संदेश

Delhi Flood दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति { Qutub Mail }

चित्र

कांग्रेस ने राहुल गाँधी के समर्थन में काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राहुल गाँधी के विरूद्ध भाजपा ने षड्यंत्र रचकर संसद सदस्यता निरस्त करवाई जबकि राहुल गाँधी देश के लोगों की आवाज उठा रहे हैं एवं देश के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा बैंकों से लेकर भागने वाले लोगों को भारत सरकार वापस क्यों नहीं लाई, प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि नीरव मोदी एवं ललित मोदी देश का पैसा लेकर भाग गये, उन्हें वापस लाने के लिये केन्द्र सरकार ने क्यों अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की । जयपुर । राहुल गाँधी की निडर एवं समझौताविहीन राजनीति के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेसजनों ने काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया । सत्याग्रह में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती अमृता धवन सहित राजस्थान सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमे...

टीमलीज़ एडटेक ने एआई-पावर्ड वर्क-इंटिग्रेटेड डिग्री और कॅरियर डिस्कवरी प्लेटफॉर्म, डिजिवर्सिटी लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : टीमलीज़ एडटेक ने डिजिवर्सिटी को लॉन्च करने की घोषणा की  है। यह एक क्रांतिकारी टेक फर्स्ट प्लैटफॉर्म है, जो उच्च डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई के साथ वास्तविक जिंदगी के अनुभवों से सहजता से रूबरू कराती है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाना और लंबी अवधि में करियर में सफलता हासिल करने के लिए छात्रों को रोजगार की उच्च क्षमता से लैस करना है। डिजिवर्सिटी ने पहले ही भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज और 150 से ज्यादा प्रमुख नियोक्ताओं के साथ साझेदारी की है।  यह साझेदारी रोजगार से जुड़े नए डिग्री कोर्स ऑफर करती है और शिक्षा व रोजगार के बीच की दूरी को कम करती है। छात्रों को अपनी पढ़ाई के बारे में सोच-समझकर फैसले लेने में सक्षम बनाती है और उनको शिक्षा के साथ व्यवाहारिक जगत में कार्य करने का अनुभव भी देती है। 2020 की नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार डिजिवर्सिटी भारत में उच्च शिक्षा के भविष्‍य के विजन का सच्चा प्रतीक है। कंपनी ने इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने तथा इन वर्क इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम्‍स की पहुंच का...

ईएसओएफ पीसीआई एएसवी लॉन्च ,भुगतान सुरक्षा में आएगा बद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : टीएसी सिक्योरिटी, पीसीआई एएसवी (पेमेंट कार्ड इंडस्‍ट्री अप्रूव्‍ड स्कैनिंग वेंडर) के माध्यम से सुरक्षित भुगतान सूचना की पेशकश करते हुए इसे उचित तरीके से अपनाए जाने और एप्लिकेशन की गारंटी दे रहा है। टीएसी सिक्योरिटी जोखिम-आधारित भेद्यता प्रबंधन (वनरेबिलिटी मैनेजमेंट) और साइबर जोखिम परिमाणीकरण के क्षेत्र में वैश्विक रूप से अग्रणी कंपनी है। यह उत्पाद मौजूदा ईएसओएफ समाधान के साथ आता है। यह सभी टीएसी सुरक्षा ग्राहकों के लिए निःशुल्क होगा।  इस अभिनव पेशकश के साथ, टीएसी सिक्योरिटी का लक्ष्य सबसे बड़ा भेद्यता प्रबंधन यानी साइबर जोखिम की पहचान और उससे निपटने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बनना है। ऑनलाइन लेनदेन की बढ़ती संख्या और भुगतान कार्ड डेटा की सुरक्षा की महत्वपूर्ण आवश्यकता से प्रेरित होकर, पीसीआई एएसवी सेवाओं के वैश्विक बाजार में पिछले दशक में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यह मजबूत साइबर सुरक्षा समाधानों की भारी मांग को रेखांकित करते हुए भुगतान कार्ड उद्योग डेटा सुरक्षा मानक (पीसीआई डीएसएस) का अनुपालन सुनिश्चित करते हैं। वैश्विक भुगतान सुरक्षा बाजार का ...

आध्यात्मिक क्रान्ति इस्सयोग के प्रण्येता ब्रह्मलीन महात्मा सुशील कुमार जी 75 वें अवतरण दिवस पर

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  ना भुतो,ना भविष्यति,इस्सयोग आध्यात्मिक क्राँन्ति आदि काल से ही हमारे यहाँ गुरु शिष्य की परम्परा है। इसी श्रंखला मे अपने जीवन के कुछ स्वर्णीम पल मुझे अपने सद्गुरू देव - माँ के सात्धिय में बिताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहाँ पर उल्लेख करना जरूरी है कि जब गुरु के रूप स्वयं सद्गुरु ही आप के समक्ष आपका हाथ थाम लेता है,तो बात ही कुछ अलग होती है।मै अपने को बड भागी मानता हुँ कि मुझे सद्गुरू के रूप में महात्मा सुशील कुमार व ममतामयी 'करूणा की जीती जागती मुर्ति माँ विजया जी मिली है। लेकिन श्रृष्टि के रचियता,पालन कर्त्ता के संदर्भ मे कुछ कहने या उनके संदर्भ मे कुछ लिपिबद्ध करना एक अति कठिन कार्य है,ठीक वैसे जैसे सम्पूर्ण विश्व को,अपने दिव्य प्रकाश से प्रकाशित करने वाले भुवन भास्कर को माचिस की एक छोटी सी प्रज्वलित तीली से प्रकाश दिखाने की तुच्छकोशिश है।आज मै अपने आप को असहाय पा रहा हुँ। धन्य वह धरा जहाँ पति पावनी गंगा सदियों से निरंतर र्निविघ्न बह रही है। इस पवित्र को अनेक संत महापुरुषों नें विभिन्न युग में स्वयं अवतरित हो कर जगत का कल्याण कराया है।इसी क्रम में आज आप के ...

93 वर्षीय रामनिवास माथुर ने परिवार के साथ धूम धाम से मनाई शादी की 75 वीं वर्षगांठ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । उम्र कभी आदमी को बूढ़ा नहीं बनाती, अगर मन में उत्साह हो तो सब कुछ आनन्द और जश्न के बीच उम्र को धता बता कर नया जीवन जिया जा सकता है। ऐसा ही एक नायाब जश्न देखा हमने। यहां जयपुर में 93 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक रामनिवास माथुर जिनका जन्म राजस्थान के रूपनगढ़ में 5 नवंबर 1930 में हुआ था और इन का विवाह श्रीमती चंदा माथुर के साथ 17 जून 1948 को हुआ था उन्होंने हालही है अपनी शादी की 75 वीं सालगिरह खूब उत्साह के से अपने भरे पूरे परिवार के साथ पिछले दिनों जयपुर में खूब धूमधाम के साथ मनाई । उ ल्लेखनीय है कि रामनिवास माथुर का जन्म राजस्थान के रूपनगढ़ में हुआ था और उनका विवाह मेड़ता सिटी में हुआ था। उन्होंने रेलवे में इंस्पेक्टर वायरलेस के पद पर रहते हुए लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी और वे 1987 में रेलवे से रिटायर हुए । इस प्रकार लगभग 36 साल से रेलवे से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं ।उनके दो पुत्र प्रमोद माथुर एवं आर के माथुर है दोनों ही रिटायर हो चुके हैं। इन पुत्रों के अतिरिक्त उनका भरा पूरा परिवार है और वे इस समय जयपुर में निवास कर रहे हैं । इस अवसर पर उनके परिवार जनो ने उन्...

राजस्थान कांग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लंबी मैराथन चर्चा के बाद कांग्रेस ने चुनावी साल में जंबो प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 48 महासचिव, 21 उपाध्यक्ष, 121 सचिव बनाए हैं। 25 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदोंं पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।  जून में 85 सचिवों की नियुक्ति रोकने के बाद अब फिर से पुराने नामों को बरकरार रखते हुए 121 सचिवों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी में और भी नियुक्तियां होनी हैं। उनकी लिस्ट भी जल्द जारी होने वाली है। मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी में केवल 39 पदाधिकारी ही थे। सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त से ही जिलाध्यक्षों के पद खाली चल रहे थे। बीच में 12 जिलाध्यक्ष पहले बनाए गए थे। इन 21 नेताओं को बनाया उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, नसीम अख्तर इंसाफ, गजराज खटाना, हाकम अली खान, घनश्याम मेहर, भरतराम मेघवाल, जगदीश चंद्र जांगिड़, मंजू मेघवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, हीरालाल दरांगी, हंगामी लाल मेवाड़ा , कैलाश मीणा, रतन देवासी, रामविलास चौधरी, रमेश खंडेलवाल, सु...