संदेश

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सेस कंट्रोल्ड राजमार्ग 2/3 पहिया वाहनों के लिए टोल फ्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बेंगलुरु-मैसूरू एक्सेस कंट्रोल्ड राजमार्ग को एक हाई-स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के मोटर वाहनों के लिए गति सीमा 80-100 किमी/घंटा है। तेज़ गति वाले वाहनों की आवाजाही तुलनात्मक रूप से धीमी गति से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। इसलिए, धीमी गति से चलने वाले वाहनों जैसे दो और तीन पहिया वाहनों को गलियारे का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के एक हिस्से को कवर करता है। बेंगलुरु-मैसूरु एक्सेस कंट्रोल्ड राजमार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे पर 2/3-पहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालाँकि, ये 2/3 पहिया वाहन टोल फ्री सात-मीटर चौड़ी, दो-लेन सर्विस रोड का उपयोग कर सकते हैं, जो एक्सेस कंट्रोल्ड राजमार्ग के दोनों ओर उपलब्ध होती है। वर्तमान में, बिदीदी, रामानगर एवं चन्नपटना और मांड्या में रेलवे ओवर ब्रिज के कारण सर्विस रोड पर तीन गैप हैं, लेकिन वाहन इन गैप्स पर पुराने मैसूरु रोड का उपयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार 2/3 पह...

प्रकाशन विभाग दिल्ली पुस्तक मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्क़ृत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - दिल्ली पुस्तक मेले के 27वें संस्करण का आयोजन आईटीपीओ ने एफआईपी के सहयोग से 29   जुलाई से 2   अगस्त   तक प्रगति मैदान ,  नई दिल्ली में किया। नई दिल्ली- भारत सरकार के प्रकाशक, प्रकाशन विभाग ने दिल्ली पुस्तक मेला 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रजत पदक जीता है। पुरस्कार प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित पुस्तक मेले के समापन और पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया। प्रकाशन प्रभाग की प्रमुख और महानिदेशक,नुपमा भटनागर ने प्रकाशन प्रभाग, भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ प्रकाशन विभाग की आयोजक टीम की उपस्थिति में पुरस्कार ग्रहण किया आगंतुकों ने प्रकाशन विभाग द्वारा प्रदर्शित पुस्तकों के उत्कृष्ट संग्रह की अत्यधिक सराहना की। पुस्तकों में राष्ट्र निर्माण, इतिहास और विरासत से लेकर जीवनियाँ, संदर्भ पुस्तकें और बाल साहित्य तक के विषय शामिल थे। पुस्तकों के सेट में राष्ट्रपति भवन पर प्रमुख पुस्तकें और विभाग द्वारा विशेष रूप से प्रकाशित राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों ...

‘संविधान को पढ़ो और जिओ’ अभियान की शुरुआत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  संविधान देश का सर्वोच्च विधान है। इसके अर्थ की गहराई को समझे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्षता क्या है, इसको भी व्यापक अर्थ में समझने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राजभवन में संविधान उद्यान निर्माण के पीछे मंशा यही रही है कि संविधान की मूल प्रति और इसकी धाराओं को सहज, सरल ढंग में प्रदर्शित किया जाए।  जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भारतीय संविधान भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत है। संविधान सांस्कृतिक ग्रंथ है और इसके बारे में सभी को समुचित जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जब राज्यपाल के रूप में राजस्थान आए तब इस बात को अनुभूत किया कि संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के बारे में बहुत अधिक जानकारी लोगों को नहीं है। इसे महसूस करते हुए ही संविधान संस्कृति के प्रसार के लिए राजस्थान से पहल प्रारम्भ की गयी। राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में संस्कृति युवा संस्था द्वारा ‘संविधान को पढ़ो और जिओ’ अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही। उन्होंने संस्कृति युवा संस्था द्वारा दो लाख की संख्या में मुद्रित ‘संविधान की उद्देशिका और मूल कर्...

