहारा बनेगी? इस शो के प्रोमो पहले ही जमकर चर्चा बटोर रहे हैं और अब दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है, जिसका प्रीमियर 3 जुलाई को होगा और यह सोमवार से रविवार यानी रोज शाम 7:30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो के लॉन्च से पहले इस चैनल ने ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ के ‘रिश्तों का महासंगम‘ नाम के स्पेशल एपिसोड्स में शो के मुख्य किरदारों को पेश किया। चूंकि दोनों शोज़ स्टूडियो एलएसडी ने प्रोड्यूस किए हैं, और दोनों इस चैनल पर एक के बाद एक दिखाए जाएंगे, तो...

मेट्रो मैजेंटा लाइन चरण-4 कमला नगर और कोल्हापुर रोड व्यवसाय में दिख सकती है तेजी

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मेट्रो मैजेंटा लाइन चरण-4 के कारण कमला नगर और कोल्हापुर रोड बाजार और पीजी व्यवसाय में दिख सकती है बड़ी तेजी कमला नगर, कोल्हापुर रोड उत्तरी दिल्ली में आवासीय है और वाणिज्यिक पड़ोस है । यह दिल्ली के प्रमुख शॉपिंग सेंटर में से एक है, यह दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के निकट स्थित है ।  यह शॉपिंग और विद्यार्थियों के लिए पीजी के लिए मशहूर है। यह लोकप्रिय फैशन ब्रांड और स्पाइसी स्ट्रीट फूड के लिए भी प्रसिद्ध है। यह बाज़ार सभी दैनिक जरूरतों का ख्याल रखता है जैसे:- भोजन, कपड़े, किताबें, बैग, जूते, मनोरंजन, अवकाश, उपकरण और वे बजट अनुकूल विकल्पों के साथ-साथ प्रीमियम बाज़ार ब्रांड भी हैं। यह बाज़ार आस-पास के क्षेत्र में हॉस्टल और पीजी में रहने वाले छात्रों और युवाओं के लिए एक उपहार है और पूरी तरह से बजट के अनुकूल है।  कमला नगर, कोल्हापुर रोड बहुत अच्छी जगह है । यह दिल्ली विश्वविद्यालय (0.5 किमी) के बिल्कुल नजदीक है। अब यह मेट्रो चरण - 4 मैजेंटा लाइन घंटा घर मेट्रो स्टेशन से जुड़ हो रहा है । इस क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, बैंक, शॉपिंग मॉल, खु...