संदेश

मणिपुर के समर्थन में NCP का प्रदर्शन @ Delhi { Qutub Mail }

चित्र

जीवा आयुर्वेद द्वारा थाईलैंड में दो नए सेंटर्स स्थापित किये जाएंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद, ' जीवा आयुर्वेद ' द्वारा दो सेंटर्स थाईलैंड के पहाड़ी क्षेत्र ' पाक थोंग चाई ' और उत्तरी वन क्षेत्र ' चियांग माई ' में स्थापित किये जायेंगे " जीवा समूह के अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान ने iRETREAT के साथ पार्टनरशिप की घोषणा हेतु आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवा आयुर्वेद और iRETREAT के बीच यह परस्पर सहयोग समग्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैl जो आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान , ध्यान और चेतना की परिवर्तनकारी शक्ति को एक साथ लाता है।  इस विस्तार के माध्यम से, जीवा आयुर्वेद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में आयुर्वेदिक पद्धतियों और उत्पादों का प्रसार करेगा । जिससे जनता को स्वस्थ और अधिक समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन समाधान उपलब्ध होंगे।  चौहान ने कहा कि “यह सहयोग स्वास्थ्य देखभाल में आयुर्वेद की परिवर्तनकारी क्षमता के बारे में वैश्विक जागरूकता को एक नई दिशा प्रदान करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आयुर्वेद, माइंडफुलनेस और ध्यान का महत्व और समग्र स्वास्थ्य के कल्याण को बढ़ावा देने में उनक...

सीतामढ़ी में सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा,पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में सीतामढ़ी में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा तथा संबंधित क्षेत्र को शक्ति, पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। इस विषय पर मंगलवार को संसद भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की। इस बैठक में विभिन्न राज्यों से कई महिला सांसदों ने हिस्सा लिया तथा उन्होंने अपने विचार एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत किए। महिला सांसदों ने काउंसिल के इस प्रयास की सराहना की तथा आश्वस्त किया कि जहां भी उनकी आवश्यकता होगी, वह बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लेंगी और माता सीताजी की भी प्रतिमा की स्थापना की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगी। बैठक में प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सीधी से सांसद रीति पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिवहर से सांसद रमा देवी, भिण्ड से सांसद संध्या राय, छोटा उदयपुर से सांसद गीताबेन राठवा, भरतपुर से सांसद रंजिता कोली, गुवाहाटी से सांसद क्वीन ओझा, टेहरी गढ़वाल से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, रायगढ़ से सां...

सीएमए राकेश यादव नार्थन इंडिया रीजनल काउन्सिल के वाइस चेयरमैन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर =  दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि नार्थन इंडिया रीजनल काउन्सिल की 64 वीं वार्षिक साधारण सभा में जयपुर से सीएमए राकेश यादव वाइस चेयरमैन एवं कोटा से सीएमए सत्य नारायण मित्तल चेयरमैन चुने गयेसीएमए राकेश यादव जयपुर चैप्टर के पूर्व मे दो बार चेयरमेन भी रह चुके है।  रीजनल कॉउन्सिल ( 2023 2027) की प्रथम कॉउन्सिल मीटिंग में वर्ष 2023-24 के लिए कोटा के सीएमए सत्य नारायण मित्तल चेयरमैन सीएमए राकेश यादव वाइस चेयरमैन, सीएमए सन्तोष पन्त, सेक्रेटरी, सीएमए माधुरी कश्यप कोषाध्यक्ष के साथ सीएमए हनी सिंह, सीएमए मनीष कांडपाल व सीएमए जीवन चंद्रा को सदस्य बनाया गया

Banjara Samaj ki Maang Reservation Do बंजारा समाज की मांग,हमें भी आरक्षण...

चित्र

20वां इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023 प्रदर्शनी 18 से 20 अगस्त तक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Kolkata : 20वां इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023, फ़ूड प्रोसेसिंग, बेकरी, मिठाई, नमकीन और आतिथ्य उद्योग के लिए पूर्वी भारत की प्रमुख बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) प्रदर्शनी 18 से 20 अगस्त तक बिस्वा बांग्ला मिलन मेला परिसर, कोलकाता में आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय इस मेगा प्रदर्शनी में होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया, वेस्ट बंगाल बेकरी एसोसिएशन, ऑल इंडिया फूड प्रोसेसर्स एसोसिएशन, वेस्ट बंगाल बेकर्स समन्वय समिति, पश्चिम बंग मिस्टी उद्योग के साथ 180 से अधिक प्रमुख विदेशी और भारतीय कंपनियां तथा खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र के अग्रणी तथा अन्य ब्रांड भाग लेंगे। 20वें इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023 के संयोजक जाकिर हुसैन ने कहा “बढ़ते वैश्विक खाद्य संकट के मद्देनजर इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2023 प्रदर्शनी का बहुत महत्व है। ऐसी प्रक्रियाएँ जो उन्नत खाद्य प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता, सामर्थ्य, दक्षता और कचरे के नुकसान के प्रक्रियाएं और पहलुओं को पूरा करती हैं आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गई हैं।"  हुसैन ने कहा "इस साल की मेगा प्रदर्शनी ऐसी उभरती प्रौद्योगिकिय...

संजय सिन्हा को मिला बेस्ट एक्टर का एवार्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक्टिंग करना बच्चों का खेल नहीं है, इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है।' इस जुमले को बार बार दुहराने वाले एक्टर संजय सिन्हा को जम्मू कश्मीर के कटरा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी स्प्रिचुअल ग्रोथ सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ जम्मू कश्मीर में उनकी बांग्ला फिल्म ' छद्मबेषी ' को दिखाया गया   शानदार नेगेटिव कैरेक्टर के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड बॉलीवुड एक्टर सुमन तलवार,यशपाल शर्मा,एक्ट्रेस प्रीति सप्रू,दक्षिण फिल्मों के सुपर स्टार जय प्रभु ने मिलकर दिया ।संजय सिन्हा ने इस अवार्ड के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा ने कई बांग्ला फीचर और लघु फिल्मों में अभिनय किया है। बॉलीवुड अभिनेता मोहन जोशी,तेज सप्रू आदि के साथ भी उन्होंने अभिनय किया है। इससे पहले भी उन्हें मल्टी टैलेंटेड शख्सियत के तौर पर कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है।