संदेश
सभी समुदायों की महिलाओं के बीच हमारी पार्टी की जडों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैः-राखी गौतम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० कोटा । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय महिला कांगे्रस अधिवेशन में भाग लिया। महिला कांग्रेसअधिवेशन का उद्वघाटन राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नेट्टा डीसूजा ने किया। अधिवेशन में आईएनसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी उपस्थित रहें। अधिवेशन के दौरान राखी गौतम ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिन्नदन किया। इस दौरान गौतम ने मंच पर अपने उद्बोधन के दौरान राजस्थान प्रदेश की और से अधिवेशन मे पुरे देश से आई महिला पदाधिकारियों को राजस्थानी भाषा में “राम-राम“ शब्द बोलकर सभी का मन प्रफुल्ल्ति किया। गौतम ने अपने संबोधन में बताया की यह सम्मेलन सभी समुदायों की महिलाओं के बीच हमारी पार्टी की जडों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान गौतम ने महिलाओं से जुडी ऐतिहासिक बात भी कही कि जब-जब देश में क्रांति आई है उस वक्त एक सशक्त नारी ने ही अपना अलग वजुद प्रकट किया है। इसी के साथ गौतम ने राज...
जयपुर गुलाबी नगर के रत्नों से मुझे प्यार है - मूर्ति
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
0 आशा पटेल ० जयपुर । इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जानेमाने उद्योगपति एवं इन्फ़ोसिस के मानद चेयरमैन एन आर नारायणमूर्ति के जयपुर आगमन पर जयपुर ज्वैलर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष डी.पी.खंडेलवाल,संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला व शो के कन्वेयनर अशोक बागला के नेतृत्व में राजस्थानी परम्परा से स्वागत व अभिनंदन किया। संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर व ज्वैलर असोसिएशन गौरवान्वित है, देश के पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित एन.आर.नारायण मूर्ति के गुलाबी नगरी में आगमन पर। मंगोड़ीवाला ने कहा कि नारायण मूर्ति ने 1981 में इन्फोसिस की स्थापना की, जिसमे उस समय उन्होंने अपनी कंपनी में 10000 रुपयों की पूँजी लगायी थी, यह पूँजी उन्हें उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने दी थी। मूर्ति को सन 2012 में फार्च्यून पत्रिका ने दुनिया के मुख्य 12 उद्योगपतियों की सूचि में शामिल किया था। वह भारत की बहुत सी प्रसिद्ध शिक्षा संस्थाओ और समाजसेवी संस्थाओ के सलाहकार समिति के सदस्य भी है। जिसमे कॉर्नेल वर्सिटी, INSEAD, ESSEC, फोर्ड फाउंडेशन, UN फाउंडेशन, इंडो-ब्रिटिश पार्टनरशिप, एशियन इंस...
देशभर के ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करने का निर्णय
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में पुरे देश की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि देशभर के सभी संगठनों को इस महासंगम में आमत्रंण भेजा जायेगा। साथ ही समारोह में देश के प्रमुख संत महंतों का सम्मान भी होगा। बैठक में इस महासंगम के मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें। महासंगम के लिए अलग अलग समितियों का गठन 25 अगस्त तक हो जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों और तहसीलों में महासभा के कार्यकर्ता सम्पर्क अभियान कर रहे है। उनसे एक कंट्रोल रूम के माध्यम से सम्पर्क किया ...
देश के शिक्षकों को मॉरीशस के राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। इंटेलिजेंट माइंड्स द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के तीन दर्जन से अधिक स्कूल लीडर्स को सम्मानित करने के लिए चयनीत किया गया है। चयनीत स्कूल लीडर्स 23 अगस्त को मॉरिसस के वर्ल्ड हिंदी सेक्रेटेरिएट में वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंग रूपन द्वारा सम्मानित किये जाएंगे। समारोह के दौरान मॉरिसस की उप-प्रधानमंत्री लीलादेवी दूकुन-लुचूमुन और विदेशमंत्री अलान गनू भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी संबोधित करते हुए आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने बताया कि तीसरे एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स-2023 के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर के 37 स्कूल लीडर्स का चयन किया गया है। जाने माने गणितज्ञ और मशहूर सुपर30 के आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। राजेश बजाज ने बताया कि इसके पूर्व प्रथम और द्वितीय एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स का आयोजन भी क्रमशः लंदन और मॉरिसस में किया जा चुका ह...
सबसे पहले न्यूज देने की होड़ मीडिया और समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० भारत में मीडिया की भूमिका हमेशा सकारात्मक रही है। मानव अधिकारों को लेकर मीडियाकर्मी ज्यादा संवेदनशील हैं। मानवाधिकारों से जुड़े कई प्रमुख विषयों को मीडिया लगातार उजागर कर रहा है, जिसके कारण समाज में जागरुकता पैदा होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया को बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है, जिसका ध्यान प्रत्येक मीडियाकर्मी को रखना चाहिए। नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य अशोक टंडन ने कहा कि सबसे पहले न्यूज देने की होड़ मीडिया और समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि बिना जांचे और परखे खबर को प्रसारित करने से सामाजिक सौहार्द और शांति पर बुरा असर पड़ता है। किसी भी खबर को देने से पहले पत्रकारों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान की महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर, अपर महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी, डीन अकादमिक प्रो. गोविंद सिंह एवं आउटरीच विभाग के प्रमुख प्रो. प्रमोद कुमार सहित अन्य संकाय सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। ...
6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर,स्कूल स्टूडेंट्स के लिए 22 देशों की 62 फिल्में.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर - 62 में से 42 शॉर्ट फिक्शन और शॉर्ट एनीमेशन और 20 फ़िल्में फुल लेंथ फ़िल्में है. फुल लेंथ में द ईयर ऑफ़ ब्लुजम (The Year Of Blossom), अ समर विदाउट फ़ायरफ्लाइस (A Summer without Fireflies) और जो बियोंड Go Beyond) चायना से, मोमो इन दुबई (Momo In Dubai0 टीटू अम्बानी (Titu Ambani), चिड़ियाखाना (THE ZOO (Chidiakhana) मुझे स्कूल नहीं जाना (Mujhe School Nahi Jaana), काजी (Kazi) भारत से, हेड स्पेस (Headspace दक्षिण अफ्रिका से, स्टूडेंट्स सिनेप्रेमियों के लिए 24 से 26 अगस्त तक आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर के 9 स्कूलों में आयोजित होने जा रहा है। स्कूल स्टूडेंट्स के लिए देश दुनियां की अलग- अलग विषयों पर आधारित 22 देशों की 62 फ़िल्में दिखाने का मकसद है की बच्चों को दुनियांभर की बेहतरीन कहानियां देखने को मिले. ये फ़िल्में केवल मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञान ही नहीं प्रदान करती है बल्कि बच्चों के दिल और दिमाग में कुतूहल, सवाल, जिगयासा भी पैदा करती है. कुछ फ़िल्में ऐसी भी रखी गयी है जो समझ में न...