गांवों पर थोपे जा रहे अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ महापंचायत के लिए ग्रामीणों ने कमर कसी
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। गांवों पर थोपे जा रहे अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ तीन सिंतबर को पीरागढ़ी गांव में होने वाली महापंचायत के लिए ग्रामीणों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में पंडवाला कलां व कंगनहेड़ी गांव में पंचायत हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अब गांवों की उपेक्षा और उनके साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। वह अब सभी सरकारों व प्रशासन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांवों से हाउस टैक्स लेना, संपत्ति सील करना, भवन उप नियम लागू करना आदि नियम लागू नहीं किए जा सकते, मगर अधिकारी वास्तविक स्थिति का आकलन किए बिना वातानुकूलित कमरों में बैठकर नियम बना देते है, वहीं जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई ध्यान नहीं देते है। इस कारण एक के बाद एक-एक करके गांवों में अव्यवहारिक नियम थोपे जा रहे है। अब ग्रामीण इस तरह के लागू किए नियमों को रद्द कराकर ही चैन लेंगे। इसके अलावा भविष्य में इस तरह के नियम लागू नहीं करने देंगे। वह अपने ...