Delhi AIBDA Award Ceremony

चित्र
 

राजस्थान में होगा राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ सम्‍मेलन-डॉ जोशी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का सम्‍मेलन राजस्‍थान में पहली बार हो रहा है। सी.पी.ए. का यह नवां सम्‍मेलन उदयपुर में 20 से 23 अगस्‍त तक होगा। सम्‍मेलन में सभी राज्‍यों की विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, सभापति, उपसभापति और सचिव भाग लेंगे। 21 अगस्‍त को कार्यकारणी की बैठक के साथ सम्‍मेलन का उदघाटन होगा। लोकतन्‍त्र के विभिन्‍न विषयों पर दो दिन तक मंथन होगा। 22 अगस्‍त को सम्‍मेलन का समापन सत्र होगा।  23 अगस्‍त को देशभर से आए प्रतिनिधिगण उदयपुर के पर्यटन स्‍थलों का अवलोकन करेंगे। सम्‍मेलन की व्‍यवस्‍थाओं के लिए यहां राजस्‍थान विधानसभा के सभा कक्ष में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्‍यक्षता में एक राज्‍यस्‍तरीय बैठक हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि सी.पी.ए. के भारत क्षेत्र सम्‍मेलन के आयोजन का अवसर राजस्‍थान को पहली बार मिला है। इस राष्‍ट्रीय स्‍तर के सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए राज्‍य सरकार के सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।  उन्‍होंने कहा कि अधिकारीगण आपसी सहयोग से व्‍यवस्‍थाओं के लिए ...

भारत के रत्नों को श्रद्धांजलि : 'भारत के अनमोल' उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली, 'भारत के अनमोल' पुरस्कार समारोह  एक प्रतिष्ठित पहल जिसका उद्देश्य दूरदर्शी लोगों को सशक्त बनाना और नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करना है, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ नई दिल्ली में आयोजित किया गया । यह आयोजन उन व्यक्तियों और संगठनों के लिए स्वीकृति और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में कार्य करता है जिन्होंने समाज, संस्कृति, कला, विज्ञान, उद्यमिता और उससे परे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  राष्ट्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के गुमनाम नायक शामिल थे, जैसे कलाकार जिनके सार्थक काम को भुला दिया गया, खेल हस्तियां जिन्होंने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया, नटराज को समर्पित शास्त्रीय नर्तक, और शिक्षाविदों ने उपलब्धि हासिल करने वालों के जीवन को आकार दिया। समारोह में उन कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने गरीबी को मात देकर शिखर तक पहुंचाया और कमतर आंके गए वैज्ञानिक समुदाय को भी सम्मानित किया गया, जिनके आविष्कारों ने देश की प्रगति पर विशिष्ट प्रभाव ...

द्वारका का सर्विस रोड बना परमानेंट पार्किंग, लगता है जाम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार इलाके के चारों तरफ सर्विस रोड पर अवैध वाहनों ने कब्जा जमा लिया है। लोग अपने ट्रकों व निजी वाहनों को सर्विस रोड पर खड़े करके चले जाते हैं। इस वजह से आम लोगों को रोजाना आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्विस रोड के दोनों तरफ 24 घंटे परमानेंट अवैध वाहन पार्क होता है, इस कारण बीच से सिर्फ एक ही वाहन आ और जा सकती है। मधु विहार के लिए यह एक गंभीर समस्या बन गई है। इस गंभीर समस्या को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मधु विहार के प्रधान रणवीर सिंह सोलंकी ने द्वारका रेंज के एसीपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से गुहार लगाई है कि सर्विस रोड पर लगने वाले वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की जाए ताकि सर्विस रोड आम जनता के लिए इस्तेमाल किया जा सके। मधु विहार सी ब्लॉक एवं पालम नाले के साथ सर्विस रोड तथा मेन रोड पर लगभग सैकड़ों गाड़ियां (ट्रक/टेंपो/बस) सर्विस रोड तथा मेन रोड पर दिनभर खड़ी रहती है। इन्ही गाड़ियों की आड़ में यहां पर कुछ बदमाश व असामाजिक तत्व आकर दिन के समय में दारू/गांजा पीते हैं और आने ...