संदेश

राजस्थान में होगा राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ सम्‍मेलन-डॉ जोशी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का सम्‍मेलन राजस्‍थान में पहली बार हो रहा है। सी.पी.ए. का यह नवां सम्‍मेलन उदयपुर में 20 से 23 अगस्‍त तक होगा। सम्‍मेलन में सभी राज्‍यों की विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, सभापति, उपसभापति और सचिव भाग लेंगे। 21 अगस्‍त को कार्यकारणी की बैठक के साथ सम्‍मेलन का उदघाटन होगा। लोकतन्‍त्र के विभिन्‍न विषयों पर दो दिन तक मंथन होगा। 22 अगस्‍त को सम्‍मेलन का समापन सत्र होगा।  23 अगस्‍त को देशभर से आए प्रतिनिधिगण उदयपुर के पर्यटन स्‍थलों का अवलोकन करेंगे। सम्‍मेलन की व्‍यवस्‍थाओं के लिए यहां राजस्‍थान विधानसभा के सभा कक्ष में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्‍यक्षता में एक राज्‍यस्‍तरीय बैठक हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि सी.पी.ए. के भारत क्षेत्र सम्‍मेलन के आयोजन का अवसर राजस्‍थान को पहली बार मिला है। इस राष्‍ट्रीय स्‍तर के सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए राज्‍य सरकार के सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।  उन्‍होंने कहा कि अधिकारीगण आपसी सहयोग से व्‍यवस्‍थाओं के लिए ...

भारत के रत्नों को श्रद्धांजलि : 'भारत के अनमोल' उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली, 'भारत के अनमोल' पुरस्कार समारोह  एक प्रतिष्ठित पहल जिसका उद्देश्य दूरदर्शी लोगों को सशक्त बनाना और नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करना है, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ नई दिल्ली में आयोजित किया गया । यह आयोजन उन व्यक्तियों और संगठनों के लिए स्वीकृति और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में कार्य करता है जिन्होंने समाज, संस्कृति, कला, विज्ञान, उद्यमिता और उससे परे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  राष्ट्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के गुमनाम नायक शामिल थे, जैसे कलाकार जिनके सार्थक काम को भुला दिया गया, खेल हस्तियां जिन्होंने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया, नटराज को समर्पित शास्त्रीय नर्तक, और शिक्षाविदों ने उपलब्धि हासिल करने वालों के जीवन को आकार दिया। समारोह में उन कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने गरीबी को मात देकर शिखर तक पहुंचाया और कमतर आंके गए वैज्ञानिक समुदाय को भी सम्मानित किया गया, जिनके आविष्कारों ने देश की प्रगति पर विशिष्ट प्रभाव ...

द्वारका का सर्विस रोड बना परमानेंट पार्किंग, लगता है जाम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार इलाके के चारों तरफ सर्विस रोड पर अवैध वाहनों ने कब्जा जमा लिया है। लोग अपने ट्रकों व निजी वाहनों को सर्विस रोड पर खड़े करके चले जाते हैं। इस वजह से आम लोगों को रोजाना आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्विस रोड के दोनों तरफ 24 घंटे परमानेंट अवैध वाहन पार्क होता है, इस कारण बीच से सिर्फ एक ही वाहन आ और जा सकती है। मधु विहार के लिए यह एक गंभीर समस्या बन गई है। इस गंभीर समस्या को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मधु विहार के प्रधान रणवीर सिंह सोलंकी ने द्वारका रेंज के एसीपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से गुहार लगाई है कि सर्विस रोड पर लगने वाले वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की जाए ताकि सर्विस रोड आम जनता के लिए इस्तेमाल किया जा सके। मधु विहार सी ब्लॉक एवं पालम नाले के साथ सर्विस रोड तथा मेन रोड पर लगभग सैकड़ों गाड़ियां (ट्रक/टेंपो/बस) सर्विस रोड तथा मेन रोड पर दिनभर खड़ी रहती है। इन्ही गाड़ियों की आड़ में यहां पर कुछ बदमाश व असामाजिक तत्व आकर दिन के समय में दारू/गांजा पीते हैं और आने ...

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने दौरा कर ,शताब्दी वर्ष महा आयोजन उत्सव स्थल का जायजा लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -टीम गढ़वाल हितैषिणी ने दौरा किया ,शताब्दी वर्ष महा आयोजन उत्सव के स्थल का,आयोजन से जुड़ी बारिकियों का जायजा लिया गया। इसमें गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट , महासचिव मंगल सिंह नेगी  ,सलाहकार महावीर सिंह राणा ,सलाहकार बी. एन.शर्मा। सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान ,साहित्यिक सचिव मनोरमा भट्ट , कार्यकारिणी सदस्य एवं सांस्कृतिक कमेटी मेम्बर यशोदा घिल्डीयाल ,शताब्दीवर्ष समारोह सदस्य प्रसिद्ध नृत्यनिर्देशिका लक्ष्मी रावत पटेल शामिल रहे ।

महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का दिल्ली के शाहदरा ज़ोन में श्री पारसनाथ फ़ायर वर्क्स व जाना मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल के पास आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रशांत शर्मा (ENT) विशेषज्ञ व डॉक्टर नेहा शर्मा व मेडिस अस्पताल व चेरिटबल ट्रस्ट और शशिकांता आँख लेज़र सेंटर तथा श्री पारसनाथ फ़ायर वर्क्स व आरके स्टूडियो ने सहयोग के रूप में सहयोग  महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आँख, नाक, कान, गला, बीपी, शुगर, लिवर, किडनी आदि की निशुल्क में जाँच कराई गई। जिसमें लगभग 300 लाभार्थियो ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी द्वारा आधारित हिंदी फ़िल्म मिस्टर चटर्जी विरुद नार्वे कहानी की रियल जीवन पर आधारित फ़िल्म की पात्ररिका सागरिका चक्रवर्ती , प्रसिद्ध लोकप्रिय ज्योतिषाचार्य व वास्तुविशेषज्ञ तथा श्री सनातन धर्म शिव मंदिर के महंत डॉक्टर राजेश ओझा , विशिष्ट आतिथि क...

हिमालय राष्ट्रीय मुद्दा है, राजनैतिक नहीं

चित्र
0  कुलभूषण उपमन्यु 0  हिमालय की पर्यावरणीय और पारिस्थितिकीय सुरक्षा एक राष्ट्रीय मुद्दा है और सीमाओं की सुरक्षा जितना ही महत्वपूर्ण भी है। आखिर हम सीमाओं की सुरक्षा अपनी मानव आबादी की खुशहाली, संसाधनों के सदुपयोग और सुरक्षा एवं सतत विकास के लिए ही तो करते हैं। हिमालय एक सबसे कम आयु की पर्वत शृंखला है जो अभी तक भी निर्माण की अवस्था में है। इस कारण इसकी चट्टानें अभी तक भी भुरभुरी और नाजुक हैं। हिमालय की पारिस्थितिकीय सुरक्षा का मसला एक देशीय भी नहीं है। हिमालय के आगोश में बसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, भूटान, बांग्लादेश, और म्यांमार तक सभी हिमालय में हो रही पर्यावरणीय गडबड़ियों के शिकार हो रहे हैं।  होना तो यह चाहिए था कि हम सभी हिमालयी परिस्थिति से प्रभावित देश आपस में मिलकर कोई साझा कार्यक्रम बनाने की समझदारी विकसित करते, किन्तु स्थिति तो यह है कि हम अपने देश के अंदर ही हिमालय के स्वास्थ्य के लिए चिंतित नहीं हैं। झेल तो सभी देश रहे हैं। चीन, पकिस्तान बांग्लादेश और भारत खास तौर पर बाढ़ों के साल दर साल शिकार हो रहे हैं, किन्तु हम न तो अपनी गलतियां मानने को तैयार हैं और न ...

सम्मान और सलाम फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ, सम्मान और सलाम फाउंडेशन सितंबर में लखनऊ में होने वाले सम्मान समारोह की घोषणा। इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय अर्धसैनिक बलों और उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीदों के परिवारों को श्रद्धांजलि देना है। फाउंडेशन शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मानित सम्मान और सलाम पुरस्कार प्रदान करेगा, और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आईएएस/आईपीएस/यूएएस/यूपीएस अधिकारियों सहित विभिन्न रैंकों के उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को भी पहचान और सम्मानित करेगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक झा ने हमारे देश के नायकों के परिवारों का समर्थन करने और विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवा को स्वीकार करने के लिए अपना हार्दिक समर्पण व्यक्त किया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में उनके बलिदान और योगदान को सम्मान देने और स्वीकार करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।  समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।  सम्मान और सलाम फाउंडेशन ने छह कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जहां राज्यपालों,...