० संवाददाता द्वारा ० Kolkata : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) ने प्रतिष्ठित कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव की मेजबानी की। इस कार्यक्रम को आईसीएआई की प्रतिष्ठित वित्तीय बाजार और निवेशक सुरक्षा समिति (सीएफएमआईपी-आईसीएआई) द्वारा सीए चरणजोत सिंह नंदा, चेयरमैन सीएफएमआईपी और सीए कोथा एस. श्रीनिवास वाईस चेयरमैन सीएफएमआईपी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण , मुख्य वक्ता डॉ. हरीश आहूजा, वाइस प्रेसिडेंट एनएसई, सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, आईसीएआई, सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा, तत्काल पास्ट प्रेसिडेंट, आईसीएआई, प्रोग्राम डायरेक्टर सीए सुशील कुमार गोयल, सीए देबयान पात्रा, चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए संजीब सांघी, वाईस चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए विष्णु के तुलस्यान, सेक्रेटरी, ईआईआरसी, सीए मयूर अग्रवाल, ट्रेजरर, ईआईआरसी और सीए रवि कुमार पटवा, आरसीएम-आईएम, पास्ट चेयरमैन, ईआईआरस वित्त और लेखा समुदाय के 400 से अधिक उत्कृष्ट सदस्यों की उपस्थिति के साथ, कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव...