संदेश

दुबई की अर्थव्यवस्था व पर्यटन का फोकस भारत के बाजारों पर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : ग्रीष्मकालीन यात्रा सीज़न से पहले, दुबई के अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन विभाग (डीईटी) ने पहली छमाही में मैट्रो शहरों, टियर 2 और 3 बाजारों सहित संपूर्ण भारत में बी2बी यात्रा व्यापार गतिविधियों, जैसे कि व्यापारिक कार्यशालाओं, वृहद प्रचार यात्राओं, प्रदर्शनियों और रोड शो, के माध्यम से दुबई का प्रचार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीईटी का लक्ष्य दुबई को भारतीय यात्रियों के लिए पहली पसंद के गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। भारतीय शहरों से निकटता और सीधी उड़ानों का लाभ उठाते हुए, डीईटी भारत में सेकेंडरी बाजारों में अपना विस्तार करने और दुबई की असंख्य पेशकशों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। दुबई में 2019 की तुलना में 2023 के पहले 5 महीनों के दौरान भारतीय यात्रियों की संख्या में 23% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दुबई के अर्थव्यवस्था व पर्यटन विभाग के दक्षिण एशिया के प्रमुख बदर अली हबीब ने कहा, “भारत हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला देश है, और हम भारतीय यात्रियों को गंतव्य के विभिन्न पहलुओं को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम...

आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड्स इंटरनेशनल स्कूल उद्यमशीलता की भावना को बढ़ाने के लिए DIY प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कक्षा ६ और ७ के छात्रों द्वारा आयोजित पहली DIY प्रदर्शनी। उन्होंने विभिन्न DIY वस्तुओं को प्रदर्शित किया जो उन्होंने अब तक अपनी कक्षा में बनाना सीखा था। उत्पादों में हस्तनिर्मित साबुन से लेकर हस्तनिर्मित बुकमार्क, डेस्क के कूड़ेदान से लेकर हस्तनिर्मित लोशन तक शामिल हैं। सभी वस्तुओं को बिक्री के लिए रखा गया और छात्रों ने अपने उत्पाद उच्च ग्रेड के छात्रों और स्कूल स्टाफ को बेचे। DIY प्रदर्शनी के साथ-साथ छात्रों ने अपने FLP (वित्तीय साक्षरता) कौशल को भी बढ़ाया। वे व्यापर कर रहे थे, छूट, बिल और जीएसटी मांग रहे थे, जो उनके पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। उन्होंने यह भी देखा कि किसी उत्पाद की कीमत एक-दूसरे से अलग क्यों होती है और साथ ही, उन्होंने अपनी बिक्री के लाभ और हानि मार्जिन की भी गणना की। आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, न्यूटाउन में शिक्षाविदों की उपाध्यक्ष  परमिता मिश्रा ने कहा, “हमारे छात्रों को DIY प्रदर्शनी की मेजबानी करते और उत्पादों के साथ व्यापर करते हुए देखकर खुशी हुई, मैं...

जेकेके में देवेंद्र राज अंकुर व विशेषज्ञ देंगे टिप्स 6 दिन तक जारी रहेगी वर्कशॉप

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की ओर से आयोजित मंच पार्श्व कार्यशाला की जवाहर कला केन्द्र में शुरुआत हुई। 6 दिवसीय कार्यशाला 23 जुलाई तक जारी रहेगी। इसमें थिएटर जगत की मशहूर हस्तियों यथा कहानी का रंगमंच के प्रणेता देवेंद्र राज अंकुर, मंच प्रबंधन विशेषज्ञ सात्विका कंठामनेनी, मंच तकनीक विज्ञ फ़िरोज़ खान के सानिध्य में रंगकर्मी समग्र रूप से मंच प्रबंधन, दृश्य विधान, मंच सज्जा, वस्त्र विन्यास से जुड़े जरूरी पहलुओं को जानेंगे। 300 आवेदकों में से 33 प्रतिभागियों का कार्यशाला के लिए चयन किया गया है। उद्घाटन समारोह में राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश मालू, जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत, पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष  इकराम राजस्थानी, संस्कृत अकादमी अध्यक्ष सरोज कोचर, उर्दू अकादमी अध्यक्ष हुसैन रज़ा खान, ललित कला अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, प्रसिद्ध साहित्यकार व व्यंग्यकार फारूख आफरीदी व अन्य गणमान्य और कला मर्मज्ञ मौजूद रहे। सभी महानुभावों ने प्रतिभागियों...

