संदेश

Delhi दुकान में लगी भयंकर आग,पुलिस की मुस्तैदी से बची कई लोगों की जान { ...

चित्र

जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर : देश भर के मशहूर कलाकारों ने निहारी हिम्मत शाह की कलाकृतियाँ

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर (जेसीसीए) में अद्भुत कला संसार सजा। देश के विभिन्न इलाकों से आये 30 से अधिक जाने-माने कलाकार यहाँ मौजूद पेंटिंग्स और स्कलप्चर्स को निहारते नजर आये। मौका था जेसीसीए में लगने वाले लिविंग मास्टर हिम्मत शाह के शो 'अंडर दी मास्क' के इनॉग्रेशन सेरेमनी का। इस अवसर पर हिम्मत शाह पर आधारित किताब का विमोचन भी किया गया। हिम्मत शाह अपने जीवन के 90वें वर्ष को पूरा करने जा रहे हैं,  इस जश्न पर देशभर के ख्यात कलाकार यहाँ जुटे। प्रदेश के गणमान्य लोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस जश्न में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आधुनिक सुविधाओं से लैस सेंटर जेसीसीए के विधिवत उद्घाटन के साथ  सभी के लिए शो 'अंडर दी मास्क' की 31 अक्टूबर तक सुबह 11 से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस शो में शिल्पकार व चित्रकार हिम्मत शाह की नायाब कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। अंडर दी मास्क में हिम्मत शाह का नवीनतम पेंटिंग संग्रह पहली बार देखने को मिलेगा। ये 300 कंटेंपररी पेंटिंग्स एक कलात्मक सफर को बयां करेंगी जो लिविंग मास्टर हिम्मत शाह ने कोरोना काल में तय किया है। खा...

शेल्बी हॉस्पिटल के निशुल्क स्वास्थ शिविर में भारी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।। श्रीमति स्वातिदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट व शैल्बी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया । इस परामर्श एवं जाँच शिविर में विशेषज्ञों द्वारा नि: शुल्क स्वास्थय जाँच परामर्श दिया गया । ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी,व बी एम डी ( हड्डियां व कैल्शियम की जांच ) की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता चौधरी, वरिष्ठ एम डी फिजीशियन डॉ. निरंजन सिंह, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग सिहाग एवं जोड़ प्रत्यारोपण व लिंगामेंट विशेषज्ञ डॉ.अमित मीणा ने अपनी सेवाएं दीं। श्रीमति स्वाति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक निशांत टंडन ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में लोगों ने शैल्बी अस्पताल पहुँच कर इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों के समूह को संबोधित करते हुए देवेंद्र मोहन माथुर जज, कंज्यूमर कोर्ट 3 ने बताया कि उन्होंने स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायज़ा लिया और उन्होंने इस प्रयास की प्रशंसा भी की। 

3 सितम्बर को जयपुर में होगा ब्राह्मण महासंगम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने जयपुर में 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों को लेकर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित निम्न पदों पर नियुक्ति जारी की है। सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के निर्देषानुसार वार्ड अध्यक्ष-41 के पद पर विनोद षर्मा, वार्ड अध्यक्ष-42 के पद पर पीताम्बर जोशी, मण्डल अध्यक्ष बैनाड फाटक अभिशेक शर्मा, हवामल विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा , सांगानेर अध्यक्ष पं. महेन्द्र गौड, उपाध्यक्ष सांगानेर अवधेष पाण्डे, उपाध्यक्ष वार्ड-58 ब्रह्मनन्द शर्मा ,  महसचिव वार्ड-58 अवधेष पारीक, उपाध्यक्ष विधाधर नगर विधानसभा नवनीत शर्मा , वार्ड 58 के सदस्य के पद पर ताराचंद शर्मा , लक्ष्मीनारायण शर्मा , महेष कुमार शर्मा , बनवारी लाल गौतम, विरेन्द्र शर्मा , चांदबिहारी शर्मा , सुमित शर्मा , नितिन शर्मा , मुकेष शर्मा समाज में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं तथा समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते ह...

M3M की धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - किस तरह से M3M घोटाला और धोखाधड़ी में सबसे आगे निकल रही है , M3M कंपनी का निवेशकर्ता के साथ किया गया एक और धोखा। किस तरह यह कंपनी निवेशकर्ताओं को पागल बना कर उनसे मनमाने ढंग से धोखाधड़ी कर रही है, M3M कंपनी अपने फायदे के लिए पहले से बिकी हुयी दुकानों को और मुनाफा कमाने के चक्कर में इन्वेस्टर से किया हुआ सौदा रद्द करती है, कुछ इसी तरह का घोटाला अभी हाल ही मै मेसर्स रोकलीम इस्टेट एल एल पी, एवम् ड्रमोंड एस्टेट एल एल पी के साथ भी किया गया।  M3M कंपनी ने 55 दुकानों का सौदा कैपिटल वॉक मॉल M3M द्वारका एक्सप्रेस वे (गुरुग्राम) में बन रहा है,उसमे इन दोनो कंपनी के पार्टनर्स के साथ जनवरी २०२३ मे सौदा किया और इन ५५ दुकानों की बुकिंग का अमाउंट ले लिया इसके बाद ५५ में से ४७ दुकानों के एलॉटमेंट लेटर इश्यू कर दिए परंतु इनके लाख बोलने के बावजूद भी बिल्डर बायर एग्रीमेंट नहीं कराया गया, इनके कई बार बोलने के बाद भी आज, कल, परसों में टालते रहे, M3M कंपनी के डायरेक्टर्स एंड सेल्स टीम की हिम्मत तो देखो इन ५५ मैं से ८ शॉप्स वो सेल की जिनका अभी रेरा भी नहीं आया ...

सरकार के लिए यूनिफार्म सिविल कोड की राह आसान नही

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०   नयी दिल्ली -प्रकृति में परिवर्तन का सैदव स्वागत होता है तभी तो किसी ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का अपरिहार्य नियम है।आजकल आसमान में उमढ़ते घुमढ़ते बादल व रिमझिम बारिश का हम सभी लोग आनंद ले रहे है क्योकि कुछ दिन पूर्व सूर्य की उषमा से घरती - आसमान जल रहा है।वही दुसरी ओर भारतीय राजनीति के पंडितओं के लिए आषाढ-सावन के बरसती रिमझिन फुहार भी ठंडक नही दे रही है।क्योंकि भारतीय राजनीति मे उष्मा की उफान आई है।आज हम आप को कोई पहेली नही बुझा रहे है ब्लकि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की राजनीति गतिविधियों से अवगत कराने की चेष्टा कर रहे है। सर्व विदित रहे कि यह वर्ष प्रजातंत्र के महापर्व या23 - 24 चुनावी वर्ष है।इस साल पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव व अगले वर्ष 24 में लोक सभा का आम चुनाव होने वाली है।जिसके कारण सता पक्ष व विपक्ष में अपनी राजनीति को चमकाना व सता के सिंघासन पर आसीन होने के अपनी सारी शक्ति लगा देते है।चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। ऐसी घटना विगत दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घटी ,जहाँ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी नें पार्टी कार्य...

कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने किया नए आईएनआईएफडी कैम्पस का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । कमला पोद्दार ग्रुप के 25वें स्थापना दिवस के साथ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन  के नए डिजाइन-केंद्रित एज्यूकेशनल कैम्पस का मानसरोवर स्थित नए कैम्पस का उद्घाटन महिला एवं बाल कल्याण, बाल अधिकारिता कैबिनेट मंत्री, ममता भूपेश बैरवा ने किया। इस दौरान मंत्री ममता भूपेश बैरवा ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी से राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं से जुड़ने और राजस्थान की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही। उद्घाटन समारोह में आईएनआईएफडी ग्लोबल सीईओ, अनिल खोसला; मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के चांसलर,प्रवेश दुदानी; बॉलीवुड अभिनेता और सेलिब्रिटी होस्ट, अमन वर्मा; सीएमडी, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, जगदीश चंद्र; चीफ मेंटर (आईएनआईएफडी) और स्टार सेलिब्रिटी डिजाइनर, एशले रेबेलो और सेलिब्रिटी ज्योतिष और मोटिवेशनल स्पीकर, संदीप कोचर जैसी कई डिजाइन उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारी क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। इस अवसर पर कमला पोद्दार ग्रुप की चेयरपर्सन कमला पोद्दार ने बताया कि इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन...