संदेश

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - शिक्षा संकुल, मालवीय नगर, में लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि सोंखिया ने बताया की लायंस क्लब द्वारा निरंतर रूप से पौधारोपण कार्यक्रम मनाया जाता रहा है जिसमे सभी सदस्यों द्वारा 251 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।  लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सचिव सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज मुद्गल पार्षद, जयपुर नगर निगम हैरिटेज के कर कमलों द्वारा हुआ कोषाध्यक्ष सीए रजत चेतानी ने बताया की पोधारोपण के पश्चात् आगामी वर्ष के कार्यक्रम पर एक सामूहिक चर्चा हुयी और विभिन्न सामाजिक कार्यो को रक्तदान शिविर लगाने, विकलांग सहायता शिविर का आयोजन करने आदि करने की रुपरेखा बनायीं गयी | इस उपलक्ष में कार्यक्रम के संयोजक सी ए एल डी शर्मा ने बताया लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए रवि सोंखिया, सचिव सीए सचिन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सीए रजत चेतानी , सीए आर पी विजय,  सीए टी आर मुंजाल, सीए विरेन्द्र परवाल, सीए शिशिर अग्रवाल, सीए अरविन्द अग्रवाल, सीए अखिल भा...

भारतीय संस्कृति की अमेरिका में धूम, नीता अंबानी की मदद से मेट संग्रहालय लगाएगा प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • ‘ट्री एंड सर्पेंट’: भारत में प्रारंभिक बौद्ध काल पर आधारित प्रदर्शनी 21 जुलाई से • प्रिव्यू प्रोग्रम में अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल हुए न्यूयॉर्क : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी की मदद से अमेरिका का प्रतिष्ठित मेट संग्रहालय भारतीय इतिहास पर प्रदर्शनी लगाने जा रहा है। ‘ट्री एंड सर्पेंट नाम की यह प्रदर्शनी 21 जुलाई से आरंभ होगी। भारत में प्रारंभिक बौद्ध काल के शुरूआती वर्षों से लेकर 600 साल तक का शानदार सफ़र इस प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। प्रदर्शनी में ईसा से 200 वर्ष पूर्व से ईसा के 400 वर्ष बाद तक का भारतीय बौद्ध इतिहास शामिल होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मदद से लग रही ‘ट्री एंड सर्पेंट’ प्रदर्शनी का एक विशेष प्रिव्यू प्रोग्रम रखा गया। इसमें नीता अंबानी के अलावा, कला जगत व कई अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू, भारत में अमेरिकी राजदूत, एरिक गार्सेटी और ‘ट्री एंड सर्पेंट; के क्यूरेटर, जॉन गॉय शामिल थ...

वित्तीय साक्षरता पर विद्यार्थियों हेतु रिज़र्व बैंक जयपुर ने की राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत को 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य में सरकारी स्कूलों के आठवीं  से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुवात ब्लॉक स्तर से हुई जिसका आयोजन मई 2023 के दौरान किया गया, फिर ब्लॉक स्तर की विजेता टीमों के लिए जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन जून 2023 में किया गया। राज्य की 33 जिलों की विजेता टीमों के लिए राज्य स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन यहाँ होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी का उद्घाटन रोहित पी. दास, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चित्रा गुप्ता, विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, सुशील सिंघल, उपमहाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, विकास अग्रवाल, उपमहा...

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक -2023 से मेलें होंगे अब सुरक्षित और सुव्यवस्थित - उपाध्यक्ष, मेला प्राधिकरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक 2023 राजस्थान विधानसभा में पारित होने पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का बिल पास होकर एक्ट बन जाने से अब प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएं अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सकेगें ।  बोराणा ने कहा कि राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक प्रदेश है, जहां मेले और उत्सव हमारे पारम्परिक जीवन का प्रमुख आधार है और तेजी से बदलते सामाजिक मूल्यों में इनकी प्रासंगिकता ओर अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है ।  बोराणा ने कहा कि राज्य मेला प्राधिकरण का गठन 2011 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही किया था और आज उन्होंने ही इस प्राधिकरण का विधिवत एक्ट बनवा कर राज्य के मेले व लोक उत्सवों को संरक्षित, सुरक्षित व विकसित होने का कानूनी कवच पहना दिया है । राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने इस एक्ट के माध्यम से जहां एक ओर प्रदेश में धर्म-अध्यात्म का सम्मान करते हुए श...

दुबई की अर्थव्यवस्था व पर्यटन का फोकस भारत के बाजारों पर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : ग्रीष्मकालीन यात्रा सीज़न से पहले, दुबई के अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन विभाग (डीईटी) ने पहली छमाही में मैट्रो शहरों, टियर 2 और 3 बाजारों सहित संपूर्ण भारत में बी2बी यात्रा व्यापार गतिविधियों, जैसे कि व्यापारिक कार्यशालाओं, वृहद प्रचार यात्राओं, प्रदर्शनियों और रोड शो, के माध्यम से दुबई का प्रचार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीईटी का लक्ष्य दुबई को भारतीय यात्रियों के लिए पहली पसंद के गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। भारतीय शहरों से निकटता और सीधी उड़ानों का लाभ उठाते हुए, डीईटी भारत में सेकेंडरी बाजारों में अपना विस्तार करने और दुबई की असंख्य पेशकशों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। दुबई में 2019 की तुलना में 2023 के पहले 5 महीनों के दौरान भारतीय यात्रियों की संख्या में 23% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दुबई के अर्थव्यवस्था व पर्यटन विभाग के दक्षिण एशिया के प्रमुख बदर अली हबीब ने कहा, “भारत हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला देश है, और हम भारतीय यात्रियों को गंतव्य के विभिन्न पहलुओं को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम...

आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड्स इंटरनेशनल स्कूल उद्यमशीलता की भावना को बढ़ाने के लिए DIY प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कक्षा ६ और ७ के छात्रों द्वारा आयोजित पहली DIY प्रदर्शनी। उन्होंने विभिन्न DIY वस्तुओं को प्रदर्शित किया जो उन्होंने अब तक अपनी कक्षा में बनाना सीखा था। उत्पादों में हस्तनिर्मित साबुन से लेकर हस्तनिर्मित बुकमार्क, डेस्क के कूड़ेदान से लेकर हस्तनिर्मित लोशन तक शामिल हैं। सभी वस्तुओं को बिक्री के लिए रखा गया और छात्रों ने अपने उत्पाद उच्च ग्रेड के छात्रों और स्कूल स्टाफ को बेचे। DIY प्रदर्शनी के साथ-साथ छात्रों ने अपने FLP (वित्तीय साक्षरता) कौशल को भी बढ़ाया। वे व्यापर कर रहे थे, छूट, बिल और जीएसटी मांग रहे थे, जो उनके पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। उन्होंने यह भी देखा कि किसी उत्पाद की कीमत एक-दूसरे से अलग क्यों होती है और साथ ही, उन्होंने अपनी बिक्री के लाभ और हानि मार्जिन की भी गणना की। आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, न्यूटाउन में शिक्षाविदों की उपाध्यक्ष  परमिता मिश्रा ने कहा, “हमारे छात्रों को DIY प्रदर्शनी की मेजबानी करते और उत्पादों के साथ व्यापर करते हुए देखकर खुशी हुई, मैं...

जेकेके में देवेंद्र राज अंकुर व विशेषज्ञ देंगे टिप्स 6 दिन तक जारी रहेगी वर्कशॉप

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की ओर से आयोजित मंच पार्श्व कार्यशाला की जवाहर कला केन्द्र में शुरुआत हुई। 6 दिवसीय कार्यशाला 23 जुलाई तक जारी रहेगी। इसमें थिएटर जगत की मशहूर हस्तियों यथा कहानी का रंगमंच के प्रणेता देवेंद्र राज अंकुर, मंच प्रबंधन विशेषज्ञ सात्विका कंठामनेनी, मंच तकनीक विज्ञ फ़िरोज़ खान के सानिध्य में रंगकर्मी समग्र रूप से मंच प्रबंधन, दृश्य विधान, मंच सज्जा, वस्त्र विन्यास से जुड़े जरूरी पहलुओं को जानेंगे। 300 आवेदकों में से 33 प्रतिभागियों का कार्यशाला के लिए चयन किया गया है। उद्घाटन समारोह में राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश मालू, जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत, पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष  इकराम राजस्थानी, संस्कृत अकादमी अध्यक्ष सरोज कोचर, उर्दू अकादमी अध्यक्ष हुसैन रज़ा खान, ललित कला अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, प्रसिद्ध साहित्यकार व व्यंग्यकार फारूख आफरीदी व अन्य गणमान्य और कला मर्मज्ञ मौजूद रहे। सभी महानुभावों ने प्रतिभागियों...