22 जुलाई को दिल्ली में होगा सारेगामापा 2023 का ऑडिशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पहली बार ‘सिंगर ऑफ द वीक‘ को मिलेगा ज़ी म्यूज़िक कंपनी के साथ अपना ओरिजिनल गाना रिलीज़ करने का सुनहरा मौका। पिछले तीस वर्षों से ज़ी टीवी ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। पिछले साल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जोरदार सफलता के बाद अब ज़ी टीवी का आइकॉनिक सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक बार फिर देश के उभरते सिंगर्स को अपनी मधुर आवाज सुनाने और संगीत की दुनिया में करियर बनाने का मौका दे रहा है। सारेगामापा 2023 के ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस 22 जुलाई को दिल्ली शहर में हो रहे हैं। यदि आप 15 साल या इससे ज्यादा की उम्र के हैं, तो ये मौका आपका है। ऑनलाइन ऑडिशंस पहले ही शुरू हो चुके हैं और आपको सिर्फ ज़ी5 ऐप डाउनलोड करके संबंधित बैनर पर क्लिक करके अपनी एंट्रीज़ भेजनी है। सभी उभरते सिंगर्स के लिए एक और खास खबर यह है कि सिंगिंग रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ज़ी टीवी इस सीज़न ...

नेल्सन मंडेला दिवस में 10 से अधिक विदेशी दूतावासों ने हिस्सा लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल इंडिया (जीटीटीसीआई) द्वारा नेल्सन मंडेला दिवस का  आयोजन किया गया , जो व्यक्तियों को अपनी समुदायों में और पृथ्वी भर में सकारात्मक अंतर का सृजन करने के लिए प्रेरित करने वाला एक प्रेरणादायक आह्वान है। इस अद्वितीय अवसर का उद्देश्य मंडेला की विरासत को समर्पित करके शांति, सुलह, और सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करना था। यशोदा सुपरस्पेशालिटी अस्पतालों के समर्थन से यह आयोजन संभव हुआ। यह आयोजन कंसुलेट ऑफ कोमोरोस  के.एल. गंजू, एंबेसी ऑफ अंगोला, एंबेसी ऑफ जिबूती, एंबेसी ऑफ केन्या, एंबेसी ऑफ पेलेस्टाइन, एंबेसी ऑफ रूस, एंबेसी ऑफ रवांडा, एंबेसी ऑफ दक्षिण सूडान - माननीय महोदया विक्टोरिया, एंबेसी ऑफ युगांडा, एंबेसी ऑफ वियतनाम - बुई, और टोगो की हाई कमीशन - यावो एडेम अकपेमादो सहित कई राजदूतों और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नंदिनी कुमारी द्वारा प्रस्तुत किए गए सुंदर गणेश वंदना ने माहौल को और भी आकर्षक बनाया। जीटीटीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। दिल्ली विश्वविद्य...

श्री नाकोड़ा ज्वैलर्स, कोरबा के एमडी मुकेश जैन डायनेमिक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - कोरबा में श्री नाकोड़ा ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक मुकेश जैन को एक समारोह में प्रतिष्ठित डायनेमिक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । जैन को यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और उद्यमशीलता उत्कृष्टता के लिए पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी के द्वारा प्रदान किया गया।  आयोजित पुरस्कार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जो श्री नाकोडा ज्वैलर्स को उल्लेखनीय ऊंचाइयों तक ले जाने में जैन के अद्वितीय योगदान और क्रांतिकारी दृष्टिकोण को स्वीकार करने के लिए एकत्र हुए थे। अपने दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट समर्पण के साथ, उन्होंने ब्रांड को सुर्खियों में ला दिया है,  जिससे यह असाधारण शिल्प कौशल और ग्राहक संतुष्टि का पर्याय बन गया है। सम्मानित अतिथि किरण बेदी पुरस्कार विजेताओं की अनुकरणीय उद्यमशीलता यात्रा को मान्यता देने के लिए अद्वितीय जुनून, रणनीतिक कौशल और उत्कृष्टता की निरंतर खोज की सराहना की और सभी पुरस्कारों को देश भर के महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए एक प्रमुख उदाहरण बताया।  जैन के मार्गदर्श...

राष्ट्रपति द्वारा डॉ नटराज स्वर्ण पदक से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में वार्षिक आम सभा की बैठक भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रपति के हाथों एक शेर रखा गया था। इस अवसर पर डॉ नटराज को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह स्वर्ण पदक नटराज द्वारा पिछले तीन दशकों से की जा रही सामुदायिक सेवा के सम्मान में प्रदान किया गया। यह स्वर्ण पदक पूरे देश में रेड क्रॉस सोसाइटी में केवल दो लोगों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त की कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी 100 वर्षों से अधिक समय से लोगों की सेवा कर रही है। इस कार्यक्रम में मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तमिलसाई, बंडारू दत्तात्रेय समेत 9 राज्यों के राज्यपाल मौजूद रहे. राज्य रेड क्रॉस की ओर से अध्यक्ष अजय मिश्रा, महासचिव मदन मोहन राव और राष्ट्रीय समिति के सदस्य विजय चंद्र रेड्डी कार्यक्रम में शामिल हुए।