संदेश
शिक्षा के माध्यम से ही बदलेंगे सामाजिक मानदंड : प्रो. सुधि राजीव
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में लैंगिक संवेदनशीलता और लैंगिक समानता का पाठ लागू कर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को अस्वीकार्य बनाने की दिशा में हम सभी को मिलकर काम करना होगा। लैंगिक समानता के मूल्यों का समावेश छात्र-छात्राओं को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करना है। मौजूदा पितृसत्तात्मक समाज में शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक मानदंडों में बदलाव लाया जा सकता है। यह बात हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) और एचजेयू की ओर से विवि के 40 युवा पत्रकारों को जेंडर संवेदनशीलता विषय पर प्रशिक्षित कर क्षमतावर्धन करने वाले चार महीने के प्रोजेक्ट को लॉन्च करते हुए लैंगिक समानता की महत्ता को रेखांकित किया। यूएनएफपीए तथा एचजेयू के संयुक्त तत्वावधान एवं लोक संवाद संस्थान के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में पॉपुलेशन फर्स्ट की सीईओ डॉ. एएल शारदा ने कहा कि समाज में लिंग आधारित रूढ़िवादिता और लैंगिक आधार पर भूमिकाओं...
हर घर तिरंगा अभियान-2 को सफल बनाये-देवु सिंह चौहान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० विनोद तकियावाला ० नई दिल्ली- हर घर तिरंगा अभियान तिंरगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है। यह देश की आन वान सान है। इनका प्रत्येक भारतीयों को सम्मान करना चाहिए। कुछ दिन शेष है जब भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनायेगा।इस अवसर पर प्रधान मंत्री हर घर तिंरगा अभियान की अपील है। जिसे हम सभी को सफल बनाना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत करने संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोधी रोड प्रधान डाक घर मे आकर 50 रुपए का भुगतान कर काउंटर से दो राष्ट्रीय झंडा ख़रीदा। इस अवसर पर,मंत्री ने सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर खुद की अपनी एक तस्वीर खिचवाई और इस समय के महत्वपूर्ण पलों को यादगार बनाया।इस अभियान के माध्यम से,मंत्री ने बताया की पिछले साल देश के डाक घरों से लगभग 1करोड़ 41लाख राष्ट्रीय झंडा का बिक्री किया। इस उपलब्धि को देखते हुए भारत सरकार ने इस साल भी डाकघरो से राष्ट्रीय झंडा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। मंत्री ने ग्राहक तथा आमजन को हर घर तिरंगा अभियान-2को सफल बनाने के लिए डाक घर से राष्ट्रीय झंडा खरीदने क लिए प्रेरित किया। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया...
12 वर्षों से हाथ में तिरंगा उठाकर बढ़ा रहे हैं तिरंगे का मान राजेश हिन्दुस्तानी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० हिसार : सामाजिक कार्यकर्ता एवं जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे तिरंगा मुहिम के बाद तिरंगे के अपमान से आहत हैं जो कि कहीं बेहद खराब दशा में कटी, फटी व पुरानी अवस्था में भवनों पर टंगे हैं और कहीं पर ये जमीन पर गिरे और कूड़े तक में मिलते हैं इससे वे व्यथित हैं। इसके साथ ही उन्होंने रामपुरा मोहल्ला स्थित उनका मकान हड़पने के लिए परिवार के लोगों द्वारा उन्हें व उनकी माता गंगा देवी को जान से मारने की साजिश व उनकी सुरक्षा में हिसार के शासन-प्रशासन विफल रहने पर भी रोष जताते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। राजेश हिन्दुस्तानी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वे 1980 से लगातार लगभग 32 वर्ष से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाजसेवा कर रहे हैं। 12 वर्षों से तिरंगा रोजाना हाथ में कई घण्टे उठाए रखते हैं ताकि लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत हो, मेरे 12 वर्षों की तपस्या का नतीजा है कि सरकार ने भी देश में सभी लोगों को आदेश दिया ‘हर घ...
स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट 20 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० उदालगुरी। उदालगुरी जिले के भूतियाचांग चाय बागान के फुटबाल मैंदान में स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एस एस बी के कमांडेंट टोपेस्वर संबित राउत ने फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की। उदालगुरी जिले के अतिरिक्त जिला आयुक्त कुलदीप हजारिका ने झंडा फहराया तडूपरांत भूतियाचांग चाय बागान के प्रबंधक प्रांजल बरठाकुर ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरूआत किया। उसके बाद मैदान में खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। सभी आए अतिथियों को परंपरीक गमछा और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर आधुनिक इंडिया फाऊंडेशन के अध्यक्ष डी के चौहान भी मौजूद रहे। मैदान में हजारों की संख्या में लोग मैच देखने आए थे. खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेरा संकल्प है कि केंद्रीय खेल मंत्री से बात कर स्टेडियम के विकास के लिए विशेष बजट उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पार्षद राकेश चौधरी, रेंजर अरुण शर्मा सहित शहर के प्रबुद्ध लोग भी मौजूद रहे. टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष इसप्रधान तांती ने बताया कि विश्व आद...
ब्रिक्स फोरम ने यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी आयोजित की
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम एवं रशियन सैंटर ने संयुक्त रूप से यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की । गोष्ठी की संयोजक पूर्णिमा आनंद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अतिथि वक्ताओं वरिष्ठतम अधिवक्ता डॉ आदिश सी. अग्रवाल,कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कर्नल कुलदीप सिंह, डॉ देव भूषण, विक्टर गोरेलिख,मीडिया शिक्षाविद एस.एस.डोगरा, पत्रकार अमित शर्मा, टीवी एंकर सुभांगी शुक्ला, कमल मक्कड़, सीमा डोगरा ने उपस्थित लगभग पचास युवाओं के समक्ष अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उक्त सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था कि भारत के जी-20 समूह देशों की अध्यक्षता और आने वाले दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स वार्षिक सम्मेलन में युवाओं की राष्ट्रनिर्माण तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक आर्थिक संबंधों में भागीदारी कैसे उपयोगी हो ताकि वे दुनिया की आर्थिक अशांति में सतत विकास लक्ष्य कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी समझें। साथ ही, ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम की संस्थापक अध्यक्षा पूर्णिमा आनंद ने चेताया कि डिजिटल युग में युवाओं को एक ही मंच के तहत आना चाहिए ...
नगर निकाय कर सकेंगे एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद और स्थापना : अरुनीश चावला
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० पटना। बिहार के सभी पुराने तथा नवगठित नगर निकाय क्ष्ोत्र दुधिया रोशनी से जगमग होंगे। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को एक निर्देश जारी कर शीघ्र कदम उठाने को कहा है। नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूनीश चावला ने बताया कि बिहार के सभी नवगठित एवं क्षेत्र विस्तारित नगर निकायों, तथा जिन नगर निकायों में ईईएसएल के साथ पूर्व से किए गए करारनामा की अवधि अंतिम चरण में है, वहां आवश्यकतानुसार समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अब नगर निकाय ही पूरी तरह सक्षम है, इस सिलसिले में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों, सभी नगर परिषद तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए षष्टम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग एवं आंतरिक संसाधन मद की राशि से नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद एवं स्थापना का कार्य किया जा सकता है। उपरोक्त दिशा-निर्देश राज्य के सभी नगर निकायों के लिए लागू होंगे एवं राज्य के सभी नगर निकायों में नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी ...